हरियाणा के सोनीपत में बीती रात हुए रोड एक्सीडेंट में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इनके शव मंगलवार सुबह खून से लथपथ हालत में जीटी रोड पर भिगान चौक के पास पड़े मिले। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। तीनों एक बाइक पर सवार थ और किसी अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी। शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। सोनीपत के मुरथल थाना के SHO देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि भिगान चौक के पास तीन व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़े हैं। मुरथल थाना पुलिस की टीम एसआई वेदवीर के नेतृत्व में पहुंची। पुलिस ने तीनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसा सोनीपत से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर हुआ है। तीनों युवक एक बाइक पर सवार थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। तीनों रोड पर जा गिरी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। उनकी वेशभूषा से वे श्रमिक लग रहे हैं। पुलिस की छानबीन जारी है। हरियाणा के सोनीपत में बीती रात हुए रोड एक्सीडेंट में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इनके शव मंगलवार सुबह खून से लथपथ हालत में जीटी रोड पर भिगान चौक के पास पड़े मिले। मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है। तीनों एक बाइक पर सवार थ और किसी अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी। शवों को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। सोनीपत के मुरथल थाना के SHO देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि भिगान चौक के पास तीन व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़े हैं। मुरथल थाना पुलिस की टीम एसआई वेदवीर के नेतृत्व में पहुंची। पुलिस ने तीनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसा सोनीपत से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) पर हुआ है। तीनों युवक एक बाइक पर सवार थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। तीनों रोड पर जा गिरी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। एसएचओ ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। उनकी वेशभूषा से वे श्रमिक लग रहे हैं। पुलिस की छानबीन जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फरीदाबाद में फिरौती के लिए बच्चे का सनसनीखेज मर्डर:कर्ज में डूबे केमिस्ट ने किया अपहरण; बेसुध करने को दिया ओवरडोज इंजेक्शन
फरीदाबाद में फिरौती के लिए बच्चे का सनसनीखेज मर्डर:कर्ज में डूबे केमिस्ट ने किया अपहरण; बेसुध करने को दिया ओवरडोज इंजेक्शन हरियाणा के फरीदाबाद में कर्ज में डूबे केमिस्ट ने पडोस में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार के बेटे का फिरौती मांगने की नीयत से पहले अपहरण कर लिया फिर उसे बेहोश करने के लिए नशीला इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन में नशीली दवाई की मात्रा अधिक होने के चलते बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद घबराए केमिस्ट ने बच्चे के शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से फतेहपुर से होकर गुजर रही आगरा नहर में फेंक दिया। लेकिन बच्चे का शव झाड़ियों में अटक गया। घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने पड़ोसी को शक के आधार पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। केमिस्ट की निशानदेही पर बच्चे के शव को आगरा कैनाल से बरामद किया गया। पुलिस शव के पोस्टमार्टम व अन्य कार्रवाई में लगी है। जाने क्या है पूरा मामला जानकारी अनुसार बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में उमेश चंद की परचून की दुकान है। 13 जून को शाम 6:30 बजे के करीब उसका बेटा 13 वर्षीय कुश अपनी दुकान से पड़ोस की दुकान पर बर्फ लेने के लिए साइकिल लेकर निकला था। बच्चा जब बर्फ लेकर नहीं आया तो महज 5 मिनट में ही उसकी मां प्रियंका ने अपने बच्चे को खोजना शुरू किया। लेकिन उसके बेटे कुश का कहीं कुछ पता नहीं चला। उसके माता-पिता के साथ उसके अन्य परिजन भी उसकी खोज में लग थे। छत पर मिली साइकिल पड़ोस में दवा की दुकान चलाले वाला विशाल बच्चे की तलाश में परिवार के साथ था। काफी तलाश के बाद बच्चे की साइकिल विशाल के घर की छत पर मिली। इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर बच्चे के माता-पिता व अन्य पड़ोसियों ने विशाल पर बच्चे के अपहरण का शक जताया और विशाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चे के माता-पिता के मुताबिक उन्होंने विशाल सहित कुल तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिनमें से पुलिस ने अन्य को छोड़ दिया। आगरा कैनाल में मिला शव पुलिस ने केमिस्ट विशाल से पूछताछ की तो उसने बच्चे की हत्या का राज खोल दिया। उसने बताया कि बच्चे को बेहोश करने के लिए नशे का इंजेक्शन दिया था, लेकिन डोज ज्यादा होने से उसकी मौत हो गई। शव को इसके बाद नहर में फेंक दिया ओर वह बच्चे के परिजनों के साथ मिल कर उसकी तलाश करने का ड्रामा करने लगा। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बच्चे के शव को बरामद कर लिया है। शव आगे बहने की बजाय वहीं पर झाड़ियों में फंस गया था। उमेश चंद के मुताबिक उनके बेटे की हत्या करने वाला उनका पड़ोसी विशाल कर्ज में डूबा हुआ है। इस कर्ज को उतारने की नीयत से उन्होंने उनके बच्चे कार फिरौती मांगने के लिए अपहरण किया था। बच्चा आठवीं कक्षा में पढता था। पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप कुश के पिता उमेशचंद ने बताया कि पुलिस ने केस में लापरवाही बरती है। बच्चे के परिजनों के मुताबिक उन्होंने महज 6 घंटे में ही आरोपी विशाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन पुलिस आरोपी से बच्चे के बारे में समय रहते पता नहीं कर पाई। इसके चलते उनके बच्चे की जान चली गई। एसएचओ बोले- पूछताछ जारी थाना आदर्श नगर के एसएचओ कृष्ण का कहना है कि मृतक बच्चे के परिजनों के बयान के आधार पर अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विशाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि रिमांड के दौरान पूछताछ में अन्य आरोपियों का भी खुलासा हो सके।
हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कल से बदलाव; न्यूनतम तापमान में आई गिरावट
हरियाणा में आज मौसम रहेगा साफ:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कल से बदलाव; न्यूनतम तापमान में आई गिरावट हरियाणा में मंगलवार को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। हालांकि सुबह-शाम की ठंड बनी रहेगी। दोपहर के समय आज भी गर्मी का अहसास होगा। न्यूनतम तापमान में आज 0.5 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट दर्ज हुई हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद कल से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 23.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि कल न्यूनतम 23.93 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 24 घंटे के अंदर सबसे गर्म दिन सिरसा का रहा, जहां 37.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था। वायु गुणवत्ता पर पड़ रहा प्रभाव मौसम वैज्ञानिक चंद्रमोहन के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पंजाब की तरफ से पराली जलने की वजह से हवा प्रदेश के पूर्वी जिले की तरफ पहुंच रही है। यहां की वायु गुणवत्ता पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। हवाओं की दिशा बदलने पर यह हवा पश्चिमी और दक्षिणी जिलों की तरफ बढ़ जाएगी। गुरुग्राम की हवा सबसे खराब 30 अक्टूबर तक उत्तरी पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर पश्चिमी विक्षोभ पहुंचेगा। इसके बाद हरियाणा-दिल्ली एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में तापमान में रूकावट दर्ज की जाएगी। 5 नवंबर को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना हैं। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण के चलते प्रदेश की आबो हवा भी खराब हो रही है। गुरुग्राम में सबसे ज्यादा हालत खराब है। यहां एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है। मौसम एक्सपर्ट बोले- दीवाली पर ठंड बढ़ेगी, ऐसे में सांस की दिक्कत बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर हरियाणा में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम को हल्की ठंड रहती है। हालांकि अब उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण मौसम में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिवाली के बाद हरियाणा में लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा। प्रदेश में फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। वहीं रात के तापमान में आधा डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि दिवाली के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सेहत एक्सपर्ट मानते हैं कि जितनी ज्यादा ठंड होगी, PM 10 के कण भारी होने की वजह से निचले स्तर पर रहेंगे, ऐसी सूरत में सांस लेने की दिक्कत और बढ़ेगी।
बीजेपी MLA बनते ही कंवर सिंह का फूटा गुस्सा:रामबिलास शर्मा पर लगाए आरोप; बोले- उन्होंने बगावत की, पार्टी को ऐसे नेताओं से दूर रहना चाहिए
बीजेपी MLA बनते ही कंवर सिंह का फूटा गुस्सा:रामबिलास शर्मा पर लगाए आरोप; बोले- उन्होंने बगावत की, पार्टी को ऐसे नेताओं से दूर रहना चाहिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ का विधायक बनते ही कंवर सिंह यादव ने भाजपा के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित राम बिलास शर्मा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राम बिलास शर्मा ने पार्टी के साथ बगावत की है, चुनाव में उनका साथ भी नहीं दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पार्टी को ऐसे नेताओं से बचकर रहना चाहिए। चुनाव जीतने के बाद कंवर सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पंडित राम बिलास शर्मा इस सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी टिकट काटकर उनकी जगह कंवर सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया था। राम बिलास शर्मा का पहली लिस्ट में नाम नहीं आने के बाद दूसरी लिस्ट से पहले ही निर्दलीय नामांकन कर दिया था। हालांकि बाद में पार्टी के नेताओं के समझाने के बाद उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया था। समर्थन में नहीं की कोई जनसभा महेंद्रगढ़ विधानसभा में इस बार भाजपा ने कद्दावर नेता रामबिलास शर्मा की टिकट काटकर पार्टी के वरिष्ठ नेता कंवर सिंह यादव को टिकट दी। टिकट मिलने के बाद से ही रामबिलास शर्मा नाराज दिखाई दे रहे थे तथा उन्होंने कई बैठक कर नाराजगी भी जताई थी। कंवर सिंह ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने उन्हें टिकट दी थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मेरे समर्थन में कोई भी जनसभा नहीं की और न ही उनके साथ चुनाव प्रचार के लिए आगे आए। पहले से ही 36 का आंकड़ा रामबिलास शर्मा और कंवर सिंह यादव का पहले से ही 36 का आंकड़ा है। यही कारण रहा की पार्टी द्वारा कंवर सिंह को टिकट दिए जाने के बाद से रामविलास शर्मा ने कंवर सिंह यादव से किनारा कर लिया था। हालांकि एक बार वे उनको बधाई देने के लिए अवश्य गए थे। विधायक बनने के बाद कंवर सिंह यादव ने कहा कि रामबिलास शर्मा टिकट मिलने के बाद उनसे नाराज थे तथा आगे भी वे नाराज ही रहेंगे। कार्यकर्ताओं और लोगों का मिला समर्थन उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी के बाद भी कार्यकर्ताओं तथा लोगों ने उनका पूरा समर्थन दिया, जिसकी वजह से उन्होंने जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी से झोली फैलाकर टिकट नहीं लेकर आए, बल्कि पार्टी ने उनको खुद टिकट दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होती अगर रामबिलास शर्मा उनके मार्गदर्शन बनकर काम करते, लेकिन रामबिलास शर्मा ने ऐसा नहीं किया। कहने और करने के कुछ और उनको जितनी खुराफात करनी थी, जितना चुनाव डैमेज करना था उतना उन्होंने डैमेज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कहने को तो वे कहते हैं कि उनकी मौत होगी, तब वे पार्टी के झंडे से लिपट कर जाएंगे, लेकिन वह कहने के कुछ और करने के कुछ और हैं। ऐसे में वह पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी से कहता हूं कि हमें ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा।