मानसा में गैंगस्टर फरारी मामले में चार्ज फ्रेम:सिद्धू मूसे वाला कत्ल केस, वीडियो काँफ्रेंस के जरिए हुई आरोपियों की पेशी

मानसा में गैंगस्टर फरारी मामले में चार्ज फ्रेम:सिद्धू मूसे वाला कत्ल केस, वीडियो काँफ्रेंस के जरिए हुई आरोपियों की पेशी

सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर दीपक टीनू के मानसा के सीआईए स्टाफ से फरार होने के मामले में मानसा की कोर्ट द्वारा केस में नामजद बर्खास्त सीआईए इंचार्ज प्रीतपाल सिंह और गैंगस्टर दीपक टीनू समेत 10 लोगों पर चार्ज फ्रेम किए हैं। केस की अगली सुनवाई 5 सितंबर 2024 को होगी। बता दें कि, सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में गैंगस्टर दीपक टीनू को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह मानसा के सीआईए स्टाफ के इंचार्ज प्रीतपाल सिंह की मिलीभगत से फरार हो गया था। जिसके मानसा की अदालत में केस चल रहा था। कोर्ट ने आज इस केस में चार्ज फ्रेम किए हैं। गैंगस्टर दीपक टीनू की प्रेमिका जितेंद्र कौर और कुलदीप कोहली, बिट्टू और राजेंद्र गोरा बर्खास्त सीआईए इंचार्ज प्रीतपाल सिंह गैंगस्टर दीपक टीनू सुनील लोनिया और चिराग वीडियो काँफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं, इस मामले में गैरहाजिर रहे सर्वजोत सिंह के खिलाफ धारा 222,224,225A, 120B, 212,216IPC 25, 54,59Arms Act के तहत केस दर्ज किया गया है। केस में अगली सुनवाई5 सितंबर 2024 को होगी। सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर दीपक टीनू के मानसा के सीआईए स्टाफ से फरार होने के मामले में मानसा की कोर्ट द्वारा केस में नामजद बर्खास्त सीआईए इंचार्ज प्रीतपाल सिंह और गैंगस्टर दीपक टीनू समेत 10 लोगों पर चार्ज फ्रेम किए हैं। केस की अगली सुनवाई 5 सितंबर 2024 को होगी। बता दें कि, सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में गैंगस्टर दीपक टीनू को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वह मानसा के सीआईए स्टाफ के इंचार्ज प्रीतपाल सिंह की मिलीभगत से फरार हो गया था। जिसके मानसा की अदालत में केस चल रहा था। कोर्ट ने आज इस केस में चार्ज फ्रेम किए हैं। गैंगस्टर दीपक टीनू की प्रेमिका जितेंद्र कौर और कुलदीप कोहली, बिट्टू और राजेंद्र गोरा बर्खास्त सीआईए इंचार्ज प्रीतपाल सिंह गैंगस्टर दीपक टीनू सुनील लोनिया और चिराग वीडियो काँफ्रेसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। वहीं, इस मामले में गैरहाजिर रहे सर्वजोत सिंह के खिलाफ धारा 222,224,225A, 120B, 212,216IPC 25, 54,59Arms Act के तहत केस दर्ज किया गया है। केस में अगली सुनवाई5 सितंबर 2024 को होगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर