<p>उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच के निवासी दिलीप निषाद का पश्चिम बंगाल में निधन हो गया. दिलीप निषाद का डेढ़ साल पहले अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ था. बहराइच के नानपारा कोतवाली के निवासी गुरघुट्टा गांव के निवासी दिलीप निषाद के निधन से कोहराम मच गया. परिजन दिलीप का पार्थिव शरीर लेने के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो गए हैं. दिलीप की पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनाती थी. </p>
<p>21 वर्षीय दिलीप कोलकाता से 160 किलोमीटर दूर सीमा पर तैनात थे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात परिजनों को दिलीप की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. दिलीप के भाई विनोद ने बताया कि बाद में हमें निधन की सूचना दी गई.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sitapur-sharda-river-water-entered-many-villages-thousands-of-bighas-of-fields-submerged-2770526″><strong>सीतापुर में शारदा की सहायक नदी कटी, कई गांवों में घुसा पानी, हजारों बीघा खेत जलमग्न</strong></a></p> <p>उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच के निवासी दिलीप निषाद का पश्चिम बंगाल में निधन हो गया. दिलीप निषाद का डेढ़ साल पहले अग्निवीर भर्ती में चयन हुआ था. बहराइच के नानपारा कोतवाली के निवासी गुरघुट्टा गांव के निवासी दिलीप निषाद के निधन से कोहराम मच गया. परिजन दिलीप का पार्थिव शरीर लेने के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो गए हैं. दिलीप की पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनाती थी. </p>
<p>21 वर्षीय दिलीप कोलकाता से 160 किलोमीटर दूर सीमा पर तैनात थे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात परिजनों को दिलीप की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. दिलीप के भाई विनोद ने बताया कि बाद में हमें निधन की सूचना दी गई.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sitapur-sharda-river-water-entered-many-villages-thousands-of-bighas-of-fields-submerged-2770526″><strong>सीतापुर में शारदा की सहायक नदी कटी, कई गांवों में घुसा पानी, हजारों बीघा खेत जलमग्न</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अलीगढ़ में इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, कई जगह रूट रहेगा डायवर्ट, देख लें पूरी एडवाइजरी