<p>हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी हो गई है. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि कुल 63008 नए वोटर्स जोड़े गए हैं.</p> <p>हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी हो गई है. हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि कुल 63008 नए वोटर्स जोड़े गए हैं.</p> हरियाणा Kaushambi: कौशांबी में मुस्लिम युवकों ने सरकारी स्कूल के अंदर बना दी कब्र, हेडमास्टर ने हटवाई
Related Posts
Telangana government likely to postpone the unveiling of new state emblem
Telangana government likely to postpone the unveiling of new state emblem BRS working president K Taraka Rama Rao (KTR) on Thursday visited Charminar along with his party cadre to denounce the move.
हिमाचल बागवान हुए मालामाल:बाहरी राज्यों में सेब को मिल रहे दमदार दाम, 280 रूपए किलो तक पहुंचा रेट
हिमाचल बागवान हुए मालामाल:बाहरी राज्यों में सेब को मिल रहे दमदार दाम, 280 रूपए किलो तक पहुंचा रेट हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन अपने पीक पर है। बागवानों को हिमाचल प्रदेश में ही फसल के अच्छे दाम मिल रहे है, लेकिन बाहरी राज्यों में तो बागवान चांदी कूट रहे है। अहमदाबाद में 280 रूपए किलो सेब की प्रति लेयर पेटी बिकी। सीजन का रिकॉर्ड दाम बागवान से मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की नरोड़ा फल मंडी में शिमला के जुब्बल विकास खंड के नंद पुर क्षेत्र के बागवान चंदन शर्मा के सेब 1400 रुपए सिंगल लेयर बिका है और यह अब तक इस सीजन का रिकॉर्ड दाम है। जुब्बल का बागवान नाशपती के साथ स्पर की एडम जेड वन किस्म के सेब की सिंगल लेयर की सैंपल के तौर पर 10 पेटियां लेकर अहमदाबाद गया था। यहां उसे 280 रुपये प्रति किलो तक दाम मिले। फसल के बेहतर दाम मिलने से बागवान का चेहरा खिल गया। एक पेटी का वजन पांच किलो ग्राम था। चंदन शर्मा ने बताया कि एडम जेड वन किस्म सिडलिंग से तैयार किया है। इसे तैयार होने में करीब तीन महीने का समय लग जाता है। फल मंडी का अब तक सबसे अधिक दाम उन्होंने बताया कि अब ज्यादातर बागवान रूट स्टॉक की तरफ जा रहे हैं। यदि बागवान रूट स्टॉक के मुकाबले 50 फीसदी मेहनत भी सीडलिंग से सेब को तैयार करने में करें, तो उसे इसका बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है। अहमदाबाद फल मंडी के आढ़ती अमित ने बताया कि शिमला से बेहतर गुणवत्ता वाले सिपर की खेप मंडी में पहुंची थी। इसके चलते बेहतर दाम मिले हैं। यह अहमदाबाद फल मंडी का अब तक सबसे अधिक दाम है।
हरियाणा में बेटे को 2 नौकरियां मिलीं, लेकिन परिवार दुखी:रिजल्ट से पहले हार्ट अटैक से मौत, जन्मदिन पर परिजनों को मिला नौकरी लगने का मैसेज
हरियाणा में बेटे को 2 नौकरियां मिलीं, लेकिन परिवार दुखी:रिजल्ट से पहले हार्ट अटैक से मौत, जन्मदिन पर परिजनों को मिला नौकरी लगने का मैसेज 17 अक्टूबर 2024
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी और डी की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया। जिसमें नारनौल के मुकेश का ग्रुप डी और ग्रुप सी में पटवारी के लिए चयन हुआ। मोबाइल पर 2-2 सरकारी नौकरियों में चयन का मैसेज आया तो परिजनों की आंखें नम हो गईं। क्योंकि मुकेश की मौत रिजल्ट से 47 दिन पहले ही हार्ट अटैक से हो गई थी। जिस दिन रिजल्ट आया, उस दिन मुकेश का जन्मदिन था। उसका परिवार कह रहा है कि अब हम इन नौकरियों का क्या करेंगे। जब नौकरी करने वाला ही नहीं है, तो हम क्या करेंगे? मुकेश के पिता नारनौल के मोती नगर के रहने वाले हैं। सीता राम पेशे से व्यवसायी हैं। परिवार को नहीं पता था कि मुकेश ने कब फॉर्म भरा था। जब वह परीक्षा देने गया, तब जाकर परिवार को पता चला कि उसने नौकरी का फॉर्म भरा है। इससे पहले लोको पायलट की भर्ती में हुआ था चयन
बीटेक तक की पढ़ाई कर चुके मुकेश का चयन पहले रेलवे में लोको पायलट के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए कुल पदों की संख्या क्रमश: 25500 और 2600 थी। इनमें ग्रुप की कुल संख्या 25 और श्रेणियों की कुल संख्या 205 थी। महेंद्रगढ़ में 1980 युवाओं का चयन
इन पदों के लिए करीब 24800 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिए गए हैं। भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी दिनभर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर परिणाम देखते रहे। इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा जरूर रही कि हरियाणा में सबसे ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों की संख्या महेंद्रगढ़ जिले में करीब 1980 रही। जिले का शायद ही कोई गांव हो, जहां एक भी अभ्यर्थी चयनित न हुआ हो।