लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर 63 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया। स्मगलर क्रीम के डिब्बे में सोना छिपाकर लाया था। हालांकि कस्टम विभाग की सक्रियता के कारण यात्री को पकड़ लिया गया है। मस्कट से यह यात्री लखनऊ आ रहा था। यात्री पुराने लखनऊ का रहने वाला है। मस्कट की WY 0261 से वह आया था। पकड़े गए सोने का वजन 850 ग्राम है। चार दिन में 1 करोड़ 30 लाख रुपए का सोना जब्त
एयरपोर्ट चार दिन के अंदर यह दूसरी घटना है जब सोना पकड़ा गया है। चार दिन के अंदर करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए का माल पकड़ा जा चुका है। इससे पहले बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया था। जब चेकिंग की गई तो यात्री के जींस के बेल्ट से सोना बरामद हुआ था। यात्री गोरखपुर का रहने वाला था। फ्लाइट नंबर FD146 बैंकॉक से यात्री आया था। यात्री अपनी जींस के अंदर गोल्ड का पेस्ट छिपाकर बैंकॉक से लखनऊ पहुंचा था। यात्री ने जींस के बेल्ट में नीले रंग के कपड़े में पेस्ट के रूप में सोना छिपाया था। हवाई से ज्यादा सड़क मार्ग से हो रही तस्करी
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, भारत में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकॉक से आ रहा है। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर ज्यादातर सोना म्यांमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से लेकर आ रहे हैं। यह सोना यूपी से होकर दूसरे राज्यों तक जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी कड़ी चौकसी के बावजूद महज 10 से 15 फीसदी सोना ही पकड़ में आता है। लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी
एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े एक अफसर ने बताया कि मौजूदा समय में लखनऊ एयरपोर्ट पर जितने यात्रियों का आना-जाना है, उसके हिसाब से कस्टम विभाग के पास मैन पावर नहीं है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कम हैं। ऐसे में कई बार चाहते हुए भी उतनी सक्रियता नहीं हो पाती है। अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इंस्पेक्टर और स्पेशल टीम की संख्या बढ़ाए बिना तस्करों के गैंग को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि विभाग ने सक्रियता दिखाई है। हर महीने करीब 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की तस्करी को रोका जा रहा है। यह भी पढ़ें लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 68 लाख का सोना:जींस की बेल्ट में छिपाया था, बैंकॉक की फ्लाइट से आया था यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया है। कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो यात्री को रोका। चेकिंग की तो यात्री के जींस के बेल्ट से सोना बरामद किया। कस्टम ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यात्री गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर 63 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया। स्मगलर क्रीम के डिब्बे में सोना छिपाकर लाया था। हालांकि कस्टम विभाग की सक्रियता के कारण यात्री को पकड़ लिया गया है। मस्कट से यह यात्री लखनऊ आ रहा था। यात्री पुराने लखनऊ का रहने वाला है। मस्कट की WY 0261 से वह आया था। पकड़े गए सोने का वजन 850 ग्राम है। चार दिन में 1 करोड़ 30 लाख रुपए का सोना जब्त
एयरपोर्ट चार दिन के अंदर यह दूसरी घटना है जब सोना पकड़ा गया है। चार दिन के अंदर करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए का माल पकड़ा जा चुका है। इससे पहले बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया था। जब चेकिंग की गई तो यात्री के जींस के बेल्ट से सोना बरामद हुआ था। यात्री गोरखपुर का रहने वाला था। फ्लाइट नंबर FD146 बैंकॉक से यात्री आया था। यात्री अपनी जींस के अंदर गोल्ड का पेस्ट छिपाकर बैंकॉक से लखनऊ पहुंचा था। यात्री ने जींस के बेल्ट में नीले रंग के कपड़े में पेस्ट के रूप में सोना छिपाया था। हवाई से ज्यादा सड़क मार्ग से हो रही तस्करी
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, भारत में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकॉक से आ रहा है। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर ज्यादातर सोना म्यांमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से लेकर आ रहे हैं। यह सोना यूपी से होकर दूसरे राज्यों तक जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी कड़ी चौकसी के बावजूद महज 10 से 15 फीसदी सोना ही पकड़ में आता है। लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी
एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े एक अफसर ने बताया कि मौजूदा समय में लखनऊ एयरपोर्ट पर जितने यात्रियों का आना-जाना है, उसके हिसाब से कस्टम विभाग के पास मैन पावर नहीं है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कम हैं। ऐसे में कई बार चाहते हुए भी उतनी सक्रियता नहीं हो पाती है। अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इंस्पेक्टर और स्पेशल टीम की संख्या बढ़ाए बिना तस्करों के गैंग को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि विभाग ने सक्रियता दिखाई है। हर महीने करीब 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की तस्करी को रोका जा रहा है। यह भी पढ़ें लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 68 लाख का सोना:जींस की बेल्ट में छिपाया था, बैंकॉक की फ्लाइट से आया था यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया है। कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो यात्री को रोका। चेकिंग की तो यात्री के जींस के बेल्ट से सोना बरामद किया। कस्टम ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यात्री गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर