लुधियाना में प्रेमिका के पिता की हत्या के मामले में पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की पंजाब पुलिस तलाश कर रही है। दाखा-मुल्लांपुर पुलिस ने दोनों चाचा-भतीजा के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। अभी तक आरोपी बाठ पुलिस के हाथ नहीं आया है। यह भी शक जताया जा रहा है कि सिंगर विदेश भाग सकता है। प्रेमिका के पिता की हत्या का आरोप गायक बाठ पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया है। उसने हत्या करने के बाद प्रेमिका को खुद ही वॉट्सऐप के जरिए मैसेज लिख कर उससे माफी मांगी और उसे उस जगह के बारे बताया जहां उसने उसके पिता के शव को फेंका था। हत्या की वजह यह है कि गायक बाठ की जिस महिला के साथ दोस्ती थी वह उस पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को जल्द तलाक लेकर उससे शादी कर ले। यदि वह ऐसा नहीं करती तो वह उसे या उसके परिवार को मार डालेगा। पढ़े क्या है पूरा मामला पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली ने लुधियाना में एक बुजुर्ग रविंदर सिंह पाल की हत्या की है। मृतक LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात कबूल की और उससे माफी मांगी। कातिलों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से लापता था मृतक मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता थे। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उसने पिता के शव की पहचान की। विक्रम की बहन किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरणदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक के लिए बना रहा था दबाव हत्यारा गायक रणजीत किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी कर ले। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने बाठ को किया था डिपोर्ट आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज कर डिपोर्ट कर दिया था। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था। लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में थाना दाखा के एसएचओ कुलविंदर सिंह ने कहा कि हत्यारे गायक रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की तलाश में लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लुधियाना में प्रेमिका के पिता की हत्या के मामले में पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की पंजाब पुलिस तलाश कर रही है। दाखा-मुल्लांपुर पुलिस ने दोनों चाचा-भतीजा के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। अभी तक आरोपी बाठ पुलिस के हाथ नहीं आया है। यह भी शक जताया जा रहा है कि सिंगर विदेश भाग सकता है। प्रेमिका के पिता की हत्या का आरोप गायक बाठ पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया है। उसने हत्या करने के बाद प्रेमिका को खुद ही वॉट्सऐप के जरिए मैसेज लिख कर उससे माफी मांगी और उसे उस जगह के बारे बताया जहां उसने उसके पिता के शव को फेंका था। हत्या की वजह यह है कि गायक बाठ की जिस महिला के साथ दोस्ती थी वह उस पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को जल्द तलाक लेकर उससे शादी कर ले। यदि वह ऐसा नहीं करती तो वह उसे या उसके परिवार को मार डालेगा। पढ़े क्या है पूरा मामला पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली ने लुधियाना में एक बुजुर्ग रविंदर सिंह पाल की हत्या की है। मृतक LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात कबूल की और उससे माफी मांगी। कातिलों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से लापता था मृतक मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता थे। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उसने पिता के शव की पहचान की। विक्रम की बहन किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरणदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक के लिए बना रहा था दबाव हत्यारा गायक रणजीत किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी कर ले। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने बाठ को किया था डिपोर्ट आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज कर डिपोर्ट कर दिया था। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था। लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में थाना दाखा के एसएचओ कुलविंदर सिंह ने कहा कि हत्यारे गायक रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की तलाश में लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में मुक्त कराया गोवंश:बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, ले जाया जा रहा था गुरदासपुर
फाजिल्का में मुक्त कराया गोवंश:बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, ले जाया जा रहा था गुरदासपुर फाजिल्का में फिरोजपुर हाइवे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरा हुआ ट्रक पकड़ लिया l उनका कहना है कि गांव बकैनवाला से फाजिल्का तक पीछा कर रहे उन लोगों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास भी किया गया l आखिरकार उन्होंने फ्लाईओवर पर ट्रक पकड़ लिया l फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है l जिनके द्वारा दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l बजरंग दल फिरोजपुर से संयोजक मनीष स्वामी और शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के जिला प्रधान उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बकैनवाला से ट्रक में भरकर गोवंश ले जाए जा रहे हैं l जिस पर उन्होंने अपनी टीम लगाकर ट्रक का पीछा किया तो पहले ट्रक चालकों ने उन पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की l हालांकि दो लोग गांव पक्का चिश्ती के नजदीक छलांग लगा फरार हो गए l डेढ़ दर्जन गोवंश भरे थे ट्रक में काफी प्रयासों के बाद उन्होंने और उनकी टीम ने फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर लगते फ्लाईओवर के ऊपर ट्रक को पकड़ लिया l जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश भरे हुए हैं l जिन्हें गुरदासपुर ले जारया जा रहा था l हालांकि इस मामले में मौके पर पुलिस को बुलाया गया और ट्रक व उसमे सवार चालक सहित दो लोगों को पुलिस के हवाले किया गया है और कार्रवाई की मांग की जा रही है l मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं l जहां ट्रक चालक सहित दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है l ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है l
फाजिल्का में चचेरी बहन से रेप:दो सगे भाई राजस्थान से गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, जीरकपुर ले गए
फाजिल्का में चचेरी बहन से रेप:दो सगे भाई राजस्थान से गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, जीरकपुर ले गए फाजिल्का में चचेरी बहन के साथ रेप करने के आरोप में थाना खुईखेड़ा पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है l आरोप है कि रेप करने के साथ साथ उन्होंने वीडियो भी बनाई और लड़की को ब्लैकमेल किया l पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है l सरकारी अस्पताल मेडिकल करवाने के लिए आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस टीम के अधिकारी केवल कृष्ण ने बताया कि 10, फरवरी 2024 में में एक केस दर्ज किया गया था l जिसमें एक लड़की ने बताया था कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है l वह फाजिल्का के गांव पत्रेवाला वाला में अपने मामा के यहां रह रही है l उसने आरोप लगाए कि उसके मामा-मामी घर नहीं थे तो रिश्तेदारी में उसके ताया के दोनों लड़के यहां आए और उसके साथ जबरन रेप किया l ब्लैकमेल कर बनाते रहे शारीरिक संबंध इतना नहीं आरोपियों ने वीडियो भी बनाई और उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर उसे राजस्थान और जीरकपुर भी ले गए l जहां पर भी उसके साथ उसकी शारीरिक संबंध बनाए गए l लड़की के आरोप के बाद पुलिस ने इस मामले में पर्चा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की l काफी तलाश के बाद राजस्थान के अनूपगढ़ के रहने वाले दोनों आरोपी भाइयों दीपक और कमल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l जिन्हें पकड़ फाजिल्का लाया गया है l जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है l
एनएसएटी का 19वां संस्करण किया लॉन्च
एनएसएटी का 19वां संस्करण किया लॉन्च लुधियाना| पीएयू गेट नंबर-3 के पास स्थित नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने नारायण स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट-2024 (एनएसएटी-2024) के 19वें संस्करण के लॉन्च की घोषणा की। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विकास कुमार की मौजूदगी में एनएसएटी-2024 के 19वें संस्करण का उद्घाटन किया। विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणा स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट-2024 में छात्रों के लिए 1 करोड़ की पुरस्कार राशि रखी गई है।
नारायण स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट-2024 (एनएसएटी-2024) की परीक्षा नारायणा कोचिंग इंस्टीट्यूट लुधियाना शाखा और लुधियाना के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी। डायरेक्टर विकास कुमार ने कहा कि नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट टॉपर्स और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति और नकद पुरस्कार देगा। इस वार्षिक परीक्षा का छात्रों को बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसका उद्देश्य देश भर में शैक्षणिक प्रतिभा को प्रेरित करना, पुरस्कृत करना और पोषित करना है। (एनएसएटी-2024) कक्षा 5 से 11 (विज्ञान) के छात्रों को उनके ज्ञान, आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान कौशल का परीक्षण करने, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करता है।