सिंगर रणजीत बाठ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:लुधियाना में की प्रेमिका के पिता की हत्या, विदेश भागने का शक

सिंगर रणजीत बाठ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:लुधियाना में की प्रेमिका के पिता की हत्या, विदेश भागने का शक

लुधियाना में प्रेमिका के पिता की हत्या के मामले में पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की पंजाब पुलिस तलाश कर रही है। दाखा-मुल्लांपुर पुलिस ने दोनों चाचा-भतीजा के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। अभी तक आरोपी बाठ पुलिस के हाथ नहीं आया है। यह भी शक जताया जा रहा है कि सिंगर विदेश भाग सकता है। प्रेमिका के पिता की हत्या का आरोप गायक बाठ पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया है। उसने हत्या करने के बाद प्रेमिका को खुद ही वॉट्सऐप के जरिए मैसेज लिख कर उससे माफी मांगी और उसे उस जगह के बारे बताया जहां उसने उसके पिता के शव को फेंका था। हत्या की वजह यह है कि गायक बाठ की जिस महिला के साथ दोस्ती थी वह उस पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को जल्द तलाक लेकर उससे शादी कर ले। यदि वह ऐसा नहीं करती तो वह उसे या उसके परिवार को मार डालेगा। पढ़े क्या है पूरा मामला पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली ने लुधियाना में एक बुजुर्ग रविंदर सिंह पाल की हत्या की है। मृतक LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात कबूल की और उससे माफी मांगी। कातिलों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से लापता था मृतक मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता थे। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उसने पिता के शव की पहचान की। विक्रम की बहन किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरणदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक के लिए बना रहा था दबाव हत्यारा गायक रणजीत किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी कर ले। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने बाठ को किया था डिपोर्ट ​​​​​​​आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज कर डिपोर्ट कर दिया था। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था। लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में थाना दाखा के एसएचओ कुलविंदर सिंह ने कहा कि हत्यारे गायक रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की तलाश में लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लुधियाना में प्रेमिका के पिता की हत्या के मामले में पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की पंजाब पुलिस तलाश कर रही है। दाखा-मुल्लांपुर पुलिस ने दोनों चाचा-भतीजा के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। अभी तक आरोपी बाठ पुलिस के हाथ नहीं आया है। यह भी शक जताया जा रहा है कि सिंगर विदेश भाग सकता है। प्रेमिका के पिता की हत्या का आरोप गायक बाठ पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया है। उसने हत्या करने के बाद प्रेमिका को खुद ही वॉट्सऐप के जरिए मैसेज लिख कर उससे माफी मांगी और उसे उस जगह के बारे बताया जहां उसने उसके पिता के शव को फेंका था। हत्या की वजह यह है कि गायक बाठ की जिस महिला के साथ दोस्ती थी वह उस पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को जल्द तलाक लेकर उससे शादी कर ले। यदि वह ऐसा नहीं करती तो वह उसे या उसके परिवार को मार डालेगा। पढ़े क्या है पूरा मामला पंजाबी सिंगर रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली ने लुधियाना में एक बुजुर्ग रविंदर सिंह पाल की हत्या की है। मृतक LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात कबूल की और उससे माफी मांगी। कातिलों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से लापता था मृतक मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता थे। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उसने पिता के शव की पहचान की। विक्रम की बहन किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरणदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक के लिए बना रहा था दबाव हत्यारा गायक रणजीत किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी कर ले। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने बाठ को किया था डिपोर्ट ​​​​​​​आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज कर डिपोर्ट कर दिया था। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था। लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में थाना दाखा के एसएचओ कुलविंदर सिंह ने कहा कि हत्यारे गायक रणजीत बाठ और उसके भतीजे गुल्ली की तलाश में लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर