<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिसमे कई वाहन फस गए. नजारा देख ऐसा लग रहा है कि गाड़ियां हाईवे पर नहीं बल्कि तालाब पर चल रही है.शुक्रवार को आगरा में बारिश हुई और बारिश आलम ये था कि कुछ ही देर में हाईवे का नजारा ही बदल गया.आगरा दिल्ली हाईवे पर बारिश का पानी इतना भर गया कि वाहन छोटे हो या बड़े सब बंद पड़ गए, बारिश के पानी ने वाहनों की रफ्तार को रोक दिया. वाहन भरे हुए पानी में फस गए और बंद पड़ गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बारिश के पानी में फसे दर्जनों वाहन खराब हो गए. हाईवे पर भरे हुए पानी में कार तैरती हुई नजर आई है, हाईवे पर पानी में तैरती कार का नजारा ऐसा था कि कार स्वामिंग पुल में तैर रही हो. दो पहिया वाहन बंद हो गए, दो पहिया वाहनों को लोग पैदल चलकर पानी से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए थे. आगरा दिल्ली हाईवे पर भरे हुए पानी में गाड़ियों के पहिए नजर ही नहीं आ रहे है. बड़ी गाड़ियों में लोग धक्का मारते हुए दिखाई दिए. जलभराव में दर्जनों गाड़ियां बंद पड़ गई और खराब हो गई. कई वाहन चालक तो गाड़ियों को पानी में छोड़कर बाहर खड़े गए. हाईवे के इस नजारे की लोग वीडियो बनाने लगे. वाहनों के चालक गाड़ियों में धक्का मारते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घरों में घुसा बरसात का पानी </strong><br />आगरा में हुई बारिश का असर केवल हाईवे पर ही नही आवासीय क्षेत्रों में भी दिखाई दिया. आगरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में बारिश का पानी घरों में घुस गया, घर मकान जलमग्न नजर आए. घरों के अंदर पानी भरा हुआ दिखाई दिया. घर का फर्नीचर जलमग्न है, घर दरवाजे से लेकर घर के अंदर कमरों, रसोई में पानी भरा हुआ है, घर का सामान पानी तैर रहा है. घर वाले बेड पर बैठकर पानी कम होने का इंतजार कर रहे है, घर की महिलाएं जरुरी सामान को लेकर बेड पर बैठी हुई है क्योंकि घर के अंदर चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-aligarh-khair-assembly-by-poll-2024-political-party-are-confused-how-to-select-candidate-ann-2773335″><strong>खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टियों के पास पहुंचे दर्जनों आवेदन, असमंजस की बनी स्थिति</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिसमे कई वाहन फस गए. नजारा देख ऐसा लग रहा है कि गाड़ियां हाईवे पर नहीं बल्कि तालाब पर चल रही है.शुक्रवार को आगरा में बारिश हुई और बारिश आलम ये था कि कुछ ही देर में हाईवे का नजारा ही बदल गया.आगरा दिल्ली हाईवे पर बारिश का पानी इतना भर गया कि वाहन छोटे हो या बड़े सब बंद पड़ गए, बारिश के पानी ने वाहनों की रफ्तार को रोक दिया. वाहन भरे हुए पानी में फस गए और बंद पड़ गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बारिश के पानी में फसे दर्जनों वाहन खराब हो गए. हाईवे पर भरे हुए पानी में कार तैरती हुई नजर आई है, हाईवे पर पानी में तैरती कार का नजारा ऐसा था कि कार स्वामिंग पुल में तैर रही हो. दो पहिया वाहन बंद हो गए, दो पहिया वाहनों को लोग पैदल चलकर पानी से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हुए थे. आगरा दिल्ली हाईवे पर भरे हुए पानी में गाड़ियों के पहिए नजर ही नहीं आ रहे है. बड़ी गाड़ियों में लोग धक्का मारते हुए दिखाई दिए. जलभराव में दर्जनों गाड़ियां बंद पड़ गई और खराब हो गई. कई वाहन चालक तो गाड़ियों को पानी में छोड़कर बाहर खड़े गए. हाईवे के इस नजारे की लोग वीडियो बनाने लगे. वाहनों के चालक गाड़ियों में धक्का मारते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घरों में घुसा बरसात का पानी </strong><br />आगरा में हुई बारिश का असर केवल हाईवे पर ही नही आवासीय क्षेत्रों में भी दिखाई दिया. आगरा के शास्त्रीपुरम क्षेत्र में बारिश का पानी घरों में घुस गया, घर मकान जलमग्न नजर आए. घरों के अंदर पानी भरा हुआ दिखाई दिया. घर का फर्नीचर जलमग्न है, घर दरवाजे से लेकर घर के अंदर कमरों, रसोई में पानी भरा हुआ है, घर का सामान पानी तैर रहा है. घर वाले बेड पर बैठकर पानी कम होने का इंतजार कर रहे है, घर की महिलाएं जरुरी सामान को लेकर बेड पर बैठी हुई है क्योंकि घर के अंदर चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-aligarh-khair-assembly-by-poll-2024-political-party-are-confused-how-to-select-candidate-ann-2773335″><strong>खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टियों के पास पहुंचे दर्जनों आवेदन, असमंजस की बनी स्थिति</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गुजरात के गोधरा में चोरी के शक में युवक को कार के बोनट से बांधकर घुमाया, Video Viral होने के बाद मामला दर्ज