नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कानपुर से हैदराबाद को सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। इंडिगो की 27 सितंबर से कानपुर से शुरू होने वाली हवाई सेवा 100 मिनट में हैदराबाद पहुंचाएगी। कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संजय कुमार ने इस शेड्यूल के साथ ही हैदराबाद फ्लाइट के शुरू होने के फैसले की पुष्टि की है। इंडिगो ये सर्विस शुरू करने जा रही है। नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ, दिल्ली
उन्होंने बताया यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चलेगी। शुरुआती दिनों में इसका किराया न्यूनतम होगा। अब लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना होगा। पिछले दिनों भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने हैदराबाद सहित सात शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने का प्रत्यावेदन दिया था। इस बात को सदन में भी रखा था। सीधी हवाई सेवा शुरू होने से राहत
बताया जाता है कि इस मांग पर ही अमल हुआ है। यह पहला मौका होगा, जब कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। इस फ्लाइट का मूल फेयर शुरुआती दिनों में 4499 रुपये रखा गया है। बुकिंग के समय कई चार्ज और जुड़ जाएंगे। 210 सीटर फ्लाइट भरेगा उड़ान
हैदराबाद फ्लाइट सप्ताह में रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आए और जाएगी। 210 सीटर फ्लाइट है। फ्लाइट में 60 फीसदी लोड मिलता है तो सेवा को सफल बताया जाता है। 4 शहरों के लिए मिल रही है फ्लाइट
कानपुर से बंगलुरु फ्लाइट तीन ही दिन शहर से उड़ेगी। कानपुर से बंगलुरु की हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आती और जाती है। सप्ताह में बाकी बचे दिनों में हैदराबाद की फ्लाइट चलेगी। इसका मतलब हैदराबाद की नई सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के लिए उड़ान सेवा होगी। ये है फ्लाइट का प्रस्तावित शेड्यूल
-हैदराबाद से कानपुर 09.20 बजे
-कानपुर एयरपोर्ट पर 11.00 बजे
-कानपुर से उड़ेगी 11.30 बजे
-हैदराबाद पहुंचेगी 13.10 बजे नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कानपुर से हैदराबाद को सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। इंडिगो की 27 सितंबर से कानपुर से शुरू होने वाली हवाई सेवा 100 मिनट में हैदराबाद पहुंचाएगी। कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संजय कुमार ने इस शेड्यूल के साथ ही हैदराबाद फ्लाइट के शुरू होने के फैसले की पुष्टि की है। इंडिगो ये सर्विस शुरू करने जा रही है। नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ, दिल्ली
उन्होंने बताया यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चलेगी। शुरुआती दिनों में इसका किराया न्यूनतम होगा। अब लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना होगा। पिछले दिनों भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने हैदराबाद सहित सात शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने का प्रत्यावेदन दिया था। इस बात को सदन में भी रखा था। सीधी हवाई सेवा शुरू होने से राहत
बताया जाता है कि इस मांग पर ही अमल हुआ है। यह पहला मौका होगा, जब कानपुर से हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। इस फ्लाइट का मूल फेयर शुरुआती दिनों में 4499 रुपये रखा गया है। बुकिंग के समय कई चार्ज और जुड़ जाएंगे। 210 सीटर फ्लाइट भरेगा उड़ान
हैदराबाद फ्लाइट सप्ताह में रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को आए और जाएगी। 210 सीटर फ्लाइट है। फ्लाइट में 60 फीसदी लोड मिलता है तो सेवा को सफल बताया जाता है। 4 शहरों के लिए मिल रही है फ्लाइट
कानपुर से बंगलुरु फ्लाइट तीन ही दिन शहर से उड़ेगी। कानपुर से बंगलुरु की हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आती और जाती है। सप्ताह में बाकी बचे दिनों में हैदराबाद की फ्लाइट चलेगी। इसका मतलब हैदराबाद की नई सेवा शुरू होने के बाद दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई के लिए उड़ान सेवा होगी। ये है फ्लाइट का प्रस्तावित शेड्यूल
-हैदराबाद से कानपुर 09.20 बजे
-कानपुर एयरपोर्ट पर 11.00 बजे
-कानपुर से उड़ेगी 11.30 बजे
-हैदराबाद पहुंचेगी 13.10 बजे उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर