मायावती पर टिप्पणी…भाजपा विधायक राजेश चौधरी को धमकी:कॉलर बोला- TV पर बहुत बोलते हो, तुम्हें और बेटे को मार डालेंगे; जुबान काटने वाले को 1 लाख देंगे

मायावती पर टिप्पणी…भाजपा विधायक राजेश चौधरी को धमकी:कॉलर बोला- TV पर बहुत बोलते हो, तुम्हें और बेटे को मार डालेंगे; जुबान काटने वाले को 1 लाख देंगे

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी और उनके बेटे को जान से मारने की फोन पर धमकी मिली है। सोशल मीडिया X पर भी कुछ लोगों ने उनकी जुबान काट कर लाने वाले के लिए एक लाख रुपए इनाम घोषित किया है। विधायक ने तहरीर में कहा- ये धमकियां पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद मिल रही हैं। फोन पर धमकी देने वाले ने कहा- हमारे नेता ने हमें आपको जान से मारने का आदेश दिया है। विधायक ने अपने और परिवार की जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने 29 अगस्त को मथुरा कोतवाली में तहरीर दी। विधायक की तहरीर के तीसरे दिन 31 अगस्त की दोपहर मुकदमा दर्ज हुआ है। पहले मायावती पर राजेश चौधरी की टिप्पणी जानते हैं
23 अगस्त को एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी। इसमें मथुरा से भाजपा विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा- वह 4 बार मुख्यमंत्री रहीं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। यूपी में सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है, तो उनका नाम है मायावती। मायावती पर टिप्पणी के बाद राजेश चौधरी विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए। बसपा ने उनको दिमागी तौर पर बीमार बताया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राजेश चौधरी के बयान पर मायावती की टिप्पणी- कॉलर बोला- TV पर बहुत बोलते हो…तुम्हें देख लेंगे
FIR के मुताबिक, विधायक राजेश चौधरी ने आरोप लगाया- उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही उनके मोबाइल पर अज्ञात लोगों की ओर से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 25 अगस्त को रात 8.47 बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि TV पर बहुत बयान देते हो। हम तुम्हें देख लेंगे। हमारे नेता ने हमें आपको जान से मारने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कॉल करने वाले ने गालियां दी। धमकाया कि कितनी भी कोशिश कर लो, लेकिन हमारे चंगुल से नहीं बच पाओगे। जुबान काट कर लाने वाले को 1 लाख देने का ऐलान
इसी तरह सोशल मीडिया X पर भी कुछ लोगों ने विधायक राजेश चौधरी की जुबान काट कर लाने वाले के लिए एक लाख रुपए इनाम घोषित किया है। अलग-अलग तरह की धमकी भरे कमेंट किए जा रहे हैं। विधायक ने अपने और परिवार की जान का खतरा जताते हुए कहा है कि अराजक लोग कुछ भी कर सकते हैं। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पत्नी ने लिखा अखिलेश यादव और चंद्रशेखर को लेटर
मायावती पर टिप्पणी के बाद हुई सियासी बयानबाजी के बीच विधायक राजेश की पत्नी सुमन चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को एक लेटर लिखा है। दोनों से उन्होंने सवाल किए हैं। सुमन चौधरी ने पत्र में लिखा कि समाजवादी पार्टी की जातिवादी मानसिकता का स्तर इतना गिर गया कि पिछड़े समाज का नेता बर्दाश्त नहीं हो रहा। तब महिला सम्मान कहां गया था, जब 1995 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित समाज की महिला मुख्यमंत्री की इज्जत पर सपा के गुंडों ने हमला कर दिया था। आजम खान पर भड़की विधायक की पत्नी
विधायक राजेश चौधरी की पत्नी सुमन चौधरी ने पत्र में लिखा कि तब महिला सम्मान कहां गया, जब आजम खान ने महिलाओं के अंग वस्त्र पर भद्दी टिप्पणी की थी। इसके अलावा आपके चाचा शिवपाल जी ने भी तो कई बार बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी की है। अखिलेश जी, आपने क्या कार्रवाई की। अरे आप तो अपने घर के बड़ों तक का सम्मान करना नहीं जानते… बात करते हैं महिला सम्मान की।
आज आप सत्ता में नहीं है तो हिंदुओं को भड़का कर बांटना चाहते हैं। जाट समुदाय से अखिलेश जी को खासी नफरत है। इसलिए कभी चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं दिया। इनकी नफरत का आलम यह है कि ये भाजपा के जाट पिछड़े समाज के कार्यकर्ता राजेश चौधरी पर अपने सपाइयों से अभद्र टिप्पणी करा रहे हैं। उनके शिष्य निम्न स्तर वाले तो जूते मारने की बात कर रहे हैं। राजेश चौधरी की टिप्पणी पर नेताओं के रिएक्शन और चौधरी का जवाब… आगे की 3 स्लाइड पढ़िए- ये भी पढ़ें:- BJP विधायक की मायावती पर टिप्पणी, अखिलेश बोले- उन्हें भ्रष्टतम CM कहना शर्मनाक; बसपा सुप्रीमो का जवाब-मुझे ईमानदार माना…शुक्रिया भाजपा विधायक की बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी से यूपी की सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव ने बयान की कड़ी आलोचना की। कहा- भाजपाइयों के मन में महिलाओं के प्रति कटुता भरी है। राजनीति में मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन किसी को भी महिला के मान-सम्मान खंडित करने का अधिकार नहीं है। उन्हें भ्रष्टतम सीएम कहना शर्मनाक है। मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- अखिलेश ने मुझे ईमानदार माना, इसके लिए शुक्रिया। साथ ही भाजपा पर हमलावर हो गईं। कहा- विधायक की अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रह गई है। इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे। पढ़ें पूरी खबर… उत्तर प्रदेश के मथुरा में मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी और उनके बेटे को जान से मारने की फोन पर धमकी मिली है। सोशल मीडिया X पर भी कुछ लोगों ने उनकी जुबान काट कर लाने वाले के लिए एक लाख रुपए इनाम घोषित किया है। विधायक ने तहरीर में कहा- ये धमकियां पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद मिल रही हैं। फोन पर धमकी देने वाले ने कहा- हमारे नेता ने हमें आपको जान से मारने का आदेश दिया है। विधायक ने अपने और परिवार की जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने 29 अगस्त को मथुरा कोतवाली में तहरीर दी। विधायक की तहरीर के तीसरे दिन 31 अगस्त की दोपहर मुकदमा दर्ज हुआ है। पहले मायावती पर राजेश चौधरी की टिप्पणी जानते हैं
23 अगस्त को एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी। इसमें मथुरा से भाजपा विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा- वह 4 बार मुख्यमंत्री रहीं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। यूपी में सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है, तो उनका नाम है मायावती। मायावती पर टिप्पणी के बाद राजेश चौधरी विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए। बसपा ने उनको दिमागी तौर पर बीमार बताया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राजेश चौधरी के बयान पर मायावती की टिप्पणी- कॉलर बोला- TV पर बहुत बोलते हो…तुम्हें देख लेंगे
FIR के मुताबिक, विधायक राजेश चौधरी ने आरोप लगाया- उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही उनके मोबाइल पर अज्ञात लोगों की ओर से उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 25 अगस्त को रात 8.47 बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया। मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि TV पर बहुत बयान देते हो। हम तुम्हें देख लेंगे। हमारे नेता ने हमें आपको जान से मारने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कॉल करने वाले ने गालियां दी। धमकाया कि कितनी भी कोशिश कर लो, लेकिन हमारे चंगुल से नहीं बच पाओगे। जुबान काट कर लाने वाले को 1 लाख देने का ऐलान
इसी तरह सोशल मीडिया X पर भी कुछ लोगों ने विधायक राजेश चौधरी की जुबान काट कर लाने वाले के लिए एक लाख रुपए इनाम घोषित किया है। अलग-अलग तरह की धमकी भरे कमेंट किए जा रहे हैं। विधायक ने अपने और परिवार की जान का खतरा जताते हुए कहा है कि अराजक लोग कुछ भी कर सकते हैं। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पत्नी ने लिखा अखिलेश यादव और चंद्रशेखर को लेटर
मायावती पर टिप्पणी के बाद हुई सियासी बयानबाजी के बीच विधायक राजेश की पत्नी सुमन चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को एक लेटर लिखा है। दोनों से उन्होंने सवाल किए हैं। सुमन चौधरी ने पत्र में लिखा कि समाजवादी पार्टी की जातिवादी मानसिकता का स्तर इतना गिर गया कि पिछड़े समाज का नेता बर्दाश्त नहीं हो रहा। तब महिला सम्मान कहां गया था, जब 1995 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित समाज की महिला मुख्यमंत्री की इज्जत पर सपा के गुंडों ने हमला कर दिया था। आजम खान पर भड़की विधायक की पत्नी
विधायक राजेश चौधरी की पत्नी सुमन चौधरी ने पत्र में लिखा कि तब महिला सम्मान कहां गया, जब आजम खान ने महिलाओं के अंग वस्त्र पर भद्दी टिप्पणी की थी। इसके अलावा आपके चाचा शिवपाल जी ने भी तो कई बार बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पणी की है। अखिलेश जी, आपने क्या कार्रवाई की। अरे आप तो अपने घर के बड़ों तक का सम्मान करना नहीं जानते… बात करते हैं महिला सम्मान की।
आज आप सत्ता में नहीं है तो हिंदुओं को भड़का कर बांटना चाहते हैं। जाट समुदाय से अखिलेश जी को खासी नफरत है। इसलिए कभी चौधरी चरण सिंह को सम्मान नहीं दिया। इनकी नफरत का आलम यह है कि ये भाजपा के जाट पिछड़े समाज के कार्यकर्ता राजेश चौधरी पर अपने सपाइयों से अभद्र टिप्पणी करा रहे हैं। उनके शिष्य निम्न स्तर वाले तो जूते मारने की बात कर रहे हैं। राजेश चौधरी की टिप्पणी पर नेताओं के रिएक्शन और चौधरी का जवाब… आगे की 3 स्लाइड पढ़िए- ये भी पढ़ें:- BJP विधायक की मायावती पर टिप्पणी, अखिलेश बोले- उन्हें भ्रष्टतम CM कहना शर्मनाक; बसपा सुप्रीमो का जवाब-मुझे ईमानदार माना…शुक्रिया भाजपा विधायक की बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी से यूपी की सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव ने बयान की कड़ी आलोचना की। कहा- भाजपाइयों के मन में महिलाओं के प्रति कटुता भरी है। राजनीति में मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन किसी को भी महिला के मान-सम्मान खंडित करने का अधिकार नहीं है। उन्हें भ्रष्टतम सीएम कहना शर्मनाक है। मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- अखिलेश ने मुझे ईमानदार माना, इसके लिए शुक्रिया। साथ ही भाजपा पर हमलावर हो गईं। कहा- विधायक की अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रह गई है। इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर