UP में मानसून हुआ कमजोर:20 जिलों में सिर्फ 1 मिमी बारिश, दिन का पारा 2°C चढ़ा; गाजीपुर में सबसे ज्यादा गर्मी

UP में मानसून हुआ कमजोर:20 जिलों में सिर्फ 1 मिमी बारिश, दिन का पारा 2°C चढ़ा; गाजीपुर में सबसे ज्यादा गर्मी

यूपी में मानसून कमजोर हो रहा है। नदियों में उफान की रफ्तार भी घट गई है। शनिवार को 20 जिलों में सिर्फ 1 मिलीमीटर बारिश हुई। जालौन में सबसे ज्यादा 9.9 मिमी बारिश हुई। बारिश कम होते ही फिर से यूपी तपने लगा है। दिन का पारा 2°C और रात में 4 से 5°C तक ऊपर चढ़ा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 37.9°C के साथ गाजीपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां रात का पारा 30°C के करीब गया। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी किसी जिले में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। आज पूरा यूपी ग्रीन जोन में है। हालांकि, यूपी में अगले 3-4 दिन तक हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। 20 जिलों में हुई कुल 1 मिमी बारिश
IMD के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूपी के 20 जिलों में कुल 1 मिमी ही बारिश हुई, जबकि नॉर्मल 5 मिमी होनी चाहिए थी। 80% बारिश कम हुई। सबसे ज्यादा बरसात जालौन में 9.9 मिमी, हमीरपुर में 8.8 मिमी हुई। इसके अलावा हरदोई में 7.7 मिमी, कन्नौज में 7 मिमी, प्रतापगढ़ में 4.6 मिमी, आगरा में 2.9 मिमी, औरैया में 4.1 मिमी, एटा में 1 मिमी, इटावा में 5 मिमी, हाथरस में 4.3 मिमी,झांसी में 3.7 मिमी, कासगंज में 2 मिमी, महोबा में 2.6 मिमी, मेरठ में 2.2 मिमी, अमेठी में 0.9 मिमी, बाराबंकी में 1.3 मिमी, फर्रुखाबाद में 1.1 मिमी, मैनपुरी में 0.5 मिमी, उन्नाव 0.3 मिमी, कानपुर देहात 0.3 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। वाराणसी में घटा गंगा का जलस्तर
वाराणसी में 7 दिन बाद पहली बार गंगा का जलस्तर घटना शुरू हुआ है। 24 घंटे में पानी 6 सेंटीमीटर नीचे आया है। जलस्तर 68.24 मीटर है। 55 घाट जलमग्न हैं। अस्सी घाट की गंगा आरती सीढ़ियों पर हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, अब आज से गंगा का जल स्थिर हो रहा है। दूसरी ओर कन्नौज और कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। बलिया में अभी गंगा खतरे के निशान से करीब 85 सेंटीमीटर ऊपर है। बलिया के गांवों में घुसा पानी अभी भी नहीं निकल रहा। अभी झमाझम बारिश हो सकती है
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया- ऐसा नहीं है कि 2 दिन से मानसून कमजोर पड़ गया है तो अब आगे बारिश नहीं होगी। कंडीशन फिर तैयार होगी। लो प्रेशर और मानसून की ट्रफ लाइन आते ही फिर से झमाझम बारिश हो सकती है। सितंबर भर मानसून रहेगा, ऐसे में बारिश होने की उम्मीद बरकरार है। यूपी में मानसून कमजोर हो रहा है। नदियों में उफान की रफ्तार भी घट गई है। शनिवार को 20 जिलों में सिर्फ 1 मिलीमीटर बारिश हुई। जालौन में सबसे ज्यादा 9.9 मिमी बारिश हुई। बारिश कम होते ही फिर से यूपी तपने लगा है। दिन का पारा 2°C और रात में 4 से 5°C तक ऊपर चढ़ा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 37.9°C के साथ गाजीपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां रात का पारा 30°C के करीब गया। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी किसी जिले में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। आज पूरा यूपी ग्रीन जोन में है। हालांकि, यूपी में अगले 3-4 दिन तक हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। 20 जिलों में हुई कुल 1 मिमी बारिश
IMD के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूपी के 20 जिलों में कुल 1 मिमी ही बारिश हुई, जबकि नॉर्मल 5 मिमी होनी चाहिए थी। 80% बारिश कम हुई। सबसे ज्यादा बरसात जालौन में 9.9 मिमी, हमीरपुर में 8.8 मिमी हुई। इसके अलावा हरदोई में 7.7 मिमी, कन्नौज में 7 मिमी, प्रतापगढ़ में 4.6 मिमी, आगरा में 2.9 मिमी, औरैया में 4.1 मिमी, एटा में 1 मिमी, इटावा में 5 मिमी, हाथरस में 4.3 मिमी,झांसी में 3.7 मिमी, कासगंज में 2 मिमी, महोबा में 2.6 मिमी, मेरठ में 2.2 मिमी, अमेठी में 0.9 मिमी, बाराबंकी में 1.3 मिमी, फर्रुखाबाद में 1.1 मिमी, मैनपुरी में 0.5 मिमी, उन्नाव 0.3 मिमी, कानपुर देहात 0.3 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। वाराणसी में घटा गंगा का जलस्तर
वाराणसी में 7 दिन बाद पहली बार गंगा का जलस्तर घटना शुरू हुआ है। 24 घंटे में पानी 6 सेंटीमीटर नीचे आया है। जलस्तर 68.24 मीटर है। 55 घाट जलमग्न हैं। अस्सी घाट की गंगा आरती सीढ़ियों पर हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, अब आज से गंगा का जल स्थिर हो रहा है। दूसरी ओर कन्नौज और कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है। बलिया में अभी गंगा खतरे के निशान से करीब 85 सेंटीमीटर ऊपर है। बलिया के गांवों में घुसा पानी अभी भी नहीं निकल रहा। अभी झमाझम बारिश हो सकती है
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया- ऐसा नहीं है कि 2 दिन से मानसून कमजोर पड़ गया है तो अब आगे बारिश नहीं होगी। कंडीशन फिर तैयार होगी। लो प्रेशर और मानसून की ट्रफ लाइन आते ही फिर से झमाझम बारिश हो सकती है। सितंबर भर मानसून रहेगा, ऐसे में बारिश होने की उम्मीद बरकरार है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर