मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ

मनाली पहुंचे एक्टर एम्मी विर्क:सौंकन सौंकने की शूटिंग करेंगे; कुल्लवी टोपी के साथ स्वागत हुआ

मनाली में एम्मी विर्क अपनी फिल्म सौंकन सौंकने की शूटिंग के लिए पहुंचे । सुपरहिट पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने पार्ट 2 की शूटिंग यहां होगी । पंजाबी फिल्म स्टार और सिंगर एम्मी विर्क की अदाकारी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी । सौकण सौंकणे पार्ट 2 में एम्मी विर्क के साथ सरगुन मेहता दुबारा अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। सौंकन सौंकने पंजाबी फिल्म के स्टार कलाकार एम्मी विर्क का स्वागत मनाली के ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा में कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया गया । ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा के डायरेक्टर गुनाल खुल्लर व एवार्ड आफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर उनका स्वागत किया । मनाली की हसीन वादियों में बॉलीवुड ने दस्तक दे दी है । नकुल खुल्लर और लोकल कोऑर्डिनेटर रमेश रजनू, मोहित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौसम अगर ठीक रहता है तो शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी जिसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं । फिल्म की शूटिंग सोलंग वैली, नग्गर, हामटा पास, रोहतांग पास सहित लाहौल की वादियों में होगी । मनाली में एम्मी विर्क अपनी फिल्म सौंकन सौंकने की शूटिंग के लिए पहुंचे । सुपरहिट पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने पार्ट 2 की शूटिंग यहां होगी । पंजाबी फिल्म स्टार और सिंगर एम्मी विर्क की अदाकारी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी । सौकण सौंकणे पार्ट 2 में एम्मी विर्क के साथ सरगुन मेहता दुबारा अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। सौंकन सौंकने पंजाबी फिल्म के स्टार कलाकार एम्मी विर्क का स्वागत मनाली के ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा में कुल्लवी परंपरा के अनुसार किया गया । ताज बड़ागढ़ रिजार्ट एण्ड स्पा के डायरेक्टर गुनाल खुल्लर व एवार्ड आफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर उनका स्वागत किया । मनाली की हसीन वादियों में बॉलीवुड ने दस्तक दे दी है । नकुल खुल्लर और लोकल कोऑर्डिनेटर रमेश रजनू, मोहित ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मौसम अगर ठीक रहता है तो शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी जिसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं । फिल्म की शूटिंग सोलंग वैली, नग्गर, हामटा पास, रोहतांग पास सहित लाहौल की वादियों में होगी ।   हिमाचल | दैनिक भास्कर