बदायूं में पकड़ने की कोशिश में युवक को सांप ने काट लिया। बावजूद इसके युवक ने उसे बोरी में बंद किया और जिला अस्पताल जा पहुंचा। यहां युवक ने डॉक्टर के टेबल पर बोरी में बंद सांप रखा और बताया कि इसने काटा है। बोरी खोलकर भीतर झांका तो पता लगा कि काटने वाला सांप कॉमन करैत है, जो देश का सबसे जहरीला सांप बताया जाता है। आधी रात तक युवक की हालत सामान्य थी और उसे जिला अस्पताल में एंटी स्नैक बेनम के 10 इंजेक्शन दिए जा चुके थे। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। पूरा मामला सदर कोतवाली का है। यहां अरविंद दिवाकर नाम का युवक कोतवाली परिसर में ही कपड़ों पर प्रेस का काम करता है। ऐसे में वह पूरी कोतवाली में तैनात स्टाफ की वर्दी पर रोजाना प्रेस करता है। अरविंद शहर के मोहल्ला शहबाजपुर धोबी वाली गली का निवासी है। सोमवार देर शाम अरविंद अपना काम निपटा रहा था कि कोतवाली के लॉन में महिला व पुरुष सिपाहियों ने एक सांप देखा। शोर मचा तो अरविंद वहां जा पहुंचा और खुद को स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट बताते हुए सांप को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच सांप ने उसके हाथ में काट लिया। बावजूद इसके अरविंद सांप को पकड़े रहा और उसे बोरी में बंद कर लिया। सिपाही लेकर पहुंचा अस्पताल
इधर, सिपाही बजरंग रावल सिविल लाइंस थाने से अपनी ड्यूटी निपटाकर कोतवाली में मौजूद अपने आवास पर आया। यहां उसे पता लगा कि अरविंद को सांप ने काटा है तो वो उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर गया। यहां स्नैक रेस्क्यू करने वाले पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को भी बुला लिया। इधर, अरविंद ने ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल आफिसर) डा. नितिन सिंह के सामने पहुंचकर कहा कि उसे सांप ने काटा है। डॉक्टर ने पूछा कि कौन सा सांप था तो बोरी खोलकर दिखाया। सांप देखकर स्टाफ भी सहम गया। जबकि ईएमओ ने एंटी स्नैक बेनम लगवाना शुरू कर दिए। 10 इंजेक्शन लगवाने के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि युवक को राहत मिली है, निगरानी जारी है। जरूरत पड़ी तो और इंजेक्शन लगवाए जाएंगे। सांप को सकुशल छोड़ा गया
इधर, पशु प्रेमी विकेंद्र ने इस सांप को उसके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया। कॉमन करैत प्रजाति वाला यह सांप देश का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप कहा जाता है। देर रात युवक के परिजन भी जिला अस्पताल जा पहुंचे। ये भी पढ़ें… जिस सांप ने काटा उसे डिब्बे में लेकर पहुंचा अस्पताल:लखीमपुर में डॉक्टर की मेज पर रखा, बोला- इसी ने काटा, मुझे बचा लीजिए यूपी के लखीमपुर में युवक को कोबरा सांप ने काट लिया। सांप को डिब्बे में डालकर भागता-दौड़ता नजदीकी सीएचसी पहुंचा। डॉक्टर की टेबल पर डिब्बा रख कर बोला- इसी ने काटा है, बचा लीजिए। डिब्बे में फन फैलाकर बैठे कोबरा को देखकर डॉक्टर भी सहम गए। तुरंत युवक का इलाज शुरू किया। उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया। फिलहाल, युवक की हालत ठीक है। मामला लखीमपुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर पलिया गांव का है। पढ़ें पूरी खबर… बदायूं में पकड़ने की कोशिश में युवक को सांप ने काट लिया। बावजूद इसके युवक ने उसे बोरी में बंद किया और जिला अस्पताल जा पहुंचा। यहां युवक ने डॉक्टर के टेबल पर बोरी में बंद सांप रखा और बताया कि इसने काटा है। बोरी खोलकर भीतर झांका तो पता लगा कि काटने वाला सांप कॉमन करैत है, जो देश का सबसे जहरीला सांप बताया जाता है। आधी रात तक युवक की हालत सामान्य थी और उसे जिला अस्पताल में एंटी स्नैक बेनम के 10 इंजेक्शन दिए जा चुके थे। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। पूरा मामला सदर कोतवाली का है। यहां अरविंद दिवाकर नाम का युवक कोतवाली परिसर में ही कपड़ों पर प्रेस का काम करता है। ऐसे में वह पूरी कोतवाली में तैनात स्टाफ की वर्दी पर रोजाना प्रेस करता है। अरविंद शहर के मोहल्ला शहबाजपुर धोबी वाली गली का निवासी है। सोमवार देर शाम अरविंद अपना काम निपटा रहा था कि कोतवाली के लॉन में महिला व पुरुष सिपाहियों ने एक सांप देखा। शोर मचा तो अरविंद वहां जा पहुंचा और खुद को स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट बताते हुए सांप को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच सांप ने उसके हाथ में काट लिया। बावजूद इसके अरविंद सांप को पकड़े रहा और उसे बोरी में बंद कर लिया। सिपाही लेकर पहुंचा अस्पताल
इधर, सिपाही बजरंग रावल सिविल लाइंस थाने से अपनी ड्यूटी निपटाकर कोतवाली में मौजूद अपने आवास पर आया। यहां उसे पता लगा कि अरविंद को सांप ने काटा है तो वो उसे सीधे जिला अस्पताल लेकर गया। यहां स्नैक रेस्क्यू करने वाले पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को भी बुला लिया। इधर, अरविंद ने ईएमओ (इमरजेंसी मेडिकल आफिसर) डा. नितिन सिंह के सामने पहुंचकर कहा कि उसे सांप ने काटा है। डॉक्टर ने पूछा कि कौन सा सांप था तो बोरी खोलकर दिखाया। सांप देखकर स्टाफ भी सहम गया। जबकि ईएमओ ने एंटी स्नैक बेनम लगवाना शुरू कर दिए। 10 इंजेक्शन लगवाने के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि युवक को राहत मिली है, निगरानी जारी है। जरूरत पड़ी तो और इंजेक्शन लगवाए जाएंगे। सांप को सकुशल छोड़ा गया
इधर, पशु प्रेमी विकेंद्र ने इस सांप को उसके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया। कॉमन करैत प्रजाति वाला यह सांप देश का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप कहा जाता है। देर रात युवक के परिजन भी जिला अस्पताल जा पहुंचे। ये भी पढ़ें… जिस सांप ने काटा उसे डिब्बे में लेकर पहुंचा अस्पताल:लखीमपुर में डॉक्टर की मेज पर रखा, बोला- इसी ने काटा, मुझे बचा लीजिए यूपी के लखीमपुर में युवक को कोबरा सांप ने काट लिया। सांप को डिब्बे में डालकर भागता-दौड़ता नजदीकी सीएचसी पहुंचा। डॉक्टर की टेबल पर डिब्बा रख कर बोला- इसी ने काटा है, बचा लीजिए। डिब्बे में फन फैलाकर बैठे कोबरा को देखकर डॉक्टर भी सहम गए। तुरंत युवक का इलाज शुरू किया। उसे एंटी वेनम इंजेक्शन लगाया। फिलहाल, युवक की हालत ठीक है। मामला लखीमपुर मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर पलिया गांव का है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर