भिवानी में टेलर मास्टर के घर भीषण आग:पोता होने पर था कुआं पूजन; पास के गार्डन में गया था परिवार, लाखों का नुकसान

भिवानी में टेलर मास्टर के घर भीषण आग:पोता होने पर था कुआं पूजन; पास के गार्डन में गया था परिवार, लाखों का नुकसान

हरियाणा के भिवानी के ढाणा रोड़ पर स्थित एक टेलर मास्टर के घर में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। घर में टेलर के पोता होने पर कूआं पूजन कार्यक्रम था। परिवार पास में ही शांति गार्डन रिसोर्ट में आयोजित पार्टी में गया हुआ था। आग लगने के बाद घर में मौजूद लोग जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग से घर में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। भिवानी के ढाणा रोड़ निवासी राजकुमार उर्फ राज टेलर मास्टर ने वहां टेलर की दुकान की हुई है। घर के अंदर ही ट्रेकशूट बनाने का कारोबार भी किया हैं। टेलर मास्टर राज के बेटे अंकित यादव को बेटा हुआ था। जिसका आज कूआं पूजन कार्यक्रम था। घर पर महिलाएं थीं। बाकी परिवार व मेहमान शांति गार्डन रिसोर्ट में आयोजित पार्टी में गए हुए थे। रविवार शाम करीब पांच बजे अचानक घर में आग लग गई। परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही पूरा घर आग की लपटों से घिर गया। परिवार व मेहमानों ने घर से भाग कर जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शी सुरेश सैनी ने बताया कि आग लगने की सूचना देने के एक घंटे तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से घर में रखा फर्नीचर, फ्रिज, कूलर व लाखों रुपए के ट्रेक शूट सहित सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आसमान में बन गए धूएं के गुब्बार आग इतनी भीषण थी कि करीब एक किलोमीटर दूर तक आसमान में काले धूएं के गुब्बार नजर आ रहे थे। फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुटी है। आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मकान मालिक व परिवार के सदस्य अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। हरियाणा के भिवानी के ढाणा रोड़ पर स्थित एक टेलर मास्टर के घर में रविवार शाम को भीषण आग लग गई। घर में टेलर के पोता होने पर कूआं पूजन कार्यक्रम था। परिवार पास में ही शांति गार्डन रिसोर्ट में आयोजित पार्टी में गया हुआ था। आग लगने के बाद घर में मौजूद लोग जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग से घर में रखा लाखों रुपए का फर्नीचर व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। भिवानी के ढाणा रोड़ निवासी राजकुमार उर्फ राज टेलर मास्टर ने वहां टेलर की दुकान की हुई है। घर के अंदर ही ट्रेकशूट बनाने का कारोबार भी किया हैं। टेलर मास्टर राज के बेटे अंकित यादव को बेटा हुआ था। जिसका आज कूआं पूजन कार्यक्रम था। घर पर महिलाएं थीं। बाकी परिवार व मेहमान शांति गार्डन रिसोर्ट में आयोजित पार्टी में गए हुए थे। रविवार शाम करीब पांच बजे अचानक घर में आग लग गई। परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही पूरा घर आग की लपटों से घिर गया। परिवार व मेहमानों ने घर से भाग कर जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शी सुरेश सैनी ने बताया कि आग लगने की सूचना देने के एक घंटे तक फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। जिस कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से घर में रखा फर्नीचर, फ्रिज, कूलर व लाखों रुपए के ट्रेक शूट सहित सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आसमान में बन गए धूएं के गुब्बार आग इतनी भीषण थी कि करीब एक किलोमीटर दूर तक आसमान में काले धूएं के गुब्बार नजर आ रहे थे। फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुटी है। आग लगने का कारण बिजली शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। मकान मालिक व परिवार के सदस्य अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर