अबोहर के एयर फोर्स स्टेशन मे तैनात वायु सेना जवान की बीती रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और बिहार निवासी मृतक के परिजनों के आने को इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल रात करीब 2 बजे उन्हें एयर फोर्स स्टेशन से फोन आया कि सार्जेंट सनजीत कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक अपनी ही सर्विस राइफल में गोली चलने से संदिग्ध मौत हो गई है। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक मूल रुप से बिहार का निवासी था और अबोहर के प्रिया एन्क्लेव में अपने परिवार सहित रहता था, लेकिन अब उसका परिवार अपने गांव गया हुआ था। पुलिस द्वारा परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है। अबोहर के एयर फोर्स स्टेशन मे तैनात वायु सेना जवान की बीती रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और बिहार निवासी मृतक के परिजनों के आने को इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल रात करीब 2 बजे उन्हें एयर फोर्स स्टेशन से फोन आया कि सार्जेंट सनजीत कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक अपनी ही सर्विस राइफल में गोली चलने से संदिग्ध मौत हो गई है। जिस पर पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक मूल रुप से बिहार का निवासी था और अबोहर के प्रिया एन्क्लेव में अपने परिवार सहित रहता था, लेकिन अब उसका परिवार अपने गांव गया हुआ था। पुलिस द्वारा परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में सिमरजीत बैंस को जान से मारने की धमकी:फेसबुक पर आया मैसेज, लिखा- शांत रहो, नहीं तो पक्का शांत कर देंगे
लुधियाना में सिमरजीत बैंस को जान से मारने की धमकी:फेसबुक पर आया मैसेज, लिखा- शांत रहो, नहीं तो पक्का शांत कर देंगे पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस को जान से मारने की धमकी मिली है। किसी ने उनके फेसबुक पेज पर मैसेंजर के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। सिमरजीत बैंस का सोशल मीडिया हैंडल पेज चलाने वाले बंटी ने बताया कि उन्हें यह धमकी कल उस समय मिली जब बैंस और बाकी सभी साथी रोड शो में पैदल मार्च कर रहे थे। धमकी के बाद अब इस मामले को लेकर लुधियाना पुलिस कमिश्नर और चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी। बबर हैरी नाम से आई थ्रेट बंटी ने कहा कि बबर हैरी नाम की आई.डी से बैंस के पेज पर थ्रेट आई है। धमकी देने वाले ने लिखा- बड़ा नेता बनी जा रहे हो दिन-प्रतिदिन, ज्यादा सिर पर मत चढ़ो, थोड़ा शांति के साथ चलो नहीं तो पक्का शांत कर देंगे। समझ लो अभी भी समय है नहीं तो तेरी लाश की पहचान भी नहीं किसी से होगी। उधर, इस मामले में सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि वह सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले नेता हैं। आज कोई नई धमकी नहीं मिल रही। जब से वह लोगों के बीच काम कर रहे हैं तभी से शरारती लोग उन्हें धमकियां भेज रहे हैं। लेकिन वह सच से पीछे हटने वाले नेता नहीं है। इस मामले में पुलिस के सीनियर अधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा। पढ़े कौन हैं सिमरजीत सिंह बैंस -2017 में बनाई थी खुद की पार्टी संगरूर के मौजूदा सांसद सिमरनजीत सिंह मान के साथ राजनीतिक करियर शुरू करने वाले सिमरजीत सिंह बैंस, सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अकाली दल में शामिल हो गए थे। शिअद में उनके ऊपर कई आरोप लगते रहे। बैंस के खिलाफ तहसीलदार को कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का भी मामला दर्ज हुआ था। अकाली दल द्वारा चुनाव टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद सिमरजीत ने आत्म नगर और बलविंदर ने लुधियाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए। बैंस ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी बनाई और AAP से गठजोड़ कर लिया। इस बार भी दोनों भाई चुनाव जीत गए। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा, लेकिन AAP की लहर के सामने टिक नहीं पाए और हार गए। 2 बार जेल जा चुके हैं बैंस सिमरजीत सिंह बैंस 2 बार जेल जा चुके हैं। वर्ष 2009 में उन पर तहसीलदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। इस केस में वह जेल काट चुके हैं। इसके बाद 10 जुलाई 2021 में उन पर महिला ने रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था।
डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस
डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस लुधियाना| पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड(पीपीसीबी) की सिफारिश के बाद पावरकॉम ने ताजपुर रोड पर कुलिएवाल, महावीर कॉम्पलेक्स में बनी कृष्णा प्रोसेसर डाइंग यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस जारी किया है। पीपीसीबी ने पाया कि उक्त डाइंग यूनिट ने सीईटीपी के लिए तय नियमों के अनुसार मशीनरी नहीं लगाई थी। डाइंग यूनिट की ओर से जितने शेयर लिए गए थे उससे अधिक की मशीनरी होने के मामले में पीपीसीबी ने करवाई की है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पावरकॉम को लेटर जारी करते हुए उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए सिफारिश की गई थी। कंट्रोल बोर्ड की लेटर मिलने के बाद अब पावरकॉम की तरफ से उक्त यूनिट का बिजली कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।
ब्रिटेन में कबड्डी हिंसा में 7 इंडियन दोषी:पिछले साल अगस्त में प्लानिंग बनाकर हमला किया, हिंसा फैलाने-हथियार रखने का आरोप, सजा जल्द
ब्रिटेन में कबड्डी हिंसा में 7 इंडियन दोषी:पिछले साल अगस्त में प्लानिंग बनाकर हमला किया, हिंसा फैलाने-हथियार रखने का आरोप, सजा जल्द इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स के डर्बी में एक कबड्डी टूर्नामेंट में हिंसक घटना में शामिल होने के लिए 24 से 36 साल की उम्र के सात भारतीय मूल के पुरुषों को दोषी ठहराया गया है। सात में से दो भारतीय मूल के खिलाड़ी परमिंदर सिंह (25) और मलकीत सिंह (24) को हिंसक अव्यवस्था और बंदूक रखने का दोषी ठहराया गया था। जबकि पांच भारतीय मूल के खिलाड़ियों करमजीत सिंह (36), बलजीत सिंह (33), हरदेव उप्पल (34), जगजीत सिंह (31) और दूधनाथ त्रिपाठी (30) को तेजधार हथियार रखने सहित विभिन्न अपराधों के लिए दोषी ठहराया। डर्बीशायर पुलिस ने बताया कि पिछले साल अगस्त में अल्वास्टन टूर्नामेंट में दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी थी, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग घायल हो गए थे। सभी सातों लोगों को कुछ दिनों बाद डर्बी क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी। घटना के बाद कई लोग हुए थे घायल इंग्लैंड मीडिया को डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मैट क्रूम ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए जो दिन सुखद होना चाहिए था, जो एक बड़े हिंसक घटनाक्रम में बदल गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। हम उन सभी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमारी पूछताछ में मदद की है। पहले से बनाई गई थी योजना घटना से पहले ब्रंसविक स्ट्रीट डर्बी में एक समूह बैठक की गई थी। जिसमें इस घटना को अंजाम देने के लिए योजना तैयार की गई थी। 25 वर्षीय परमिंदर सिंह को ड्रोन फुटेज में एक बाड़े की ओर जाते हुए कैद किया गया था। जहां बाद में पुलिस को एक बैग मिला। जिसमें एक भरी हुई अर्ध-स्वचालित पिस्तौल थी। जिस पर उसका डीएनए था। झगड़े के दौरान परमिंदर की कमर में गोली लग गई, जिसके बाद उसका इलाज करवाया गया। 24 वर्षीय मलकीत सिंह हिंसा में शामिल था और उसे सिर पर चोट लगी थी।