बीरेंद्र सिंह बोले- जेजेपी खो चुकी है अपना स्वरूप:उचाना में कहा- वे किंगमेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकते

बीरेंद्र सिंह बोले- जेजेपी खो चुकी है अपना स्वरूप:उचाना में कहा- वे किंगमेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकते

उचाना हलके के खेड़ी मंसानिया, सफा खेड़ी, अलीपुरा, पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह। उन्होंने दुष्यंत के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनने पर कहा कि किंग मेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकता, जेजेपी पार्टी अपना स्वरूप खो चुकी है। रामकुमार गौतम पर तंज कसते हुए कहा कि वो भाजपा में सेवा करने नहीं टिकट को लेकर गए है इसलिए कर रहे हैं गुणगान। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा में आप-कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एक कमेटी गठित की है चार लोगों की। वो आम आदमी पार्टी, सपा और पार्टी से बात करेगी। ये निर्णय तो कांग्रेस का होगा क्योंकि कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है, मजबूत है। हरियाणा 70% लोग के भाजपा के विरोध में है। हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा 70% को कांग्रेस के पक्ष में रखे, विपक्ष में जो बटनी है वो बटे ना उस प्रयास में बातचीत चल रही है। आज या कल कोई निर्णय आ जाएगा की तीनों पार्टियों आप, समाजवादी, वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम के साथ गठबंधन करना है या नहीं। उचाना हलके के खेड़ी मंसानिया, सफा खेड़ी, अलीपुरा, पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह। उन्होंने दुष्यंत के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनने पर कहा कि किंग मेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकता, जेजेपी पार्टी अपना स्वरूप खो चुकी है। रामकुमार गौतम पर तंज कसते हुए कहा कि वो भाजपा में सेवा करने नहीं टिकट को लेकर गए है इसलिए कर रहे हैं गुणगान। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा में आप-कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एक कमेटी गठित की है चार लोगों की। वो आम आदमी पार्टी, सपा और पार्टी से बात करेगी। ये निर्णय तो कांग्रेस का होगा क्योंकि कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है, मजबूत है। हरियाणा 70% लोग के भाजपा के विरोध में है। हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा 70% को कांग्रेस के पक्ष में रखे, विपक्ष में जो बटनी है वो बटे ना उस प्रयास में बातचीत चल रही है। आज या कल कोई निर्णय आ जाएगा की तीनों पार्टियों आप, समाजवादी, वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम के साथ गठबंधन करना है या नहीं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर