उचाना हलके के खेड़ी मंसानिया, सफा खेड़ी, अलीपुरा, पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह। उन्होंने दुष्यंत के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनने पर कहा कि किंग मेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकता, जेजेपी पार्टी अपना स्वरूप खो चुकी है। रामकुमार गौतम पर तंज कसते हुए कहा कि वो भाजपा में सेवा करने नहीं टिकट को लेकर गए है इसलिए कर रहे हैं गुणगान। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा में आप-कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एक कमेटी गठित की है चार लोगों की। वो आम आदमी पार्टी, सपा और पार्टी से बात करेगी। ये निर्णय तो कांग्रेस का होगा क्योंकि कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है, मजबूत है। हरियाणा 70% लोग के भाजपा के विरोध में है। हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा 70% को कांग्रेस के पक्ष में रखे, विपक्ष में जो बटनी है वो बटे ना उस प्रयास में बातचीत चल रही है। आज या कल कोई निर्णय आ जाएगा की तीनों पार्टियों आप, समाजवादी, वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम के साथ गठबंधन करना है या नहीं। उचाना हलके के खेड़ी मंसानिया, सफा खेड़ी, अलीपुरा, पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह। उन्होंने दुष्यंत के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर बनने पर कहा कि किंग मेकर तो क्या जोकर मेकर भी नहीं बन सकता, जेजेपी पार्टी अपना स्वरूप खो चुकी है। रामकुमार गौतम पर तंज कसते हुए कहा कि वो भाजपा में सेवा करने नहीं टिकट को लेकर गए है इसलिए कर रहे हैं गुणगान। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा में आप-कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने एक कमेटी गठित की है चार लोगों की। वो आम आदमी पार्टी, सपा और पार्टी से बात करेगी। ये निर्णय तो कांग्रेस का होगा क्योंकि कांग्रेस 90 की 90 सीटों पर चुनाव लड़ने में सक्षम है, मजबूत है। हरियाणा 70% लोग के भाजपा के विरोध में है। हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा 70% को कांग्रेस के पक्ष में रखे, विपक्ष में जो बटनी है वो बटे ना उस प्रयास में बातचीत चल रही है। आज या कल कोई निर्णय आ जाएगा की तीनों पार्टियों आप, समाजवादी, वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम के साथ गठबंधन करना है या नहीं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में किन्नरों के 2 गुटों में मारपीट:बधाई देने को लेकर विवाद, कार तोड़ी, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या
रोहतक में किन्नरों के 2 गुटों में मारपीट:बधाई देने को लेकर विवाद, कार तोड़ी, कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो कर लेंगे आत्महत्या हरियाणा के रोहतक में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के 2 गुटों में मारपीट हो गई। उन्होंने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। किन्नर आगे की कार्रवाई के लिए शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की अनुमति भी मांगी। किन्नरों के लघु सचिवालय पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुरानी सब्जी मंडी थाने के एसएचओ रविंद्र भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किन्नरों से बातचीत की। इस दौरान स्वीटी माई का डेरा की प्रधान अनु किन्नर भावुक हो गईं और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएचओ रविंद्र ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। लिंग परिवर्तन कराकर बने किन्नर
स्वीटी माई का डेरा की प्रधान अनु किन्नर ने एसपी को शिकायत दी। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उर्मिला किन्नर उर्फ बलबीर और लिली उर्फ अजीत ने अपना लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बन गए हैं। वे आए दिन उसे और उसके लोगों को जान से मारने की धमकी देते हैं और गुंडे भेजकर हमला करवाते हैं। साथ ही झूठे मामले भी दर्ज करवाते हैं। उसने बताया कि जब पुलिस इन मामलों की जांच करती है तो ये मामले झूठे पाए जाते हैं। इन सब से परेशान होकर उसने एसपी से अपने लोगों के साथ आत्महत्या करने की अनुमति मांगी। उसने बताया कि अब से वह बधाई के तौर पर सिर्फ 100 रुपए ही लेगी। जबकि आरोपी किन्नर लोगों से लूटपाट करने के लिए मनमानी रकम वसूलते हैं। साथ ही उसने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, वह चुप नहीं बैठेगी। लाठी-डंडों से किया हमला, गाड़ी टूटी
रोहतक की फतेहपुर कॉलोनी निवासी अंजली किन्नर ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को वह बधाई मांगकर अपने लोगों के साथ घर आ रही थी। रास्ते में लीली उर्फ अजीत व आरती उर्फ नन्हा नामक 2 किन्नर 15-20 लड़कों के साथ थे। उन्होंने आते ही गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसके करण उसकी पूरी गाड़ी टूट गई। साथ ही आरोपियों ने करीब ढाई तोले सोने की चेन भी तोड़ ली। सीसीटीवी में कैद वारदात, कार्रवाई की मांग
अंजली किन्नर ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि या तो रोहतक छोड़कर अपना मकान छोड़कर यहां से निकल जाओ, वरना तुम्हें व तुम्हारे लोगो को जान से मार देंगे। इसलिए उन्होंने उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि आरोपी हमलावर वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गए। जिसमें लाठी-डंडे लेकर उनका पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 16 अगस्त को तो वे बाल-बाल बच गए। इससे पहले भी विवाद करते रहते हैं।
हरियाणा का अमन आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगा:पेरिस ओलिंपिक में रात को कुश्ती का मुकाबला; भारत को छठे पदक की उम्मीद
हरियाणा का अमन आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगा:पेरिस ओलिंपिक में रात को कुश्ती का मुकाबला; भारत को छठे पदक की उम्मीद पेरिस ओलिंपिक में आज रात हरियाणा के पहलवान अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे। अमन 57kg कैटेगरी मैच में प्यूरुटो रिको के डरलिन तुई क्रूज के खिलाफ उतरेंगे। भारत को अमन से छठे मेडल की उम्मीद है। अमन सेहरावत गुरुवार को सेमीफाइनल मैच हार गए थे। उन्हें जापान के पहलवान ने 10-0 से पटखनी दी। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 57 किलोग्राम वर्ग में अल्बेनिया के पहलवान को 12-0 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं मैक्डोनिया के व्लादिमीर ईगोरोव को 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 21 वर्षीय अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र पुरुष पहलवान हैं। पिता का सपना था- घर में कोई मेडल जीते अमन सहरावत का जन्म 16 जुलाई 2003 को झज्जर जिले के भिड़होड गांव में हुआ था। अमन ने 8 साल की उम्र में कुश्ती शुरू की थी। अमन जब 11 साल के थे, तब उनकी मां कमलेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद उसके पिता सोमवीर सहरावत भी बीमार रहने लगे। 6 महीने के बाद पिता का भी देहांत हो गया। अमन की मौसी सुमन ने बताया कि अमन का मन बचपन से ही खेलकूद में लगता था। वह मौसेरे भाई दीपक के साथ रनिंग और अखाड़े में कुश्ती का अभ्यास करने लगा। अमन के पिता चाहते थे कि घर में कोई पहलवानी करे और देश के लिए मेडल जीते। खेतों की ढाणी में रहता है परिवार अमन का परिवार खेती करता है। उनके हिस्से में केवल ढाई एकड़ जमीन आती है। अमन की बहन पूजा बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ रही है। अमन के दादा मांगे राम, ताऊ सुधीर, जयवीर व चाचा रणवीर, कर्मवीर, वेद प्रकाश आदि ने उनकी परवरिश की। उनका परिवार गांव से 2 किलोमीटर दूर नौगांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बनी ढाणी में रहते हैं। रेसलिंग में भारत के 6 पहलवान ओलिंपिक खेलने गए भारत की तरफ से पेरिस ओलिंपिक में भारत के 6 पहलवान खेलने के लिए गए हैं। इनमें अमन सहरावत, विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, निशा दहिया और रीतिका हुड्डा शामिल हैं। रेसलिंग में विनेश फोगाट 50 Kg वेट कैटेगरी इवेंट के फाइनल में पहुंच गई थीं। 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। मामला खेल कोर्ट में चल रहा है। भारत को उम्मीद है कि अभी सिल्वर मेडल आ सकता है। अंशु मलिक को भी मिली हार वहीं अंशु मलिक महिला की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 में हार गईं। अंशु मलिक का यह दूसरा ओलिंपिक है। वह 2 बार की ओलिंपिक पदक विजेता यूएसए की हेलेन लुईस मारौलिस से 2-7 से हार गईं। हालांकि, अंशु जो विश्व चैंपियनशिप (2021) में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं, उनके पास अभी भी रेपेचेज के जरिए पदक जीतने का मौका है, बशर्ते अमेरिकी पहलवान को फाइनल में पहुंचना होगा।
फतेहाबाद में बड़े हादसे से बची रोडवेज बस:स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खेत में उतारी; 40 सवारियां बाल-बाल बचीं
फतेहाबाद में बड़े हादसे से बची रोडवेज बस:स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने खेत में उतारी; 40 सवारियां बाल-बाल बचीं हरियाणा के फतेहाबाद के भूना में आज रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गई। एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में बस सड़क से नीचे उतर गई और खाले में जा फंसी। बस में 40 के करीब सवारियां थी जो बाल-बाल बच गई। हालांकि स्कूटी सवार को हल्की चोटें लगी हैं। हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो की बस भूना से बरवाला चलती है। आज फतेहाबाद डिपो की बस लेकर चालक सुरेंद्र कुमार व चालक प्रदीप कुमार बरवाला के लिए रवाना हो गए। उनकी बस जब गांव दहमान के पास पहुंची तो गांव दहमान के 60 वर्षीय पवारा राम स्कूटी लेकर आ गया। यह स्कूटी अनियंत्रित हो गई। ऐसे में बस चालक ने स्कूटी चालक को बचाने के चक्कर में बस को खेत की तरफ मोड़ दी। ऐसे में बस खेतों में चली गई। वहीं स्कूटी सवार को मामूली चोट आई है। उधर घटना के बाद एक बार सवारियों में हड़कंप मच गया था। लेकिन गनीमत ये रही कि सभी सवारियां सेफ रही। बाद में इस बस को निकाला गया और रवाना हुई।