हाथरस में शुक्रवार शाम मैक्स वाहन और जनरथ बस की टक्कर हो गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें 15 एक ही परिवार के हैं। 10 घायल हैं। मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 9 पुरुष शामिल हैं। मैक्स सवार 37 लोग हाथरस के सासनी में चालीसवें में गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। मीतई गांव के पास आगरा से अलीगढ़ जा रही बस ने सामने से मैक्स में आकर भिड़ गई। टक्कर के बाद मैक्स पलटी खाते हुए सड़क किनारे में गड्डे में जा गिरी। लोग उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे। लोगों ने खेतों में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हादसे बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। बस सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई। मरने वालों में 16 लोग आगरा के सेमरा गांव के रहने वाले थे। एक फिरोजाबाद का रहने वाला था। देर रात तक शवों का पोस्टमॉर्टम चला। रात 1 बजे शवों को आगरा लाया गया। थोड़ी देर में शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 14 कब्रें एक साथ खोदी गई हैं। गांव में सिर्फ चीख-चीत्कार सुनाई पड़ रही है। एक महिला रोते-रोते बेहोश हो गई। शवों के लिए कफन कम पड़ गए तो टेलर को बुलाया गया। टेलर शवों को पास कफन सिल रहा है। पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…. हाथरस में शुक्रवार शाम मैक्स वाहन और जनरथ बस की टक्कर हो गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें 15 एक ही परिवार के हैं। 10 घायल हैं। मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 9 पुरुष शामिल हैं। मैक्स सवार 37 लोग हाथरस के सासनी में चालीसवें में गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। मीतई गांव के पास आगरा से अलीगढ़ जा रही बस ने सामने से मैक्स में आकर भिड़ गई। टक्कर के बाद मैक्स पलटी खाते हुए सड़क किनारे में गड्डे में जा गिरी। लोग उछलकर 20 फीट दूर जा गिरे। लोगों ने खेतों में तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। हादसे बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। बस सवार लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई। मरने वालों में 16 लोग आगरा के सेमरा गांव के रहने वाले थे। एक फिरोजाबाद का रहने वाला था। देर रात तक शवों का पोस्टमॉर्टम चला। रात 1 बजे शवों को आगरा लाया गया। थोड़ी देर में शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 14 कब्रें एक साथ खोदी गई हैं। गांव में सिर्फ चीख-चीत्कार सुनाई पड़ रही है। एक महिला रोते-रोते बेहोश हो गई। शवों के लिए कफन कम पड़ गए तो टेलर को बुलाया गया। टेलर शवों को पास कफन सिल रहा है। पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में जिला परिषद के पार्षदों का प्रदर्शन:बोले- विकास के लिए आए 19 करोड़, हाउस की बैठक नहीं होने से काम अटके
रोहतक में जिला परिषद के पार्षदों का प्रदर्शन:बोले- विकास के लिए आए 19 करोड़, हाउस की बैठक नहीं होने से काम अटके रोहतक के विकास भवन में जिला परिषद के पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला पार्षदों की मांग है कि जिला परिषद बोर्ड की बैठक जल्दी से जल्दी बुलाई जाए, ताकि सरकार द्वारा दिए गए 19 करोड़ रुपयों को विकास के कार्यों में लगाया जा सके। जिला परिषद रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में पार्षद सोनू पिलाना, सीमा भालौठ, दीपक निगाना, नीलम, पूजा व अनिल कुमार ने कहा कि जिला परिषद के हाउस की बैठक करवाई जाए। ताकि उनके वार्डों में काम किए जा सके। जिला पार्षदों ने कहा कि जिला परिषद का सरकार ने 19 करोड़ रुपए भेजे हुए हैं। लेकिन जिला परिषद के हाउस की बैठक नहीं होने के कारण यह पैसा विकास में नहीं लग पा रहा। जल्द हाउस की बैठक नहीं हुई तो देंगे अनिश्चितकालीन धरना
जिला पार्षद सोनू पिलाना ने बताया कि नियम अनुसार एक साल में कम से कम 6 हाउस की बैठक होनी चाहिए। इससे पहले फरवरी माह में हाउस की बैठक हुई थी। इसके बाद एक भी हाउस की बैठक नहीं हो पाई। हाउस की बैठक करवाने की मांग को लेकर डीसी व अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
Jagan govt allotted 42 acres land for YSRCP offices in 26 districts for Rs 1,000 lease: Nara Lokesh
Jagan govt allotted 42 acres land for YSRCP offices in 26 districts for Rs 1,000 lease: Nara Lokesh The sea-view mansion, built with Italian marble, 200 chandeliers, 12 bedrooms, multi-hued illumination and other luxuries was allegedly meant to be the residence of the former CM.
पंजाब में राज्यपाल से बसपा नेता की मुलाकात:पंजाब में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया, बोले- जेलें बनी उत्पीड़न का अड्डा
पंजाब में राज्यपाल से बसपा नेता की मुलाकात:पंजाब में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया, बोले- जेलें बनी उत्पीड़न का अड्डा पंजाब में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंजाब में अनुसूचित जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचारों समेत कई मुद्दे उठाए। उन्होंने संगरूर के एक मामले का प्रमुखता से जिक्र किया। जिसमें एक गरीब व्यक्ति को खेतों में मार दिया गया, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। बसपा प्रमुख जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि पंजाब पुलिस की खराब कारगुजारी के कारण लोग परेशान हैं। ऐसे में लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है। बसपा नेताओं पर झूठे केस दर्ज किए बसपा नेता ने कहा कि पंजाब पुलिस के अधीन जेलें भी उत्पीड़न का अड्डा बन गई हैं। ऐसी विकट परिस्थितियों में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 30 महीनों में पंजाब को एक स्थायी डीजीपी नहीं दे पाई जो कड़े फैसले ले सके। इसका उदाहरण यह है कि जालंधर में पुलिस ने 163 बसपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज की। जब एक साल पहले बसपा प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी पंजाब से बात की थी तो उन्होंने सहमति जताई थी कि वे इन झूठे पर्चों को वापस लेंगे, आज भी निचले अधिकारी इन झूठे मुकदमों को वापस नहीं ले सकते। आम लोगों के हक में उठाएंगे आवाज विधायक डॉ. नछत्तर पाल ने कहा कि हम पंजाब विधानसभा में गरीबों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों आदि पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। इस अवसर पर विधायक ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के विधायकों का घेराव करें और उनसे पूछें कि वे दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हक में आवाज क्यों नहीं उठाते।