हरियाणा में BJP प्रत्याशी के नामांकन पोस्टर पर बवाल मच गया है। दरअसल, हिसार से BJP प्रत्याशी और हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने नामांकन भरने की तारीख का ऐलान किया है। डॉ. गुप्ता 10 सितंबर को सुबह 10 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मंत्री ने बकायदा इसका एक पोस्टर तैयार करवाया है। इस पोस्टर में हिसार से भाजपा का टिकट ना मिलने के कारण बागी हो चुके नेताओं की फोटो मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ लगाई है। इस पोस्टर पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता अहंकार में हैं और उनका यह अहंकार जल्द दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, 10 सितंबर को मैंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है इस बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं जिंदल हाउस की तरफ से अभी तक इस पोस्टर को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर जिंदल समर्थकों ने डॉ. कमल गुप्ता के पोस्टर पर जमकर खिंचाई की है। सावित्री जिंदल कर चुकी हैं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार देर शाम को 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई। कई पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया।
वहीं, गुरुवार सुबह देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर दी है। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सावित्री जिंदल ने समर्थकों से कहा- मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। सावित्री मशहूर उद्योगपति और कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा। पूर्व मेयर ने कहा था- जनभावनाओं के अनुरूप टिकट नहीं दिया
गौतम सरदाना ने कहा कि भाजपा ने जन भावनाओं के अनुरूप टिकट दी है। ऐसे व्यक्ति को हिसार से टिकट दिया गया है जिसने जनता का कोई काम नहीं किया। कोई फरियाद लेकर जाता उसकी सुनी नहीं ऐसे व्यक्ति को कौन वोट देगा। यह पार्टी का बहुत की गलत फैसला है। मैं इसका विरोध करता हूं। गौतम ने कहा कि मैंने समर्थकों की बैठक बुला ली है। समर्थकों से राय लेने के बाद किसी फैसले पर आएंगे मगर डॉ. कमल गुप्ता का साथ नही देंगे। हरियाणा में BJP प्रत्याशी के नामांकन पोस्टर पर बवाल मच गया है। दरअसल, हिसार से BJP प्रत्याशी और हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने नामांकन भरने की तारीख का ऐलान किया है। डॉ. गुप्ता 10 सितंबर को सुबह 10 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मंत्री ने बकायदा इसका एक पोस्टर तैयार करवाया है। इस पोस्टर में हिसार से भाजपा का टिकट ना मिलने के कारण बागी हो चुके नेताओं की फोटो मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ लगाई है। इस पोस्टर पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता अहंकार में हैं और उनका यह अहंकार जल्द दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, 10 सितंबर को मैंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है इस बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं जिंदल हाउस की तरफ से अभी तक इस पोस्टर को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर जिंदल समर्थकों ने डॉ. कमल गुप्ता के पोस्टर पर जमकर खिंचाई की है। सावित्री जिंदल कर चुकी हैं निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार देर शाम को 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई। कई पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही इस्तीफा दे दिया।
वहीं, गुरुवार सुबह देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर दी है। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सावित्री जिंदल ने समर्थकों से कहा- मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। सावित्री मशहूर उद्योगपति और कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा। पूर्व मेयर ने कहा था- जनभावनाओं के अनुरूप टिकट नहीं दिया
गौतम सरदाना ने कहा कि भाजपा ने जन भावनाओं के अनुरूप टिकट दी है। ऐसे व्यक्ति को हिसार से टिकट दिया गया है जिसने जनता का कोई काम नहीं किया। कोई फरियाद लेकर जाता उसकी सुनी नहीं ऐसे व्यक्ति को कौन वोट देगा। यह पार्टी का बहुत की गलत फैसला है। मैं इसका विरोध करता हूं। गौतम ने कहा कि मैंने समर्थकों की बैठक बुला ली है। समर्थकों से राय लेने के बाद किसी फैसले पर आएंगे मगर डॉ. कमल गुप्ता का साथ नही देंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर