<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur Train Accident:</strong> उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यहां मुंढेरी क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के बीचो बीच गैस सिलेंडर रखा गया था, जो सामने आ रही कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गया. टक्कर के बाद गैस सिलेंडर उछलकर दूर जाकर गिरा, गनीमत ये रही कि ये सिलेंडर फटा नहीं और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है कि कहीं ये ट्रेन को पलटाने की साजिश तो नहीं थी?</p>
<p style=”text-align: justify;”>खबर के मुताबिक कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी, इसी बीच रात 8.30 बजे लोगों पायलट को ट्रेक पर एक एलपीजी सिलेंडर दिखाई दिया. लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए तभी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और फिर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और दूसरी साइड में जा गिरा. इस पूरी घटना को कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना स्थल से मिला आपत्तिजनक सामान</strong><br />जांच के दौरान रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ (संभवत:पेट्रोल) और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था इसके साथ ही घटनास्थल से एक माचिस भी बरामद हुई है. गनीमत ये रही कि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से सिलेंडर पटरी से साइड में जा गिरा और फटा नहीं. अगर ऐसा होता रेल की पटरी धमाके के साथ उड़ सकती थी और ट्रेन के इंजन के परखच्चे उड़ सकते थे. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>STORY | Attempt made to derail Kalindi Express by placing LPG cylinder on tracks in Kanpur: Police<br /><br />READ: <a href=”https://t.co/sp3WPMuZIw”>https://t.co/sp3WPMuZIw</a><br /><br />VIDEO: “We received the information from railway authorities. The train was heading towards Bhiwani from Prayagraj when the driver saw the cylinder… <a href=”https://t.co/nLJtQm3ri2″>pic.twitter.com/nLJtQm3ri2</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1832984251509117188?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 9, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>लोको पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना पर पुलिस ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंद्र ने कहा कि रेलवे अथॉरिटी के द्वारा सुबह साढ़े बजे सूचित किया गया है कि एक ट्रेन जो प्रयागराज से भिवानी की ओर जाती है और इस रूट से गुजर रही थी, तभी लोकों पायलट को ट्रैक पर सिलेंडर दिखा और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे टकराकर सिलेंडर साइड जाकर गिर गया. जिसके बाद ट्रेन काफी देर तक रूकी रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सभी वरिष्ठ अधिकारी फ़ॉरेंसिंक की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. एक डैमैज सिलेंडर मिला है कुछ और आपत्तिजनक सामान मिला है, सभी की समीक्षा की जा रही है. पुलिस इस घटना में आतंकी एंगल से जांच में जुटी हुई है. घटना स्थल पर डॉ स्क्वाइड की टीम भी मौजूद है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sultanpur-encounter-mangesh-yadav-father-makes-sensational-allegations-against-police-2779249″>मंगेश यादव के पिता का सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘अखिलेश यादव का फोन नहीं आता तो…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur Train Accident:</strong> उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यहां मुंढेरी क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के बीचो बीच गैस सिलेंडर रखा गया था, जो सामने आ रही कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गया. टक्कर के बाद गैस सिलेंडर उछलकर दूर जाकर गिरा, गनीमत ये रही कि ये सिलेंडर फटा नहीं और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है कि कहीं ये ट्रेन को पलटाने की साजिश तो नहीं थी?</p>
<p style=”text-align: justify;”>खबर के मुताबिक कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी, इसी बीच रात 8.30 बजे लोगों पायलट को ट्रेक पर एक एलपीजी सिलेंडर दिखाई दिया. लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए तभी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और फिर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और दूसरी साइड में जा गिरा. इस पूरी घटना को कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना स्थल से मिला आपत्तिजनक सामान</strong><br />जांच के दौरान रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ (संभवत:पेट्रोल) और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था इसके साथ ही घटनास्थल से एक माचिस भी बरामद हुई है. गनीमत ये रही कि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से सिलेंडर पटरी से साइड में जा गिरा और फटा नहीं. अगर ऐसा होता रेल की पटरी धमाके के साथ उड़ सकती थी और ट्रेन के इंजन के परखच्चे उड़ सकते थे. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>STORY | Attempt made to derail Kalindi Express by placing LPG cylinder on tracks in Kanpur: Police<br /><br />READ: <a href=”https://t.co/sp3WPMuZIw”>https://t.co/sp3WPMuZIw</a><br /><br />VIDEO: “We received the information from railway authorities. The train was heading towards Bhiwani from Prayagraj when the driver saw the cylinder… <a href=”https://t.co/nLJtQm3ri2″>pic.twitter.com/nLJtQm3ri2</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1832984251509117188?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 9, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>लोको पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना पर पुलिस ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंद्र ने कहा कि रेलवे अथॉरिटी के द्वारा सुबह साढ़े बजे सूचित किया गया है कि एक ट्रेन जो प्रयागराज से भिवानी की ओर जाती है और इस रूट से गुजर रही थी, तभी लोकों पायलट को ट्रैक पर सिलेंडर दिखा और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे टकराकर सिलेंडर साइड जाकर गिर गया. जिसके बाद ट्रेन काफी देर तक रूकी रही. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सभी वरिष्ठ अधिकारी फ़ॉरेंसिंक की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. एक डैमैज सिलेंडर मिला है कुछ और आपत्तिजनक सामान मिला है, सभी की समीक्षा की जा रही है. पुलिस इस घटना में आतंकी एंगल से जांच में जुटी हुई है. घटना स्थल पर डॉ स्क्वाइड की टीम भी मौजूद है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sultanpur-encounter-mangesh-yadav-father-makes-sensational-allegations-against-police-2779249″>मंगेश यादव के पिता का सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘अखिलेश यादव का फोन नहीं आता तो…'</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड CM योगी,अखिलेश, मायावती, राहुल… मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में अब तक किसने क्या कहा?