मंडी में 1000 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, VIDEO:दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, एक घायल; मोड़ते समय बेकाबू हुई गाड़ी

मंडी में 1000 मीटर नीचे खाई में गिरी कार, VIDEO:दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, एक घायल; मोड़ते समय बेकाबू हुई गाड़ी

मंडी जिले के बालीचौकी के काढ़ा के पास ऑल्टो कार 1 हजार मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है। वहीं एक व्यक्ति घायल है। जिसे उपचार के कुल्लू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जब यह हादसा हुआ तब किसी ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रखा है कि 1000 मीटर तक नीचे गाड़ी गिरी है। मोड़ते समय बेकाबू हुई कार जानकारी के मुताबिक बालीचौकी से काढा की तरफ जाते समय यह ऑल्टो कार एचपी 87 ए- 0763 कांढा के पास चालक गाड़ी को मोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक कार बेकाबू होकर नीचे ढांक में जा गिरी। मारने वालों में दो सगी बहने शामिल हादसे में चालक रीत राम (43) गांव भालूधार भनवास डाकघर सोमनाचणी, शाहड़ी देबी (48) डाकघर धवेहड की मौका पर ही मौत हो गई। जबकि कांता देवी निवासी गांव शेगली तहसील बालीचौकी की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। वहीं डावे राम निवासी गांव भनवास घायल हो गया। हादसे में माने वाली शाहड़ी देवी व कांता देवी सगी बहनें थी। स्थानीय पटवारी सुरेश कुमार ने बताया कि घायल को बालीचौकी में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मोहन शर्मा ने भी राहत कार्यों का जायजा लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक इलाके के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को अधिक से राहत राशि जारी करने का आग्रह किया है। मंडी जिले के बालीचौकी के काढ़ा के पास ऑल्टो कार 1 हजार मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है। वहीं एक व्यक्ति घायल है। जिसे उपचार के कुल्लू सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जब यह हादसा हुआ तब किसी ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रखा है कि 1000 मीटर तक नीचे गाड़ी गिरी है। मोड़ते समय बेकाबू हुई कार जानकारी के मुताबिक बालीचौकी से काढा की तरफ जाते समय यह ऑल्टो कार एचपी 87 ए- 0763 कांढा के पास चालक गाड़ी को मोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक कार बेकाबू होकर नीचे ढांक में जा गिरी। मारने वालों में दो सगी बहने शामिल हादसे में चालक रीत राम (43) गांव भालूधार भनवास डाकघर सोमनाचणी, शाहड़ी देबी (48) डाकघर धवेहड की मौका पर ही मौत हो गई। जबकि कांता देवी निवासी गांव शेगली तहसील बालीचौकी की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। वहीं डावे राम निवासी गांव भनवास घायल हो गया। हादसे में माने वाली शाहड़ी देवी व कांता देवी सगी बहनें थी। स्थानीय पटवारी सुरेश कुमार ने बताया कि घायल को बालीचौकी में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मोहन शर्मा ने भी राहत कार्यों का जायजा लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक इलाके के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ने दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को अधिक से राहत राशि जारी करने का आग्रह किया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर