लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T- 20 लीग खेला जा रहा है। सोमवार को कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच मैच हो रहा है। कानपुर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गोरखपुर की शुरुआत बेहद धीमी रही। महज 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। 5 ओवर में तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 19 ओवर 1 गेंद पर 104 रन बनाकर गोरखपुर की टीम ऑल आउट हो गई। कानपुर को जीत के लिए 105 रन का टारगेट दिया है। आज मैच जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में खेलेगी। अभी तक टेबल पॉइंट में गोरखपुर चौथे और कानपुर पांचवें स्थान पर है। दोनों टीम के पास 8 पॉइंट हैं। 9 में चार मैच दोनों टीमों ने जीते हैं। अभी तक मेरठ, लखनऊ और काशी की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। सबसे ज्यादा मैच मेरठ ने जीते हैं। मेरठ 10 में 8, लखनऊ में 10 में 6 और काशी ने 10 में पांच मैच जीते हैं। काशी ने नोएडा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि लखनऊ की टीम ने मेरठ को हराने के बाद अपना स्थान पक्का कर लिया। अब गोरखपुर और कानपुर के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिलेगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T- 20 लीग खेला जा रहा है। सोमवार को कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच मैच हो रहा है। कानपुर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गोरखपुर की शुरुआत बेहद धीमी रही। महज 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। 5 ओवर में तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 19 ओवर 1 गेंद पर 104 रन बनाकर गोरखपुर की टीम ऑल आउट हो गई। कानपुर को जीत के लिए 105 रन का टारगेट दिया है। आज मैच जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में खेलेगी। अभी तक टेबल पॉइंट में गोरखपुर चौथे और कानपुर पांचवें स्थान पर है। दोनों टीम के पास 8 पॉइंट हैं। 9 में चार मैच दोनों टीमों ने जीते हैं। अभी तक मेरठ, लखनऊ और काशी की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। सबसे ज्यादा मैच मेरठ ने जीते हैं। मेरठ 10 में 8, लखनऊ में 10 में 6 और काशी ने 10 में पांच मैच जीते हैं। काशी ने नोएडा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि लखनऊ की टीम ने मेरठ को हराने के बाद अपना स्थान पक्का कर लिया। अब गोरखपुर और कानपुर के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिलेगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद के निजी अस्पताल में महिला की मौत:परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाकर किया हंगामा, पुलिस ने बंद करवाया हॉस्पिटल
फतेहाबाद के निजी अस्पताल में महिला की मौत:परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाकर किया हंगामा, पुलिस ने बंद करवाया हॉस्पिटल फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन महिला की देर रात मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक और उसके स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि मृतका बुखार से पीड़ित थी, रात को अस्पताल के कंपाउंडर ने उसे इंजेक्शन दिया। जिसके दो मिनट बाद महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद स्टाफ व डॉक्टर मौके से भाग गए। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियातन अस्पताल पर ताला जड़ दिया है। परिजनों ने अस्पताल स्टाप पर लगाए आरोप जानकारी के अनुसार रतिया के पुराना बाजार निवासी 55 वर्षीय शीला रानी को उसके परिजन बुखार के चलते टोहाना रोड पर सहारा अस्पताल में लेकर आए थे। जहां उसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया। परिजनों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे महिला के प्लेटलेट्स कम हो रहे थे तो डॉक्टर ने कंपाउंडर को इंजेक्शन देने के लिए बोला और कहा कि वह अपना स्टेथोस्कोप लेकर आता है। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन लगाते ही महिला की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और तुरंत ही उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद डॉक्टर व स्टाफ कर्मी फरार आरोप है कि इसके तुरंत बाद ही वहां मौजूद दो स्टाफ कर्मी व डॉक्टर अस्पताल छोड़कर चले गए। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया। इसके बाद अल सुबह सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल के गेट पर ताला जड़ दिया गया। इस बारे में जब अस्पताल के बाहर लिखे नंबरों से डॉक्टर से संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। थाना प्रभारी ने दी जानकारी उधर रतिया शहर थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि अस्पताल में महिला की मौत की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच प्रक्रिया जारी है और फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल को बंद किया गया है।
Punjab Lok Sabha Election 2024: ‘मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत…, पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल?
Punjab Lok Sabha Election 2024: ‘मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत…, पंजाब में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल? <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab Lok Sabha Elections 2024:</strong> पंजाब में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के अंतिम चरण में सभी 13 सीटों पर मतदान होना है. उससे पहले प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में आप प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं कर वोट मांग रहे हैं. रविवार को होशियारपुर से पार्टी प्रत्याशी राज कुमार छब्बेवाल के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि हमें 400 सीटें चाहिए. हमने पूछा क्यों तो कहते हैं कि पीएम मोदी कोई बड़ा काम करना चाहते हैं, इसपर हमें पता चला कि वो आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. लेकिन, इससे आप सभी को बचकर रहना है. उन्होंने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं किसी में हिम्मत नहीं है कि आरक्षण खत्म कर दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में 75 सालों में इतनी सरकारें आईं, किसी ने इतनी सुविधाएं नहीं दीं, जितनी 2 साल में आपको मिलने लग गई. उन्होंने कहा, “पिछले चुनाव में जब मैं चुनाव प्रचार के लिए आया था तो मैंने कहा था कि मैं आपका बिजली बिल जीरो कर दूंगा. मैंने दिल्ली में ये किया और पंजाब में भी ये करूंगा. अब, पंजाब में बिजली का बिल भी जीरो है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पंजाब में जगह-जगह खुल रहे मोहल्ला क्लीनिक- अरविंद केजरीवाल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप संयोजक ने कहा कि 24 घंटे बिजली आती है और बिजली का बिल जीरो है. पूरे देश में कहीं ऐसा नहीं है. बिजली का बिल केवल दिल्ली और पंजाब में जीरो आता है, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. ये कैसे हुआ, हमारी ईमानदार पार्टी है, भ्रष्टाचार बंद करके खूब पैसे बचाए, उसे पैसे का आम सब को फायदा पहुंचा रहे हैं. पूरे पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खुल रहे हैं. 12 मोहल्ला क्लीनिक यहां भी खुले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=”<strong> </strong><strong>Punjab Lok Sabha Election 2024: सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, ‘पंजाब में इस बार BJP के लिए नतीजे उम्मीद से…’</strong>” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-lok-sabha-election-2024-sunil-jakhar-claimed-this-time-results-for-bjp-will-better-than-expected-assembly-election-2027-2699642″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong> </strong><strong>Punjab Lok Sabha Election 2024: सुनील जाखड़ का बड़ा दावा, ‘पंजाब में इस बार BJP के लिए नतीजे उम्मीद से…'</strong></a></strong></p>
लखनऊ के शुभांशु अंतरिक्ष पर जाएंगे:पिता बोले- चाहता था बेटा IAS बने, उसकी किस्मत में आसमान था; PM मोदी ने किया है सम्मानित
लखनऊ के शुभांशु अंतरिक्ष पर जाएंगे:पिता बोले- चाहता था बेटा IAS बने, उसकी किस्मत में आसमान था; PM मोदी ने किया है सम्मानित लखनऊ के शुभांशु शुक्ला जल्द ही अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे। भारत-अमेरिका संयुक्त मिशन पर उड़ान भरने वाले वो पहले भारतीय होंगे। शुभांशु की सफलता पर परिवार खुश है। माता-पिता कहते हैं- हमें गर्व है कि बेटा दुनिया में देश और परिवार का नाम रोशन करेगा। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में शुभांशु के माता-पिता ने कहा- ऐसा बेटे भगवान हर किसी को दे। जब बेटे ने NDA का फॉर्म भरा तो हमें इसकी जानकारी भी नहीं थी। हमने सोचा था कि IAS बनेगा, लेकिन उसने शुरुआत से ही NDA में जाने का फैसला कर लिया था। पिता कहते हैं- शुभांशु बचपन से ही होनहार था। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उसने 90% अंकों के साथ पास की थी। उसमें देश के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा है। वह आध्यात्मिक है। गीता के कई अध्याय भी उसे याद हैं। पहले पढ़िए पिता ने जो बताया NDA में सिलेक्शन के बारे में बताया था
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ल बताते हैं- मेरी नौकरी सचिवालय प्रशासन में थी। मैं IAS की ताकत जानता था। चाहता था, बेटा सिविल सेवा में करियर बनाए। लेकिन शुभांशु का मन NDA में जाने का था। उसने अप्लाई कर दिया। परीक्षा भी क्वालिफाई कर ली। लेकिन मेरे डर की वजह से घर में किसी को यह बात नहीं बताई। बेटे के दोस्त ने रिजल्ट आने के बाद बताया। हम सब उसके फैसले के साथ थे। उससे कहा कि जिस भी सेक्टर में चाहो अपना करियर बनाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। 2022 में शुरू की तैयारी
शंभू दयाल ने बताया- साल 2022 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक उड़ान के लिए शुभांशु ने तैयारी शुरू की। एक साल भारत में रहा। उसके बाद 18 महीने तक रशिया में स्पेशल ट्रेनिंग ली। यह जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जा सकती थी। इसलिए हमने किसी और को नहीं बताया। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेंद्रम में इसका ऐलान किया, तब सभी को पता चला। संयुक्त मिशन के लिए उड़ान भरने वाले देश के पहले पायलट
वह बताते हैं- शुभांशु पहले गगनयान मिशन के साथ जाने वाले थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट थोड़ा लेट हुआ है। ऐसे में भारत-अमेरिका के संयुक्त मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरेंगे। वह देश के पहले पायलट होंगे, जो उड़ान भरेंगे। हालांकि अंतरिक्ष पर जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। राष्ट्रीय मिशन असाइनमेंट बोर्ड ने शुभांशु शुक्ला और प्रशांत बालाकृष्णन नायर को प्रमुख और बैकअप मिशन पायलट के रूप में सिफारिश की है। अब पढ़िए शुभांशु की मां ने हमें जो बताया नासा में शुरू होगी ट्रेनिंग
शुभांशु की मां आशा शुक्ला कहती हैं- ऐसा बेटा भगवान सभी को दे, यही कामना है। शुभांशु अमेरिका के लिए निकल गए हैं, नासा जाएंगे। वहां वह करीब 6 महीने की स्पेशल ट्रेनिंग लेंगे। बड़ी बात है कि इस दौरान हम लोग भी साथ रहेंगे। हालांकि अभी उनकी पत्नी साथ नहीं गई है। वह 2 महीने बाद जाएंगी। मेरे हाथ की बनी मठरी बहुत पसंद है
मां कहती हैं- शुभांशु को अच्छे खानों का बहुत शौक है। जब भी लखनऊ (घर) आता है, तो बता देता है कि मां मठरी बना देना। हर बार बेटा कहता है कि मुझे तुम्हारे हाथ की बनी मठरी बहुत पसंद है। वहीं खेल में उसे क्रिकेट के अलावा फुटबाल भी बहुत पसंद है। नासा जाकर बेटे को देखना चाहती हैं मां
शुभांशु की मां चाहती हैं कि वहां होने वाली पूरी प्रक्रिया को जाकर नजदीक से देखे लेकिन यह संभव नहीं है। हालांकि जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा की थी उस दिन पूरा परिवार शुभांशु के साथ था। अब शुभांशु से जुड़ी कुछ और बातें… CMS अलीगंज से किया है 12वीं
शुभांशु ने अपनी पढ़ाई अलीगंज (O) ब्लॉक स्थित CMS से की। वो तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। शुभांशु की बड़ी बहन नोएडा में रहती हैं, जबकि छोटी बहन लखनऊ में टीचर हैं। गीता और अध्यात्म पसंद है
शुभांशु का मन आध्यात्म में भी बहुत लगता है। गीता के कई अध्याय उन्हें याद हैं। जब घर आते हैं, तो गीता के बारे में परिवारवालों से खूब बात करते हैं। हालांकि मूर्ति पूजा में अधिक समय नहीं देते। शुभांशु का नाम भी मां और पिता दोनों के नाम को जोड़कर बना है। रशिया के साथ जाने की बात थी
घरवाले बताते हैं- पहले शुभांशु को रशिया-भारत के संयुक्त अभियान पर काम करना था। युद्ध की वजह से वह प्रोजेक्ट सक्सेस नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि वापस आने के बाद शुभांशु एक बार फिर गगनयान को लेकर जाएंगे। ऐसे में अंतरिक्ष में उनकी दो यात्राएं होंगी। शुभांशु का सफर यह खबरें भी पढ़ें… अयोध्या गैंगरेप…आरोपी सपा नेता की बेकरी को पूरा ढहाया:पीड़ित बच्ची से मिलकर योगी के मंत्री फूट-फूटकर रोए; मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित ताजमहल में घुसकर 2 युवकों ने मकबरे पर गंगाजल चढ़ाया:ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा-ये तेजोमहालय शिव मंदिर है पापा हाईस्कूल पास, बेटी बनी IPS:वाराणसी की आरफा ने UPSC में पाई 111वीं रैंक, मां बोलीं- मेरा सपना बेटी ने किया पूरा