UP T- 20 लीग…गोरखपुर 104 रन पर ऑल आउट:कानपुर को 105 रन का टारगेट; आज जीतने वाली टीम सेमीफाइनल खेलेगी

UP T- 20 लीग…गोरखपुर 104 रन पर ऑल आउट:कानपुर को 105 रन का टारगेट; आज जीतने वाली टीम सेमीफाइनल खेलेगी

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T- 20 लीग खेला जा रहा है। सोमवार को कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच मैच हो रहा है। कानपुर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गोरखपुर की शुरुआत बेहद धीमी रही। महज 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। 5 ओवर में तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 19 ओवर 1 गेंद पर 104 रन बनाकर गोरखपुर की टीम ऑल आउट हो गई। कानपुर को जीत के लिए 105 रन का टारगेट दिया है। आज मैच जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में खेलेगी। अभी तक टेबल पॉइंट में गोरखपुर चौथे और कानपुर पांचवें स्थान पर है। दोनों टीम के पास 8 पॉइंट हैं। 9 में चार मैच दोनों टीमों ने जीते हैं। अभी तक मेरठ, लखनऊ और काशी की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। सबसे ज्यादा मैच मेरठ ने जीते हैं। मेरठ 10 में 8, लखनऊ में 10 में 6 और काशी ने 10 में पांच मैच जीते हैं। काशी ने नोएडा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि लखनऊ की टीम ने मेरठ को हराने के बाद अपना स्थान पक्का कर लिया। अब गोरखपुर और कानपुर के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिलेगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में UP T- 20 लीग खेला जा रहा है। सोमवार को कानपुर सुपरस्टार्स और गोरखपुर लायंस के बीच मैच हो रहा है। कानपुर ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गोरखपुर की शुरुआत बेहद धीमी रही। महज 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। 5 ओवर में तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। 19 ओवर 1 गेंद पर 104 रन बनाकर गोरखपुर की टीम ऑल आउट हो गई। कानपुर को जीत के लिए 105 रन का टारगेट दिया है। आज मैच जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल में खेलेगी। अभी तक टेबल पॉइंट में गोरखपुर चौथे और कानपुर पांचवें स्थान पर है। दोनों टीम के पास 8 पॉइंट हैं। 9 में चार मैच दोनों टीमों ने जीते हैं। अभी तक मेरठ, लखनऊ और काशी की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। सबसे ज्यादा मैच मेरठ ने जीते हैं। मेरठ 10 में 8, लखनऊ में 10 में 6 और काशी ने 10 में पांच मैच जीते हैं। काशी ने नोएडा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि लखनऊ की टीम ने मेरठ को हराने के बाद अपना स्थान पक्का कर लिया। अब गोरखपुर और कानपुर के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिलेगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर