यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
सोलन की 3 पंचायतों में उप-चुनाव:आज से आचार संहिता लागू; 29 को होगा मतदान, 11, 12 व 13 सितम्बर से होंगे नामांकन
सोलन की 3 पंचायतों में उप-चुनाव:आज से आचार संहिता लागू; 29 को होगा मतदान, 11, 12 व 13 सितम्बर से होंगे नामांकन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिले के विभिन्न विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस सम्बन्ध में ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी तथा ग्राम पंचायत पट्टा, कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मही व नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बधोखरी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। 11, 12 व 13 सितम्बर से नामांकन अधिसूचना के अनुसार नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड नम्बर 4 में वार्ड सदस्य का उप-चुनाव होना है। चुनाव के लिए नामांकन 11, 12 व 13 सितम्बर को प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। नामांकन पत्र का प्रारूप सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध होगा। 18 सितम्बर आबंटित होंगे चुनाव चिन्ह अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। प्रतिनियुक्त अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह 18 सितम्बर को ही आबंटित किए जाएंगे। 29 सितम्बर को होगा मतदान निर्वाचन की स्थिति में 29 सितम्बर को सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान सम्पूर्ण होने के पश्चात उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।
अब हैलट में नई विधि से होगा लेजी-आइस का उपचार:खेल-खेल में ठीक होगी बच्चों की आंखे, 100 से 90 प्रतिशत तक लौट रही रोशनी
अब हैलट में नई विधि से होगा लेजी-आइस का उपचार:खेल-खेल में ठीक होगी बच्चों की आंखे, 100 से 90 प्रतिशत तक लौट रही रोशनी बच्चों में होने वाली लाइलाज एंब्लियोपिया (लेजी-आइस) बीमारी का अब इलाज संभव हो गया है। कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में इसका इलाज किया जा रहा है। पहले इस बीमारी का कोई इलाज नहीं था। केवल आंखों में पैचिंग कर रोशनी को वापस लाने का प्रयास किया जाता था। खास बात तो ये है कि इस विधि से खेल-खेल में बच्चे की आंख की रोशनी वापस आ जाएगी। अभी तक प्रदेश के अंदर इस बीमारी का इलाज नहीं था, लेकिन अब हैलट अस्पताल में इसका सफल इलाज किया जा रहा है। क्या है एंब्लियोपिया बीमारी नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि एंब्लियोपिया बीमारी बच्चों के जन्म के समय पर ही होती है। इसमें बच्चे को एक आंख से कम दिखाई देता है और दूसरी आंख से पूरा दिखाई देता है। इस कारण बचपन में बच्चे खुद भी इस बीमारी को नहीं बता पाते हैं, जब तक वह बड़े होते है तब तक मर्ज काफी बढ़ चुका होता है। पहले ऐसे होता है इलाज डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि पहले हम लोग बच्चों की आंखों में पैच लगाते थे, लेकिन बच्चे इस ट्रीटमेंट को पूरा नहीं कर पाते थे। ऐसे में उनकी आंखों की रोशनी को लाना काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा और दूसरा कोई भी इलाज नहीं था। नई डिवाइस से किया जा रहा इलाज मुंम्बई आईआईटी ने ‘कॉगनी हब’ के नाम से एक डिवाइस बनाई हैं। इस डिवाइस को बच्चों के आंखों में लगा देते है। इसमें वीडियो गेम लगा होता है और बच्चे खेल-खेल में अपनी आंखों की एक्सरसाइज करते रहते हैं। ये एक्सरसाइज 10 मिनट सुबह और 10 मिनट शाम को करनी रहती है। ये डिवाइस AI पर बेसड है। इस डिवाइस को जब पहनाते है तो जो नॉर्मल आंख होती है उसको कुछ नहीं दिखाई देता है। दूसरी आंख में प्रोजेक्ट काम करता हैं। डिवाइस के फिक्सल के माध्यम और उससे निकलने वाली किरणों के माध्यम से पूरी एक्सरसाइज आंखों की होती रहती है। बच्चा हाथ में रिमोट लेकर उसे खेलता रहता है। एक माह में दिख रहा असर इस डिवाइस को डॉ. शालिनी मोहन ने सामाजिक संस्था के माध्यम से अस्पताल में डोनेट कराया था, जिसे ट्रायल के रूप में प्रयोग किया गया। इस डिवाइस को मरीज को दे दिया जाता है। मरीज रोज घर पर इसका अभ्यास करता है। डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि मरीजों में एक माह के अंदर इसका असर दिखाई देने लगता है। अभी तक करीब 15 मरीजों पर इसका ट्रायल किया जा चुका है। सभी में 90 से 100 प्रतिशत तक रोशनी वापस आ गई है।
Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज में भरभराकर गिरी इमारत, शख्स की मौत, दो घायल
Delhi News: दिल्ली के पहाड़गंज में भरभराकर गिरी इमारत, शख्स की मौत, दो घायल <p style=”text-align: justify;”>Delhi Building Collapsed Today: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार से रुक-रुककर बारिश जारी है. इस बीच खबर यह है कि पहाड़गंज के सदर बाजार रोड के नबी करीम इलाके में शुक्रवार सुबह 6.45 बजे एक इमारत का हिस्सा ढह गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हुई है. इमारत का हिस्सा ढहने की घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से मौके पर राहत कार्य जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: Rescue operation is underway in the Nabi Karim of Paharganj Sadar Bazar Road where a portion of a building collapsed at around 6.45 am today. <br /><br />According to Delhi Police, one person has died and two have been injured in the incident so far. <a href=”https://t.co/hZ8xetOoYz”>pic.twitter.com/hZ8xetOoYz</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1834443163421081774?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 13, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/firing-in-delhi-greater-kailash-colony-gym-owner-nadir-shah-shot-dead-lawrence-bishnoi-gang-2782271″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी</a></p>