रोहतक जिले की महम विधानसभा से विधायक बलराज कुंडू ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने महम में जनसभा का आयोजन किया। नामांकन भरने से पहले महम चौबीसी के चबुतरे पर धोक लगाने पहुंचे। इसके बाद काफिले के साथ पहुंचकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। जनसभा में विधायक बलराज कुंडू ने दांगी पिता-पुत्र पर निशाना साधा। वहीं हुड्डा पिता-पुत्र के प्रति अपने तेवर नम्र रखे। बलराज कुंडू ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी जीत भी गए, तो वह यहां से भाग जाएंगे। जबकि जनता ऐसे उम्मीदवार को जिताए, जो उनके बीच रहे। 2019 में निर्दलीय जीते थे चुनाव उन्होंने दावा किया है कि एक लाख से अधिक वोट लेकर वे इस बार जीत हासिल करेंगे। बता दें बलराज कुंडू 2019 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने हरियाणा जनसेवक पार्टी का गठन भी किया। रोहतक जिले की महम विधानसभा से विधायक बलराज कुंडू ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने महम में जनसभा का आयोजन किया। नामांकन भरने से पहले महम चौबीसी के चबुतरे पर धोक लगाने पहुंचे। इसके बाद काफिले के साथ पहुंचकर उन्होंने नामांकन दाखिल किया। जनसभा में विधायक बलराज कुंडू ने दांगी पिता-पुत्र पर निशाना साधा। वहीं हुड्डा पिता-पुत्र के प्रति अपने तेवर नम्र रखे। बलराज कुंडू ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी जीत भी गए, तो वह यहां से भाग जाएंगे। जबकि जनता ऐसे उम्मीदवार को जिताए, जो उनके बीच रहे। 2019 में निर्दलीय जीते थे चुनाव उन्होंने दावा किया है कि एक लाख से अधिक वोट लेकर वे इस बार जीत हासिल करेंगे। बता दें बलराज कुंडू 2019 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने हरियाणा जनसेवक पार्टी का गठन भी किया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
4568 वोट न बनाने पर समाज के लोगों का छीन रहे हक: ऋषिपाल
4568 वोट न बनाने पर समाज के लोगों का छीन रहे हक: ऋषिपाल कुरुक्षेत्र | प्रजापति धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की 4568 वोट न बनने पर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर समाज के लोगों नई अनाज मंडी में बैठक कर रोष जताया है। ऋषि पाल अमीन, सुभाष सीवन, अनिल बात्ता, होशियार सिंह, सुरेश चीका, सोमा किरमच, रामदास डाचर व सुभाष ने कहा कि समाज के लोगों ने 4568 वोट बनाने के लिए धर्मशाला में पैसे जमा करवा रखे हैं, लेकिन उनकी अभी तक वोट नहीं बनाई गई और न ही पैसे वापस किए गए। समाज के ही कुछ लोगों ने धर्मशाला को बेचने तक का काम किया है और लोगों का हक छीना है। इसको लेकर जिला रजिस्टर कोर्ट में केस भी किया गया, लेकिन कुछ लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिससे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।
कुरुक्षेत्र में रात को दुकानदार से लूट:पीछा करने पर बदमाशों ने किए फायर; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, सीसीटीवी में हुए कैद
कुरुक्षेत्र में रात को दुकानदार से लूट:पीछा करने पर बदमाशों ने किए फायर; गुस्साए लोगों ने लगाया जाम, सीसीटीवी में हुए कैद हरियाणा के कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा चौक के निकट नकाबपोश तीन बदमाश देसी कट्टे के बल पर दुकानदार से 12 हजार रुपए की नकदी छीन ली। आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। पीछा करने पर किये 2 हवाई फायर दुकानदार सुरेश कुमार निवासी 7-सी कॉलोनी ने बताया कि उसकी अमीन रोड पर गैस एजेंसी के गोदाम के पास करियाने की दुकान है। रात करीब नौ बजे तीन नकाबपोश युवक उसकी दुकान में घुस आए। उनमें से एक के पास देसी कट्टा था, जिसने आते ही दुकान के गुल्लक से करीब 12 हजार रुपए निकाल लिए। भागते समय उसने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने 2 हवाई फायर किए। लोगों ने लगाया चौक पर जाम घटना के बाद आसपास के दुकानदार और अन्य लोगों ने ब्रह्मा चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का समझाने का प्रयास किया। बाद में राज्यमंत्री सुभाष सुधा के तुरंत कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।
बवानीखेड़ा में शहीद गुलाब सिंह पार्क दीवार-ग्रिल टूटी:आवारा पशु फैला रहे गंदगी; लोगों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
बवानीखेड़ा में शहीद गुलाब सिंह पार्क दीवार-ग्रिल टूटी:आवारा पशु फैला रहे गंदगी; लोगों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क की दीवार व ग्रिल टूटी पड़ी है। संबंधित विभाग द्वारा इसकी कोई भी सुध नहीं ली जा रही। इसको लेकर कस्बा वासियों में रोष है। शुक्रवार को लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नगर पालिका सचिव ने लोगों को आश्वासन दिया कि मौके का मुआयना कर कार्रवाई की जाएगी। बवानीखेड़ा निवासी ललित कुमार, अनिल, बिल्लू, अशोक, राहुल आदि ने बताया कि शहीद गुलाब सिंह पार्क में दीवारों पर लगी ग्रिल टूट कर गिर गई हैं। कुछ स्थानों पर ये तो गायब हैं। पार्क की दीवार टूटी चुकी है। झूलों की व्यवस्था कंडम है, कुर्सियां दूसरों को सहारा देने की बजाए स्वयं सहारा ढूंढ़ रही हैं। कस्बावासियों ने बताया कि इस पार्क की दीवारें टूटी होने के कारण बेसहारा पशु पार्क में घुसकर इसमें स्थित घास फूस को नष्ट कर देते हैं व गंदगी फैलाने का कार्य करते हैं। शहीद के नाम पर स्थित पार्क की स्थिति दयनीय है। लोगों की मानें तो बच्चे, बुजुर्ग, युवा इस पार्क में दिन रात घूमने के लिए आते थे, लेकिन इस व्यवस्था बिगड़ने के कारण लोग यहां से मुंह फेरकर चले जाते हैं। इसको लेकर कस्बावासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। बवानी खेड़ा नगर पालिका के सचिव विनय कुमार ने बताया कि पार्क का निरीक्षण किया जाएगा। इसकी सुध ली जाएगी ताकि इसका सौंदर्यीकरण बरकरार रहे।