जुलाना सीट पर भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा:कांग्रेस प्रत्याशी ओलंपियन विनेश फोगाट से टक्कर, पिछड़े वर्ग को साधने का काम

जुलाना सीट पर भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा:कांग्रेस प्रत्याशी ओलंपियन विनेश फोगाट से टक्कर, पिछड़े वर्ग को साधने का काम

हरियाणा के जींद जिला के जुलाना हलके से कांगेस नेत्री और ओलंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए भाजपा ने सफीदों निवासी कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है। कैप्टन योगेश बैरागी भाजपा में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो हरियाणा आदि पदों पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। करीब 81 हजार जाट मतदाता कैप्टन योगेश की आयु 35 वर्ष है और वो स्नातक तक ​शि​क्षित हैं। भाजपा ने कैप्टन योगेश को टिकट देकर पिछड़े वर्ग को साधने का काम किया। जुलाना विधानसभा जाट बाहुल्य सीट है। जुलाना में लगभग 81 हजार जाट मतदाता है। हलके पिछड़े वर्ग के 33608 वोट हैं। इसके अलावा 29661 मतदाता अनुसूचित जाति से हैं। ऐसे में भाजपा ने नॉन जाट कार्ड खेलते हुए पिछड़े समाज से आने वाले कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है। हरियाणा के जींद जिला के जुलाना हलके से कांगेस नेत्री और ओलंपियन खिलाड़ी विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए भाजपा ने सफीदों निवासी कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है। कैप्टन योगेश बैरागी भाजपा में युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो हरियाणा आदि पदों पर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। करीब 81 हजार जाट मतदाता कैप्टन योगेश की आयु 35 वर्ष है और वो स्नातक तक ​शि​क्षित हैं। भाजपा ने कैप्टन योगेश को टिकट देकर पिछड़े वर्ग को साधने का काम किया। जुलाना विधानसभा जाट बाहुल्य सीट है। जुलाना में लगभग 81 हजार जाट मतदाता है। हलके पिछड़े वर्ग के 33608 वोट हैं। इसके अलावा 29661 मतदाता अनुसूचित जाति से हैं। ऐसे में भाजपा ने नॉन जाट कार्ड खेलते हुए पिछड़े समाज से आने वाले कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर