<p style=”text-align: justify;”><strong>Radha Ashtami 2024:</strong> राधा अष्टमी पर्व को लेकर बरसाना सज चुका है, राधा रानी के जन्म उत्सव की गूंज बरसाना सहित पूरे ब्रज में सुनाई दे रही है.राधा अष्टमी का दिन बरसाना के लिए एक बड़े त्यौहार का दिन होता है क्योंकि ब्रज की महारानी वृषभानु दुलारी राधा रानी का जन्म उत्सव है .बरसाना में राधा अष्टमी पर्व के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधाओ का ध्यान रखा गया है साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है .इस बार राधा रानी के दर्शन को भक्तों के लिए रोप वे की सुविधा चालू रहेगी. राधा अष्टमी के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन तैनात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> पुलिस और प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी लगातार निगरानी का रहे है. पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा को सख्त करने के निर्देश दिए है साथ श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसको लेकर भी निर्देश जारी किए गए है. श्रद्धालुओं को ब्रज की महारानी के दर्शन में असुविधा न हो इसके लिए जलाभिषेक, मंगला आरती और दर्शन के समय को बढ़ाया गया है. आज राधा रानी पांच घंटे से ज्यादा समय तक भक्तो को दर्शन देंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> सुरक्षा की दृष्टि से बरसाना में 86 जगह बेरी गेट </strong><br />राधा अष्टमी के पर्व पर बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर जयकारे गूंज रहे है, जहां राधा रानी विराजमान है. घर बधाई बज थी है. क्योंकि अवसर के ब्रजवासियों की लाली के जन्म उत्सव का ब्रजवासियों की लाली यानी कि राधा रानी, राधे राधे की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है , बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु बरसाना पहुंचे है और राधा रानी के दर्शन कर रहे है. सुरक्षा की दृष्टि से बरसाना में 86 जगह बेरी गेट बनाए गए है. जिस पर पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके साथ ही बरसाना में राधा अष्टमी के पर्व पर बरसाना में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>36 डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई गई</strong><br /> बरसाना में में एंबुलेंस तैनात की गई साथ ही 36 डॉक्टर की भी ड्यूटी लगाई गई है. बरसाना जाने के लिए 20 रोडवेज बस लगाई गई. साथ ही 20 बस मथुरा नगर निगम की ओर से लगाई गई है. जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी न हो. बरसाना मेला क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रह कर सीसीटीवी फुटेज देख रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राधा अष्टमी पर भी रोप वे का होगा संचालन</strong><br />ब्रज की महारानी राधा रानी का जन्म उत्सव आज 11 सितंबर को है और लाखो की संख्या भक्त श्रद्धालु बरसाना पहुंचे है. राधा अष्टमी पर राधा रानी हीरे मोती जड़ित पोशाक धारण कर रही है. राधा रानी हीरो का हार धारण कर रही है. साथ ही राधा रानी श्रंगार आरती पर 80 लाख रुपए से अधिक के आभूषण धारण किए जा रहे है. जिसमे हीरे के हार , सोने की चूड़ी , सोने के कुंडल , सोने का मुकुट , सोने की माला सहित अन्य आभूषण धारण कर रही है .इस दौरान भक्त श्रद्धालु दर्शन के लिए रोप वे सुविधा का भी लाभ ले सकते है , राधा अष्टमी पर भी रोप वे सुविधा का संचालन रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/semicon-india-2024-pm-modi-in-greater-noida-traffic-advisory-guidelines-in-hindi-2780857″>Semicon India 2024: ग्रेटर नोएडा, नोएडा में भीषण जाम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, रात 11 बजे तक इन गाड़ियों की एंट्री पर रोक</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Radha Ashtami 2024:</strong> राधा अष्टमी पर्व को लेकर बरसाना सज चुका है, राधा रानी के जन्म उत्सव की गूंज बरसाना सहित पूरे ब्रज में सुनाई दे रही है.राधा अष्टमी का दिन बरसाना के लिए एक बड़े त्यौहार का दिन होता है क्योंकि ब्रज की महारानी वृषभानु दुलारी राधा रानी का जन्म उत्सव है .बरसाना में राधा अष्टमी पर्व के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधाओ का ध्यान रखा गया है साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है .इस बार राधा रानी के दर्शन को भक्तों के लिए रोप वे की सुविधा चालू रहेगी. राधा अष्टमी के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन तैनात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”> पुलिस और प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी लगातार निगरानी का रहे है. पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा को सख्त करने के निर्देश दिए है साथ श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसको लेकर भी निर्देश जारी किए गए है. श्रद्धालुओं को ब्रज की महारानी के दर्शन में असुविधा न हो इसके लिए जलाभिषेक, मंगला आरती और दर्शन के समय को बढ़ाया गया है. आज राधा रानी पांच घंटे से ज्यादा समय तक भक्तो को दर्शन देंगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> सुरक्षा की दृष्टि से बरसाना में 86 जगह बेरी गेट </strong><br />राधा अष्टमी के पर्व पर बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर जयकारे गूंज रहे है, जहां राधा रानी विराजमान है. घर बधाई बज थी है. क्योंकि अवसर के ब्रजवासियों की लाली के जन्म उत्सव का ब्रजवासियों की लाली यानी कि राधा रानी, राधे राधे की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही है , बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु बरसाना पहुंचे है और राधा रानी के दर्शन कर रहे है. सुरक्षा की दृष्टि से बरसाना में 86 जगह बेरी गेट बनाए गए है. जिस पर पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके साथ ही बरसाना में राधा अष्टमी के पर्व पर बरसाना में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>36 डॉक्टर्स की भी ड्यूटी लगाई गई</strong><br /> बरसाना में में एंबुलेंस तैनात की गई साथ ही 36 डॉक्टर की भी ड्यूटी लगाई गई है. बरसाना जाने के लिए 20 रोडवेज बस लगाई गई. साथ ही 20 बस मथुरा नगर निगम की ओर से लगाई गई है. जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी न हो. बरसाना मेला क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रह कर सीसीटीवी फुटेज देख रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राधा अष्टमी पर भी रोप वे का होगा संचालन</strong><br />ब्रज की महारानी राधा रानी का जन्म उत्सव आज 11 सितंबर को है और लाखो की संख्या भक्त श्रद्धालु बरसाना पहुंचे है. राधा अष्टमी पर राधा रानी हीरे मोती जड़ित पोशाक धारण कर रही है. राधा रानी हीरो का हार धारण कर रही है. साथ ही राधा रानी श्रंगार आरती पर 80 लाख रुपए से अधिक के आभूषण धारण किए जा रहे है. जिसमे हीरे के हार , सोने की चूड़ी , सोने के कुंडल , सोने का मुकुट , सोने की माला सहित अन्य आभूषण धारण कर रही है .इस दौरान भक्त श्रद्धालु दर्शन के लिए रोप वे सुविधा का भी लाभ ले सकते है , राधा अष्टमी पर भी रोप वे सुविधा का संचालन रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/semicon-india-2024-pm-modi-in-greater-noida-traffic-advisory-guidelines-in-hindi-2780857″>Semicon India 2024: ग्रेटर नोएडा, नोएडा में भीषण जाम, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, रात 11 बजे तक इन गाड़ियों की एंट्री पर रोक</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘हमारे पूर्वजों ने की अमेरिका की खोज, न कि कोलंबस ने’, बोले MP के उच्च शिक्षा मंत्री