<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjauli Mosque Row:</strong> शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. हिंदू संगठनों ने मस्जिद के खिलाफ मोर्चा खोला है. बड़ी संख्या में सड़क पर प्रदर्शनकारी उतरे हैं. पूरे शिमला में हाई अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है, ऐसे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हलकी झड़प भी हुई है. पूरे इलाके में धारा 163 लागू है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण हो रहा है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjauli Mosque Row:</strong> शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है. हिंदू संगठनों ने मस्जिद के खिलाफ मोर्चा खोला है. बड़ी संख्या में सड़क पर प्रदर्शनकारी उतरे हैं. पूरे शिमला में हाई अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है, ऐसे में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हलकी झड़प भी हुई है. पूरे इलाके में धारा 163 लागू है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण हो रहा है.</p> हिमाचल प्रदेश यूपी के 513 मदरसों पर लगेगा ताला, संचालकों ने लौटाई मान्यता, एक्शन में योगी सरकार
Related Posts
महाराष्ट्र: ‘आम चुनाव में सिर्फ 17 सीटें मिली, इसके बावजूद…’, PM मोदी के मुंबई दौरे पर उद्धव गुट का तंज
महाराष्ट्र: ‘आम चुनाव में सिर्फ 17 सीटें मिली, इसके बावजूद…’, PM मोदी के मुंबई दौरे पर उद्धव गुट का तंज <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> लोकसभा चुनाव 2024 के बाद शनिवार (13 जुलाई) को प्रधानमंत्री पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाराष्ट्र पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने मुंबई में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इस बीच पीएम मोदी के मुंबई दौरे को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आपको सिर्फ 17 सीटें मिली, इसके बावजूद आप चुनावी मोड में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने पीएम मोदी के मुंबई दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि “महाराष्ट्र के लोग सब कुछ देख सकते हैं और उन्होंने आपको लोकसभा चुनाव में सिर्फ 17 सीटें जिताईं. इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र के लोग आपको पसंद नहीं करते हैं. आप महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 88 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे और महा विकास अघाड़ी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी, इसके बावजूद आप चुनावी मोड में हैं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Here’s what Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey (<a href=”https://twitter.com/ANANDDUBEYK?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ANANDDUBEYK</a>) said on PM Modi’s Mumbai visit.<br /><br />”People of Maharashtra can see everything, and they made you win just 17 seats in the Lok Sabha elections. This shows that people of Maharashtra don’t like you. You won’t even… <a href=”https://t.co/g7NcdxWVco”>pic.twitter.com/g7NcdxWVco</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1812182972155465788?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 13, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>PM मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास हुआ- शिंदे</strong><br /><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> का यह पहला मुंबई दौरा था. प्रधानमंत्री ने 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना में सुरंग कार्य की आधारशिला रखी. इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास हुआ है. पीएम को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है, इसलिए मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p>
<p><strong><a title=”बीजेपी सांसद नारायण राणे की बढ़ेंगी मुश्किलें? उद्धव गुट के नेता ने इस मामले में दायर की याचिका” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-mp-narayan-rane-in-trouble-uddhav-thackeray-faction-leader-vinayak-raut-bombay-high-court-2736280″ target=”_blank” rel=”noopener”>बीजेपी सांसद नारायण राणे की बढ़ेंगी मुश्किलें? उद्धव गुट के नेता ने इस मामले में दायर की याचिका</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “> </div>
</div>
अयोध्या और बद्रीनाथ में मिली थी BJP को हार, जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी का मिला आशीर्वाद
अयोध्या और बद्रीनाथ में मिली थी BJP को हार, जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी का मिला आशीर्वाद <p style=”text-align: justify;”><strong>Shri Mata Vaishno Devi Seat Result: </strong>जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच राज्य की श्री माता वैष्णो देवी सीट का रिजल्ट जारी हो गया है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बल्देव राज शर्मा ने 1995 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर दूसरे नंबर पर रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बल्देव शर्मा को 18199 वोट मिले और इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर को 16204 वोट और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह को 5655 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के लिए जम्मू-कश्मीर की श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम थी. क्योंकि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> 2024 में अयोध्या (फैजाबाद) और उत्तराखंड उपचुनाव में बद्रीनाथ सीट पर बीजेपी को हार मिली थी. अब इस सीट बीजेपी ने जीत दर्ज की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-bjp-moving-towards-victory-in-haryana-cm-yogi-adityanath-first-reaction-2799695″>Haryana में जीत की ओर BJP, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?</a></strong></p>
हरियाणा विधानसभा सत्र आज, नए MLA लेंगे शपथ:स्पीकर- डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, 40 विधायक पहली बार लेंगे शपथ
हरियाणा विधानसभा सत्र आज, नए MLA लेंगे शपथ:स्पीकर- डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, 40 विधायक पहली बार लेंगे शपथ हरियाणा में नई सरकार बनने के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र होगा। यह सत्र एक दिवसीय होगा। इसमें सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद कादियान अन्य विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शपथ लेने वाले विधायकों में 40 विधायक ऐसे होंगे जो पहली बार शपथ लेंगे, इनमें भाजपा के 23 और कांग्रेस के भी 15 विधायक शामिल हैं। वहीं, आज ही विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा। हालांकि पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे। वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। भाजपा की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है। सरकार इसके बाद नवंबर को भी विधानसभा सत्र बुला सकती है। हालांकि दोबारा सत्र बुलाने की कोई तारीख निर्धारित अभी नहीं की है। 40 विधायक पहली बार लेंगे शपथ, किसी की कुर्सी तय नहीं
5 साल तक चलने वाली 15वीं विधानसभा में अनुभव के मामले में पक्ष, विपक्ष का पलड़ा लगभग बराबर है। थोड़ा पलड़ा भाजपा का भारी है। इस बार सदन में बहस बराबरी की रहेगी। दो या दो से अधिक बार चुने गए भाजपाई विधायकों की संख्या 25 है। जबकि कांग्रेस के ऐसे 24 विधायक हैं। वहीं 40 विधायक पहली बार शपथ लेकर अपनी नई पारी शुरू करेंगे। इनमें भाजपा के 23 व कांग्रेस के 13 विधायक हैं। बाकी में 2 इनेलो से तो 2 निर्दलीय हैं। शपथ अंग्रेजी के अल्फाबेट के हिसाब से नाम अनुसार दिलाई जाएगी। किसी की अभी कोई कुर्सी तय नहीं है। इसलिए विधायक कहीं भी सदन में बैठ सकेंगे। अगले सत्र में विधायकों की सीट तय होगी। कांग्रेस और भाजपा के ये विधायक पहली बार लेंगे शपथ
भाजपाः अनिल यादव, अरविंद कुमार, श्रुति चौधरी, सुनील सतपाल सांगवान, उमेद सिंह, योगिंदर सिंह, आरती सिंह राव, देवेंद्र अत्री, धनेश अदलखा, गौरव गौत्तम, हरिंदर सिंह, जगमोहन आनंद, कंवर सिंह, कपूर सिंह, कृष्ण कुमार, मनमोहन भड़ाना, मुकेश शर्मा, निखिल मदान, पवन खरखौदा, रणधीर पनिहार, सतीश कुमार फागना, सतपाल जांबा, शक्ति रानी शर्मा कांग्रेस: आदित्य सुरजेवाला, बलराम दांगी, चंद्रप्रकाश, देवेंद्र हंस, गोकुल सेतिया, जस्सी पेटवाड़, मनदीप चट्ठा, मंजू चौधरी, मोहम्मद इजराइल, पूजा, राजबीर फरटिया, विकास सहारन और वीनेश फोगाट। 2014-2019 में भी कादियान ने ही दिलाई थी शपथ
यह पहली बार नहीं है जब रघुवीर कादियान प्रोटेम स्पीकर बनकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले 2014 और 2019 में भी विधानसभा में उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था। दोनों टाइम उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई थी। कादियान साल 1987 में बेरी से पहली बार लोकदल के टिकट पर विधायक बने थे।
इसके बाद साल 2000 से लेकर अब तक हुए 6 विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनते आ रहे हैं। 2006 से लेकर 2009 तक वह विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इन 4 वजहों से हरविंदर का स्पीकर बनना तय डिप्टी स्पीकर पद के लिए इसलिए मिड्ढा का नाम आगे
जींद विधानसभा सीट से कृष्ण लाल मिड्ढा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। भाजपा ने अभी सिर्फ एक पंजाबी चेहरे अनिल विज को मंत्रिमंडल में शामिल किया है। पिछले मंत्रिमंडल में 2 पंजाबी चेहरे थे।
जींद और हिसार में 2 पंजाबी चेहरे चुनाव जीते। जिसमें कृष्ण मिड्ढा और विनोद भयाना शामिल हैं। दोनों ही मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते हैं। हिसार से रणबीर गंगवा कैबिनेट में शामिल किए गए हैं, इसलिए कृष्ण मिड्ढा का नाम डिप्टी स्पीकर पद के लिए आगे है।