भिवानी में लॉरेंस गैंग ने सरपंच को दी धमकी:गौरव मर्डर मामले में की थी पैरवी, बोला-आगे फोन नहीं होगा, मर्डर होगा

भिवानी में लॉरेंस गैंग ने सरपंच को दी धमकी:गौरव मर्डर मामले में की थी पैरवी, बोला-आगे फोन नहीं होगा, मर्डर होगा

हरियाणा के भिवानी जिला के गांव खरक कलां के सरपंच राजकुमार को गौरव मर्डर मामले में लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। सरपंच को वॉट्सऐप काल कर कहा कि मैं दीपक मुंडी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं। मेरा नाम तो सुना ही होगा। आपके गांव में जो गौरव का मर्डर हुआ है‌, इससे दूर हो जाओ। शिवम पुत्र वेदू का नाम है। आपको कोई पुलिस सहायता की या पीड़ित परिवार की सहायता की, तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। सरपंच परिवार दहशत में ट्रेलर देखना चाहते हैं, तो वह भी दिखा दूंगा। आगे काल नहीं होगी, मर्डर होगा। धमकी के बाद सरपंच का परिवार दहशत में हैं, सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के गांव खरक कलां निवासी 30 वर्षीय गौरव पर 10 जून 2024 को कुछ युवकों ने गांव में ही धारदार हथियार व लोहे की राड से जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल गौरव ने दो दिन बाद 12 जून को दम तोड़ दिया था। 7 के खिलाफ केस इस हत्याकांड को लेकर परिजनों द्वारा भिवानी- रोहतक मार्ग​​​​​​​ पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गांव के ही शिवम्, आशीष, रविन्द्र, आशु, पुष्कर, नीरज व पवन प्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। रात के समय आई वॉट्सऐप कॉल सरपंच राजकुमार ने बताया कि 21 जून रात 10 बजकर 9 मिनट पर वॉट्सऐप कॉल आई थी। लॉरेंस गैंग के दीपक मुंडी ने मृतक गौरव के परिवार से दूर रहने के लिए कहा। धमकी मिलने के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है। सरपंच राजकुमार ने कहा कि खड़क पुलिस चौकी ने शिकायत करने के 3 महीने के बाद अब मुकदमा दर्ज किया है। खरक चौकी इंचार्ज नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच खरक चौकी कर रही है। हरियाणा के भिवानी जिला के गांव खरक कलां के सरपंच राजकुमार को गौरव मर्डर मामले में लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। सरपंच को वॉट्सऐप काल कर कहा कि मैं दीपक मुंडी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं। मेरा नाम तो सुना ही होगा। आपके गांव में जो गौरव का मर्डर हुआ है‌, इससे दूर हो जाओ। शिवम पुत्र वेदू का नाम है। आपको कोई पुलिस सहायता की या पीड़ित परिवार की सहायता की, तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। सरपंच परिवार दहशत में ट्रेलर देखना चाहते हैं, तो वह भी दिखा दूंगा। आगे काल नहीं होगी, मर्डर होगा। धमकी के बाद सरपंच का परिवार दहशत में हैं, सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भिवानी के गांव खरक कलां निवासी 30 वर्षीय गौरव पर 10 जून 2024 को कुछ युवकों ने गांव में ही धारदार हथियार व लोहे की राड से जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल गौरव ने दो दिन बाद 12 जून को दम तोड़ दिया था। 7 के खिलाफ केस इस हत्याकांड को लेकर परिजनों द्वारा भिवानी- रोहतक मार्ग​​​​​​​ पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गांव के ही शिवम्, आशीष, रविन्द्र, आशु, पुष्कर, नीरज व पवन प्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। रात के समय आई वॉट्सऐप कॉल सरपंच राजकुमार ने बताया कि 21 जून रात 10 बजकर 9 मिनट पर वॉट्सऐप कॉल आई थी। लॉरेंस गैंग के दीपक मुंडी ने मृतक गौरव के परिवार से दूर रहने के लिए कहा। धमकी मिलने के बाद उसका पूरा परिवार दहशत में है। सरपंच राजकुमार ने कहा कि खड़क पुलिस चौकी ने शिकायत करने के 3 महीने के बाद अब मुकदमा दर्ज किया है। खरक चौकी इंचार्ज नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच खरक चौकी कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर