जींद में विनेश फोगाट ने नॉमिनेशन भरा:सांसद दीपेंद्र हुड्डा साथ देने पहुंचे; BJP कैंडिडेट कल नामांकन भरेंगे, सीएम मौजूद रहेंगे

जींद में विनेश फोगाट ने नॉमिनेशन भरा:सांसद दीपेंद्र हुड्डा साथ देने पहुंचे; BJP कैंडिडेट कल नामांकन भरेंगे, सीएम मौजूद रहेंगे

जींद में बुधवार को विनेश फोगाट, बृजेंद्र सिंह समेत 20 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। कल भाजपा उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिढ़ा नामांकन भरेंगे, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी भी पहुंचेंगे। जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट बड़े जुलूस के साथ जुलाना से जींद पहुंची और डीआरडीए हॉल में नामांकन पत्र जमा करवाया। बुधवार को जुलाना से चार, जींद से पांच और उचाना से पांच, सफीदों से 10 नामांकन आए। इनमें जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, उचाना से बृजेंद्र सिंह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी विकास काला, दिलबाग संडील, आजाद पालवां, विनोद दुलगंच ने नामांकन जमा करवाया। बृजेंद्र सिंह नामांकन में पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, मां पूर्व विधायक प्रेमलता भी मौजूद रही। विनेश फोगाट के नामांकन में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पहुंचे। इस दौरान जींद और जुलाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। विनेश फोगाट ने कहा कि पूरे देश की नजर हरियाणा के साथ ही खास तौर पर जुलाना विधानसभा के नतीजे पर रहेगी। किसी भी खिलाड़ी के लिए सरकार और सिस्टम से टकराना आसान नहीं होता। जब दुनिया के सारे खिलाड़ी मैट पर प्रैक्टिस कर रहे थे। तब वह बेटियों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही थी और बेटियों को न्याय दिलाने के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब जींद से एक भी विधायक कांग्रेस का नहीं था, उस समय भी हुड्डा सरकार ने जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी बनवाई। यहां रेल लाइन मंजूर कराई लेकिन 10 साल में भाजपा ने कोई काम नहीं करवाए। जींद में बुधवार को विनेश फोगाट, बृजेंद्र सिंह समेत 20 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। कल भाजपा उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिढ़ा नामांकन भरेंगे, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी भी पहुंचेंगे। जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट बड़े जुलूस के साथ जुलाना से जींद पहुंची और डीआरडीए हॉल में नामांकन पत्र जमा करवाया। बुधवार को जुलाना से चार, जींद से पांच और उचाना से पांच, सफीदों से 10 नामांकन आए। इनमें जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, उचाना से बृजेंद्र सिंह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी विकास काला, दिलबाग संडील, आजाद पालवां, विनोद दुलगंच ने नामांकन जमा करवाया। बृजेंद्र सिंह नामांकन में पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, मां पूर्व विधायक प्रेमलता भी मौजूद रही। विनेश फोगाट के नामांकन में रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पहुंचे। इस दौरान जींद और जुलाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे। विनेश फोगाट ने कहा कि पूरे देश की नजर हरियाणा के साथ ही खास तौर पर जुलाना विधानसभा के नतीजे पर रहेगी। किसी भी खिलाड़ी के लिए सरकार और सिस्टम से टकराना आसान नहीं होता। जब दुनिया के सारे खिलाड़ी मैट पर प्रैक्टिस कर रहे थे। तब वह बेटियों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही थी और बेटियों को न्याय दिलाने के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब जींद से एक भी विधायक कांग्रेस का नहीं था, उस समय भी हुड्डा सरकार ने जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी बनवाई। यहां रेल लाइन मंजूर कराई लेकिन 10 साल में भाजपा ने कोई काम नहीं करवाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर