बहराइच में भेड़िया का फिर अटैक…दो दिन में तीसरा हमला:बुजुर्ग महिला को गले से पकड़कर चारपाई से नीचे घसीटा, महिला बोल नहीं पा रही

बहराइच में भेड़िया का फिर अटैक…दो दिन में तीसरा हमला:बुजुर्ग महिला को गले से पकड़कर चारपाई से नीचे घसीटा, महिला बोल नहीं पा रही

बहराइच में आदमखोर भेड़िए के हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं इनके हमले में अभी तक नौ मासूम समेत दस लोगों की जान जा चुकी है। वही चालीस से अधिक लोग घायल हुए हैं। ताजा मामला खैरीघाट इलाके में स्थित एक गांव का है। जहां पर बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रही एक महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया। चीख सुनकर जागे परिजनों व ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िया मौके से भाग निकला। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खैरीघाट इलाके में स्थित कोरियन पुरवा टैपरा गांव में पुष्पा देवी (50) बुधवार की रात घर के बरामदे में लेटी हुई थी। सोते वक्त भेड़िए ने हमला कर दिया। भेड़िए ने महिला के गले पर वार किया और चारपाई से नीचे खींच ले गया। महिला के चिल्लाने पर उसकी बहू आ गई और भेड़िए को देख कर शोर मचाने लगी। जिसके बाद आस-पास के लोग आए तो भेड़िया भाग गया। गले पर किया हमला, बोल नहीं पा रही महिला
घायल महिला को महसी स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर है। भेड़िए ने महिला के गले पर ऐसा वार किया है कि वह अभी बोल नहीं पा रही है। घायल महिला को उसका दामाद दिनेश इलाज कराने के लिए लाया है। हमले के बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल है। कल भी किया था दो हमले
बता दें कि बीते दो दिनों में आदमखोर भेड़िए का ये तीसरा हमला है। एक दिन पहले आदमखोर भेड़िए ने एक ही रात में दो मासूम बच्चियों पर रात में सोते समय हमला किया था। अब एक बुजुर्ग महिला पर भेड़िए ने हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की। अब इलाके के लोगो में ये डर बन गया है कि कहीं आदमखोर भेड़िए का अगला शिकार हमारा परिवार न हो। भेड़िए ने ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का चैन हराम कर रखा है। ग्रामीण अभी भी रात को जाग कर अपने-अपने इलाके में पहरा दे रहे हैं। बहराइच में आदमखोर भेड़िए के हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं इनके हमले में अभी तक नौ मासूम समेत दस लोगों की जान जा चुकी है। वही चालीस से अधिक लोग घायल हुए हैं। ताजा मामला खैरीघाट इलाके में स्थित एक गांव का है। जहां पर बुधवार की रात घर के बरामदे में सो रही एक महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया। चीख सुनकर जागे परिजनों व ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िया मौके से भाग निकला। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खैरीघाट इलाके में स्थित कोरियन पुरवा टैपरा गांव में पुष्पा देवी (50) बुधवार की रात घर के बरामदे में लेटी हुई थी। सोते वक्त भेड़िए ने हमला कर दिया। भेड़िए ने महिला के गले पर वार किया और चारपाई से नीचे खींच ले गया। महिला के चिल्लाने पर उसकी बहू आ गई और भेड़िए को देख कर शोर मचाने लगी। जिसके बाद आस-पास के लोग आए तो भेड़िया भाग गया। गले पर किया हमला, बोल नहीं पा रही महिला
घायल महिला को महसी स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज कर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर है। भेड़िए ने महिला के गले पर ऐसा वार किया है कि वह अभी बोल नहीं पा रही है। घायल महिला को उसका दामाद दिनेश इलाज कराने के लिए लाया है। हमले के बाद से इलाके के लोगों में डर का माहौल है। कल भी किया था दो हमले
बता दें कि बीते दो दिनों में आदमखोर भेड़िए का ये तीसरा हमला है। एक दिन पहले आदमखोर भेड़िए ने एक ही रात में दो मासूम बच्चियों पर रात में सोते समय हमला किया था। अब एक बुजुर्ग महिला पर भेड़िए ने हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की। अब इलाके के लोगो में ये डर बन गया है कि कहीं आदमखोर भेड़िए का अगला शिकार हमारा परिवार न हो। भेड़िए ने ग्रामीणों की रातों की नींद और दिन का चैन हराम कर रखा है। ग्रामीण अभी भी रात को जाग कर अपने-अपने इलाके में पहरा दे रहे हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर