<p style=”text-align: justify;”><strong>ED Raid:</strong> ईडी ने बुधवार को बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड की. सूत्रों के अनुसार ये रेड बुधवार को मुंबई और कोलकाता में हुई. ये मामला एक भ्रष्टाचार केस से जुड़ा हुआ है. इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने संजीव हंस के ठिकानों पर रेड की थी. उस दौरान ईडी ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे. संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया. इस मामले में जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-chief-secretary-amrit-lal-meena-order-to-rwd-to-take-action-on-contractors-2781562″> Bihar News: बिहार के ठेकेदार संभल जाएं! RWD ले सकता है एक्शन, ‘बड़े वाले साहब’ का आदेश जारी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>ED Raid:</strong> ईडी ने बुधवार को बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड की. सूत्रों के अनुसार ये रेड बुधवार को मुंबई और कोलकाता में हुई. ये मामला एक भ्रष्टाचार केस से जुड़ा हुआ है. इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने संजीव हंस के ठिकानों पर रेड की थी. उस दौरान ईडी ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे. संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया. इस मामले में जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं:<a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-chief-secretary-amrit-lal-meena-order-to-rwd-to-take-action-on-contractors-2781562″> Bihar News: बिहार के ठेकेदार संभल जाएं! RWD ले सकता है एक्शन, ‘बड़े वाले साहब’ का आदेश जारी</a></strong></p> बिहार JJP-ASP Candidates List: जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ASP ने जारी की 13 उम्मीदवारों की सूची, किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव?