बठिंडा के बीकानेर रेलवे लाइन पर फाटक के पास एक युवक रेलवे क्रॉस करते ट्रेन के आगे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। उनके मुताबिक, वहां का दृश्य बड़ा ही भयानक था। नवयुवक की लाश कई टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी। थाना जी.आर.पी. के ए.एस.आई. शमशेर सिंह पुलिस पार्टी सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। सहारा टीम ने मृतक की लाश को इकट्ठा करके अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त विपिन कुमार निवासी शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। बठिंडा के बीकानेर रेलवे लाइन पर फाटक के पास एक युवक रेलवे क्रॉस करते ट्रेन के आगे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। उनके मुताबिक, वहां का दृश्य बड़ा ही भयानक था। नवयुवक की लाश कई टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी। थाना जी.आर.पी. के ए.एस.आई. शमशेर सिंह पुलिस पार्टी सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। सहारा टीम ने मृतक की लाश को इकट्ठा करके अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त विपिन कुमार निवासी शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर:जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों की वापसी, लोकसभा चुनाव के बाद तबादलों का दौर शुरू
पंजाब में 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर:जालंधर और लुधियाना के पुलिस कमिश्नरों की वापसी, लोकसभा चुनाव के बाद तबादलों का दौर शुरू लोकसभा चुनाव समाप्त होने बाद पंजाब में अब ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने ऑर्डर जारी कई सीनियर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 8 IPS और 1 पीपीएस अधिकारी को बदला गया है। इन अधिकारियों के हुए तबादले चुनाव दौरान लुधियाना के पुलिस कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चहल और जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS स्वप्न शर्मा को हटा दिया गया था। दोनों IPS अधिकारियों की उनके जिलों में वापसी हो गई है। लुधियाना के मौजूदा पुलिस कमिश्नर निलाभ किशोर को ADGP STF एसएएस नगर बनाया गया है। डा. एस.भूपति को जालंधर डीआईजी रेंज से डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन चंडीगढ़ तैनात किया गया है। इसी तरह जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS राहुल को एसएएस नगर विजिलेंस ब्यूरो डायरेक्टर भेजा गया है। IPS रणजीत सिंह को डीआईजी फिरोजपुर रेंज से अमृतसर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। IPS स्वप्न शर्मा को जालंधर पुलिस कमिश्नर ट्रांसफर किया गया है। IPS कुलदीप सिंह चहल लुधियाना में बतौर पुलिस कमिश्नर पद संभालेंगे। IPS अजय मलूजा डीआईजी एसटीएफ बठिंडा रेंज से बदलकर डीआईजी फिरोजपुर रेंज भेजा गया है। IPS हरमनबीर सिंह को पीएपी कमांडेंट जालंधर से डीआईजी जालंधर रेंज में भेजा गया है। पीपीएस गगन अजीत सिंह को सैकेंड कमांडो बीएन बहादुरगढ़ पटियाला से एसएसपी सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब भेजा गया है।
एयर-इंडिया 182 की 39वीं बरसी:आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने इकट्ठा हुए लोग; कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों ने डाला खलल
एयर-इंडिया 182 की 39वीं बरसी:आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने इकट्ठा हुए लोग; कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों ने डाला खलल पंजाब में आतंकवाद के दौर में खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा की तरफ से बम से उड़ाए गए एयर-इंडिया फ्लाइट 182 की रविवार 39वीं बरसी रही। कनाडा के होलोकॉस्ट स्मारक पर लोग श्रद्धांजिल देने पहुंचे। लेकिन खालिस्तान समर्थकों ने यहां आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्मारक पर एकत्रित भारतीय व कनाडाइयों की तरफ से विरोध के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उनके पारिवारिक सदस्य व कुछ सामाजिक संगठन पहुंचे थे। लेकिन खालिस्तानी समर्थक यहां पहुंच गए और आतंकी निज्जर की तस्वीरों के साथ भारत के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों के कहने पर भी स्थानीय पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों को वहां से खदेड़ने का प्रयास नहीं किया। जिसके बाद माहौल गर्मा गया।ये देख श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे कनाडाई व भारतीय भड़क गए। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और अंत में खालिस्तान समर्थकों को वहां से जाना पड़ा। एकता व एकजुटता के लिए एकत्रित हुए लोग श्रद्धांजिल देने पहुंचे लोगों ने कहा- हमें कनाडा के इतिहास का सबसे भयानक आतंकवादी हमला याद है। 1985 में एयर इंडिया फ्लाइट 182 पर हुए बम विस्फोट में 329 निर्दोष लोगों की जान चली गई। हम अपनी एकता और एकजुटता दिखाने के लिए क्वींस पार्क स्मारक के सामने एकत्र हुए। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। ईरान में इस्लामी शासन ने उड़ान PS752 के साथ भी ऐसा ही किया है। कनाडा को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करना होगा। क्या हुआ था 23 जून 1985 को एयर इंडिया फ्लाइट 182 मॉन्ट्रियल – लंदन – दिल्ली – बॉम्बे के बीच चलती थी। 23 जून 1985 को ये फ्लाइट अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रही थी। इसमें अचानक बम ब्लास्ट हुआ, जिसे बब्बर खालसा के कनाडाई खालिस्तान आतंकियों द्वारा किया गया। मॉन्ट्रियल से लंदन के रास्ते में 31,000 फीट की ऊंचाई पर हुए हमले के बाद विमान व मृतकों के अवशेष आयरलैंड के तट से लगभग 190 किलोमीटर दूर समुद्र में गिरे। फ्लाइट में सवार 329 लोग मारे गए। इनमें 268 कनाडाई, 27 ब्रिटिश और 24 भारतीय नागरिक थो। बब्बर खालसा ने इसकी जिम्मेदारी ली। इस मामले में कुछ लोगों को ही गिरफ्तार किया गया। लेकिन मुकदमे के बाद एकमात्र व्यक्ति इंद्रजीत सिंह रेयात को दोषी ठहराया गया। जिसे पंद्रह साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
नवांशहर में डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या:हत्यारोपी पति गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में दिया वारदात को अंजाम, करता था घर की देखभाल
नवांशहर में डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या:हत्यारोपी पति गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में दिया वारदात को अंजाम, करता था घर की देखभाल पंजाब के नवांशहर में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने डंडे से पीट पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 24 घंटे से पहले इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. मेहताब सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 31 जुलाई की आधी रात को गांव माहल खुर्द थाना औड़ निवासी शेट्टू कुमार पुत्र अरुण यादव ने अपनी पत्नी रुना देवी की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि शेट्टू कुमार मूल रुप से शिहपुर माधोपुर बिहार का रहने वाला है और यहां पर किराये के मकान में रह रहा था। एसएसपी ने बताया कि गांव माहल खुर्द के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह ने औड़ थाना पुलिस को जानकारी दी थी कि गांव निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदर पुत्र नाजर सिंह अपने परिवार के साथ कनाडा गया हुआ है। कुलविंदर सिंह ने माधोपुर बिहार शेट्टू कुमार को अपने घर की देखभाल के लिए कमरा दिया हुआ है। जो कुलविंदर सिंह के घर के बगल में अपनी पत्नी रुना देवी, बेटे साहिल और बेटी रानी के साथ रहता है। आधी रात को हुआ पति पत्नी में झगड़ा रात करीब डेढ़ बजे आरोपी शेट्टू कुमार का उसकी पत्नी रुना के साथ किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते शेट्टू ने अपनी पत्नी की डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश हो गई। पूर्व सरपंच द्वारा दी गई जानकारी के बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक रुना की मौत हो चुकी थी। उधर, पिटाई करने के बाद शेट्टू कुमार मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन एसएसपी ने बताया कि, इस मामले का खुलासा करने के लिए सुरिंदर चांद, पुलिस उप कप्तान (डी), नवांशहर की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेश कुमारी, मुख्य अधिकारी थाना औड़ पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया और मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी शेट्टू कुमार को गांव माहल खुर्द में एक ट्यूबवैल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा भी वहां से बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि आरोपी शेट्टू कुमार और उसकी पत्नी रुना देवी का वैवाहिक संबंध ठीक नहीं चल रहा था।