बठिंडा के बीकानेर रेलवे लाइन पर फाटक के पास एक युवक रेलवे क्रॉस करते ट्रेन के आगे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। उनके मुताबिक, वहां का दृश्य बड़ा ही भयानक था। नवयुवक की लाश कई टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी। थाना जी.आर.पी. के ए.एस.आई. शमशेर सिंह पुलिस पार्टी सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। सहारा टीम ने मृतक की लाश को इकट्ठा करके अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त विपिन कुमार निवासी शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। बठिंडा के बीकानेर रेलवे लाइन पर फाटक के पास एक युवक रेलवे क्रॉस करते ट्रेन के आगे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम विक्की कुमार एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। उनके मुताबिक, वहां का दृश्य बड़ा ही भयानक था। नवयुवक की लाश कई टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी। थाना जी.आर.पी. के ए.एस.आई. शमशेर सिंह पुलिस पार्टी सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। सहारा टीम ने मृतक की लाश को इकट्ठा करके अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त विपिन कुमार निवासी शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में खुलासा:ट्रेन से नांदेड़ गए थे आरोपी, नहीं मिला कोई गैंगस्टर लिंक, पुरानी रंजिश आई सामने
फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में खुलासा:ट्रेन से नांदेड़ गए थे आरोपी, नहीं मिला कोई गैंगस्टर लिंक, पुरानी रंजिश आई सामने फिरोजपुर ट्रिपल मर्डर केस में आरोपियों का मुख्य निशाना दिलदीप था। आरोपी घटना के बाद दिल्ली गए थे। वहां से वह ट्रेन के माध्यम से नांदेड़ पहुंचे थे। वहां से मुंबई जाने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू किया था। आज मोहाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के AIG गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि जैसे ही यह घटना हुई, उसके बाद सीएम के आदेश पर AGTF और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने मिलकर काम किया। पूरी रात पंजाब पुलिस और अधिकारी जुटे रहे। जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन मिली। इसके बाद उन्हें नागपुर-मुंबई समृद्धि सुपर एक्सप्रेस-वे के सवांगी सुरंग के पास काबू किया गया था। जब वह मुंबई भागने की फिराक में थे। आरोपियों का 10 तारीख तक ट्रांजिट रिमांड है। इस दौरान पूछताछ के बाद सारी कहानी साफ होगी। आरोपियों पर दर्ज है हत्या व नशा तस्करी के केस पुलिस मुताबिक आरोपियों की दिलदीप के साथ पुरानी रंजिश थी। वह कई दिनों से उसकी रेकी कर रहे थे। उनके निशाने पर दिलदीप थे, लेकिन एन मौके पर अन्य लोग चपेट में आए । पीड़ित पर दो पर्चे दर्ज थी। उस पर 2013 फिरोजपुर और 2019 मोहाली में केस दर्ज थे। जबकि आरोपियों रविंदर उर्फ रवि रवि पर 8 केस, गुरप्रीत सिंह पर 5 केस, राजबीर सिंह 3, अक्षय पर 1 केस दर्ज है। आरोपियों पर सारे पर्चे फिरोजपुर में चोरी, NDPS और चोरी के केस दर्ज है।
पंजाब में आज होगी नामांकनों की स्क्रूटनी:60 लोगों ने भरे नॉमिनेशन, गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा कैंडिडेट, चब्बेवाल में 8
पंजाब में आज होगी नामांकनों की स्क्रूटनी:60 लोगों ने भरे नॉमिनेशन, गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा कैंडिडेट, चब्बेवाल में 8 पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज (सोमवार) को उम्मीदवारों के कागजों की स्क्रूटनी होगी। इस दौरान साफ हो जाएगा कि कितने लोग चुनावी दंगल में रहेंगे। अभी तक 60 लोगों ने चुनाव के लिए नामांकन भरे हैं। नामांकन 30 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन पार्टियों में हैं टक्कर राज्य में बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन गए हैं। इस वजह से यह सीटें खाली हो हुई थी। इस बार 1992 के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल (SAD) चुनावी मैदान में नहीं है। ऐसे में मुख्य रूप से तीन प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है। वहीं, यहां पर एक दिलचस्प बात यह है कि भले ही SAD चुनाव नहीं लड़ रहा है। लेकिन भाजपा के तीन उम्मीदवार अकाली दल को छोड़कर आए। जबकि चब्बेवाल सीट के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल ने नामांकन प्रक्रिया के ठीक एक दिन पहले अकाली दल छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी। साथ ही बीजेपी ने शाम को उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया था। वहीं, आप का गिद्दड़बाहा का उम्मीदवार भी अकाली दल छोड़कर आया है। गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव में गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा 20 नामांकन आए हैं। जबकि बरनाला में 18 और डेरा बाबा नानक 14 लोगों ने दावेदारी पेश की है। चब्बेवाल सीट पर सबसे कम 8 लोगों ने नामांकन भरे हैं। वहीं, आम आदमी की बरनाला सीट पर बगावत देखने को मिली है। यहां पर गुरदीप बाठ जो कि जिला योजना कमेटी के चेयरमैन थे, उन्होंने सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिह धालीवाल को टिकट देने पर बगावत कर दी थी। साथ ही अपने पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। हलका गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग कांग्रेस मनप्रीत बादल भाजपा हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आप हलका डेरा बाबा नानक जतिंदर कौर कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों भाजपा गुरदीप सिंह रंधावा आप हलका बरनाला कुलदीप सिंह काला ढिल्लों कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लों भाजपा हरिंदर सिंह धालीवाल आप हलका चब्बेवाल इशांक आप सोहन सिंह ठंडल भाजपा रंजीत कुमार कांग्रेस
मोगा में नहर में डूबने से नाबालिग की मौत:दोस्तों के साथ गया था नहाने, 11वीं कक्षा का छात्र, पैर फिसलने से हुआ हादसा
मोगा में नहर में डूबने से नाबालिग की मौत:दोस्तों के साथ गया था नहाने, 11वीं कक्षा का छात्र, पैर फिसलने से हुआ हादसा पंजाब में मोगा जनपद के गांव दुनेके से होकर गुजर नहर में एक 17 वर्षीय लड़के की डूबने से मौत हो गई। लड़का अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूबने से मौत हो गई। सिविल अस्पताल में मौजूद थाना सिटी वन के एएसआई जगविंदर सिंह बताया कि 17 वर्षीय जसदीप सिंह निवासी 11वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को स्कूल से आने के उपरांत अपने दोस्तों के साथ गांव दुनेके से होकर गुजर रही नहर में नहाने के लिए चला गया। अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नहर डूब गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।