विधानसभा चुनाव को लेकर पलवल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। एसपी के निर्देशन में जिला पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री बल ने फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। पुलिस बल थाना बहीन, होडल व मुंडकटी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। खुफिया विभाग की पूरी निगरानी एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि पांच अक्टूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस टीमों ने थाना बहीन, होडल एवं मुंडकटी एरिया के आलीमेव, कोट, गढ़ी, खिरबी, भुलवाना, मर्रोली, डाकोरा, सेवली व बंचारी आदि में फ्लैग मार्च निकाला है। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केंद्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वार संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। अफवाहों पर ना दें ध्यान एसपी ने लोगों से अपील की, कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े, तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असामाजिक कार्य करने की मंशा रखते है, तो संभल जाए वर्ना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी। विधानसभा चुनाव को लेकर पलवल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। एसपी के निर्देशन में जिला पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री बल ने फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। पुलिस बल थाना बहीन, होडल व मुंडकटी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। खुफिया विभाग की पूरी निगरानी एसपी चंद्र मोहन ने बताया कि पांच अक्टूबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस टीमों ने थाना बहीन, होडल एवं मुंडकटी एरिया के आलीमेव, कोट, गढ़ी, खिरबी, भुलवाना, मर्रोली, डाकोरा, सेवली व बंचारी आदि में फ्लैग मार्च निकाला है। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केंद्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वार संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। अफवाहों पर ना दें ध्यान एसपी ने लोगों से अपील की, कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े, तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के असामाजिक कार्य करने की मंशा रखते है, तो संभल जाए वर्ना पुलिस सख्त से कदम उठाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में यूरोप भेजने के नाम पर 4.50 लाख ठगे:पैसे लेकर केन्या भेजा, फिर और की डिमांड; वापस मांगे तो फर्जी चेक थमाया
करनाल में यूरोप भेजने के नाम पर 4.50 लाख ठगे:पैसे लेकर केन्या भेजा, फिर और की डिमांड; वापस मांगे तो फर्जी चेक थमाया हरियाणा के करनाल में यूरोप भेजने के नाम पर 4.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि एजेंट ने उसे यूरोप भेजने का वादा किया और इसके एवज में पैसे हड़प लिए। पहले तो आरोपी उसे वैध तरीके से विदेश भेजने की बात कर रहा था, लेकिन बाद में उसने अवैध तरीके से विदेश भेजने की बात कही। ठगी के बाद जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असंध के अरड़ाना निवासी साहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने यूरोप जाने के लिए एजेंट जोगा सिंह से संपर्क किया था। आरोपी कुरुक्षेत्र के ईशरगढ़ का रहने वाला है। ट्रांजेक्शन के सबूत भी पुलिस को दिए आरोपी ने उसे 7 दिसंबर 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट से केन्या भेज दिया। पीड़ित के मुताबिक उसने इस यात्रा के लिए 2.70 लाख रुपये चुकाए थे। इसमें से 2.20 लाख रुपए केन्या पहुंचकर इमिग्रेशन अधिकारी को देने थे, जबकि बाकी 50 हजार रुपए एजेंट के फोनपे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। इन सभी ट्रांजेक्शन के सबूत भी पुलिस को दिए गए हैं। जर्मनी की टिकट बुक कराने के नाम पर ठगी पीड़ित ने आगे बताया कि एजेंट ने जर्मनी की टिकट बुक कराने के नाम पर 50 हजार रुपए मांगे, जो उसने 2 फरवरी 2024 को एजेंट के साले राज सिंह के खाते में जमा करा दिए। इसके बावजूद टिकट नहीं मिला। इसके बाद एजेंट ने एक लाख रुपए और मांगे, जो पीड़ित ने 14 मार्च 2024 को बैंक में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उसे यूरोप नहीं भेजा गया। अवैध तरीके से भेजने की बात कहकर की और ठगी पीड़ित ने कहा कि एजेंट ने बाद में उसे दो नंबर (अवैध तरीके) से यूरोप भेजने का झांसा दिया और 9 अप्रैल 2024 को 33 हजार 500 रुपए फिर से गूगल पे के जरिए वसूल लिए। कुछ समय बाद, 8 मई 2024 को साहिल को वापस भारत भेज दिया गया। पैसे लौटाने के बदले दिया नकली चेक ठगी के बाद पीड़ित को करनाल बुलाकर 4,50,000 रुपये का चेक दिया गया, जो सिमरन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से था। पीड़ित को कहा गया कि एक हफ्ते बाद चेक बैंक में लगाएं। जब उसने चेक लगाया, तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद जब पीड़ित ने एजेंट से संपर्क किया, तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। जान से मारने की धमकी, पिता ने कहा- ‘जेल से ही उठवा लेंगे ’जब पीड़ित ने एजेंट के पिता मुख्तियार सिंह से शिकायत की, तो उसने अपने बेटे और साले के गिरोह का हवाला देते हुए धमकाया। पीड़ित को बताया गया कि वह कुछ भी कर ले, उन्हें जेल से भी उठवा लिया जाएगा। इसके बाद साहिल ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी जेल में साहिल की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जांच अधिकारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
हरियाणा में 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार:साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन
हरियाणा में 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार:साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन हरियाणा के रास्ते चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में रेलवे की तरफ से विस्तार किया गया है। ये फैसला इन ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए लिया गया है। इनमें पांच ट्रेनें वाया रेवाड़ी होकर चलती हैं। इसके साथ ही साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों का विस्तार 1. गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2. गाड़ी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
3. गाड़ी संख्या 09407/09408, भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
4. गाड़ी संख्या 09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
5. गाड़ी संख्या 09405/09406, साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
6. गाड़ी संख्या 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साबरमती-हरिद्वार और भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन 1. गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
पानीपत में प्रेमी संग गई लड़की:परिजनों ने कॉल कर कहा- दोनों घर लौट आओ, शादी करवा देंगे-मारपीट नहीं करेंगे; नहीं लौटे
पानीपत में प्रेमी संग गई लड़की:परिजनों ने कॉल कर कहा- दोनों घर लौट आओ, शादी करवा देंगे-मारपीट नहीं करेंगे; नहीं लौटे हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में एक लड़की घर से संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गई। तलाशने के दौरान परिजनों को उसके प्रेमी का नाम और नंबर पता लगा। परिजनों ने लड़के से वॉट्सएप पर संपर्क किया। जिस दौरान दोनों से बात हुई। परिजनों ने उन्हें घर आने की बात कही। साथ ही कहा कि वे उनकी शादी करवा देंगे। उनके साथ मारपीट भी नहीं करेंगे। लेकिन वह नहीं लौटे। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। नंबर मिला बंद, नेट था ऑन, तब हुई वॉट्सऐप पर बातचीत मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में एक पिता ने बताया कि वह गांव वैसर का रहने वाला है। उसकी 19 वर्षीय बेटी 13 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजे वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में निकल गई। जिसको परिजनों ने 4-5 बजे के करीब पड़ोस में ढूंढना शुरू किया। गांव में उसे तलाशते रहे, लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा। इसके बाद रिश्तेदारियों में उसका पता किया, लेकिन वहां भी उसका कुछ नहीं पता लगा। बेटी को ढूंढते वक्त शक हुआ कि वह सुरेंद्र नाम के लड़के के साथ जा सकती है। जिसके नंबर पर कॉल की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसके वॉट्सएप पर कॉल की। जिस वक्त उनसे बात हुई। बातचीत के दौरान परिजनों ने दोनों को कहा कि वे उनकी शादी करवा देंगे, लेकिन वे घर लौट आएं। परिजनों ने यहां तक भी कहा कि वे उनके साथ मारपीट भी नहीं करेंगे। लेकिन दोनों ने परिजनों की नहीं मानी। वे घर लौट कर नहीं आए।