‘पुलिस के ऊपर कोई भी फायरिंग करेगा तो पुलिस माला और फूल नहीं बरसाएगी। उसका आधार कार्ड नहीं मांगेगी, कि अपना आधार कार्ड दिखाओ देखे किस जाति के हो। पुलिस अपने बचाव के लिए गोली चलाएगी।’ यह बातें मंगलवार को सुभासपा अध्यक्ष व मंत्री ओपी राजभर ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर मीडिया के सवाल में कही। शैलेश राजभर को लगी गोली पर अखिलेश राहुल क्यों चर्चा नहीं करते
मंत्री ओपी राजभर ने आंकड़े गिनवाते हुए कहा- सात सालों में 67 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ जो मुस्लिम कम्युनिटी से आते हैं, 20 ब्राह्मण कम्युनिटी से आते हैं, 18 राजपूत कम्युनिटी से आते हैं, 17 जाट और गूर्जर कम्युनिटी से आते हैं। इस तरह यादव पर चर्चा करना जातिवाद को बढ़ावा देना है। ओपी राजभर यही नहीं रुके, उन्होंने गाजीपुर के शैलेश राजभर को गोली लगने की घटना का उल्लेख किया। मंत्री ने कहा, दिनदहाड़े संदीप यादव दर्जनों साथियों के साथ रायफल, रिवाल्वर लेकर खड़ा हुआ और फायरिंग हुई, उस पर बयान नहीं आ रहा है। मंगेश यादव की चर्चा तो हो रही है, लेकिन शैलेश राजभर जो जिन्दगी मौत से जूझ रहा है, उस पर चर्चा अखिलेश राहुल नहीं कर रहे हैं। ओपी राजभर ने कहा कि ललितपुर की घटना में तो सपा पुलिस के साथ खड़ी हो गई। हमको नहीं चाहिए उपचुनाव में सीट
उन्होंने यूपी में दस सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- हमको तो सीट नहीं चाहिए। शोभा यात्रा के दौरान हो रही पत्थरबाजी पर मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं, सरकार कटिबद्ध है, प्रदेश में अमन चैन भाईचारा कायम करने के लिए। पहले की सरकारों में होते थे दंगे
मंत्री ने कहा- सात साल के ऊपर हो गया, एक भी दंगे नहीं हुए कही कर्फ्यू नहीं लगा। नहीं तो पूर्व की सरकारें सपा-बसपा कांग्रेस की रहा करती थी। तो ऐसे मौको पर दंगे हो जाते थे, कर्फ्यू लग जाता था। सरकार ने उस पर अंकुश लगाया है। भाजपाइयों ने किया स्वागत
ओपी राजभर प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला आगमन पर पहुंचे हैं। वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते यहां डाक बंगले में पहुंचे। जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा समेत भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। डीएम कृतिका ज्योत्सना, एसपी सोमेन बर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक आदि ने भी बुके देकर उनसे भेंट किया। ये भी पढ़ें… सुल्तानपुर डकैती का नया CCTV, मंगेश यादव शामिल था:DGP ने सबूत दिखाए; मां ने पुलिस से कहा था- वो 3 महीने से घर नहीं आया सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर जारी सियासत के बीच यूपी पुलिस ने डकैती का नया सीसीटीवी जारी किया है। गुरुवार को DGP प्रशांत कुमार ने इस हाई प्रोफाइल मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने नया CCTV जारी किया। इसमें दावा किया कि मंगेश यादव ने दुकान के अंदर लूट की थी। यही नहीं, DGP ने वह वीडियो भी दिखाए जब वारदात के बाद जौनपुर पुलिस मंगेश के घर दबिश देने गई थी। पढ़ें पूरी खबर… ‘पुलिस के ऊपर कोई भी फायरिंग करेगा तो पुलिस माला और फूल नहीं बरसाएगी। उसका आधार कार्ड नहीं मांगेगी, कि अपना आधार कार्ड दिखाओ देखे किस जाति के हो। पुलिस अपने बचाव के लिए गोली चलाएगी।’ यह बातें मंगलवार को सुभासपा अध्यक्ष व मंत्री ओपी राजभर ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर मीडिया के सवाल में कही। शैलेश राजभर को लगी गोली पर अखिलेश राहुल क्यों चर्चा नहीं करते
मंत्री ओपी राजभर ने आंकड़े गिनवाते हुए कहा- सात सालों में 67 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ जो मुस्लिम कम्युनिटी से आते हैं, 20 ब्राह्मण कम्युनिटी से आते हैं, 18 राजपूत कम्युनिटी से आते हैं, 17 जाट और गूर्जर कम्युनिटी से आते हैं। इस तरह यादव पर चर्चा करना जातिवाद को बढ़ावा देना है। ओपी राजभर यही नहीं रुके, उन्होंने गाजीपुर के शैलेश राजभर को गोली लगने की घटना का उल्लेख किया। मंत्री ने कहा, दिनदहाड़े संदीप यादव दर्जनों साथियों के साथ रायफल, रिवाल्वर लेकर खड़ा हुआ और फायरिंग हुई, उस पर बयान नहीं आ रहा है। मंगेश यादव की चर्चा तो हो रही है, लेकिन शैलेश राजभर जो जिन्दगी मौत से जूझ रहा है, उस पर चर्चा अखिलेश राहुल नहीं कर रहे हैं। ओपी राजभर ने कहा कि ललितपुर की घटना में तो सपा पुलिस के साथ खड़ी हो गई। हमको नहीं चाहिए उपचुनाव में सीट
उन्होंने यूपी में दस सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- हमको तो सीट नहीं चाहिए। शोभा यात्रा के दौरान हो रही पत्थरबाजी पर मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं, सरकार कटिबद्ध है, प्रदेश में अमन चैन भाईचारा कायम करने के लिए। पहले की सरकारों में होते थे दंगे
मंत्री ने कहा- सात साल के ऊपर हो गया, एक भी दंगे नहीं हुए कही कर्फ्यू नहीं लगा। नहीं तो पूर्व की सरकारें सपा-बसपा कांग्रेस की रहा करती थी। तो ऐसे मौको पर दंगे हो जाते थे, कर्फ्यू लग जाता था। सरकार ने उस पर अंकुश लगाया है। भाजपाइयों ने किया स्वागत
ओपी राजभर प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला आगमन पर पहुंचे हैं। वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते यहां डाक बंगले में पहुंचे। जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा समेत भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। डीएम कृतिका ज्योत्सना, एसपी सोमेन बर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक आदि ने भी बुके देकर उनसे भेंट किया। ये भी पढ़ें… सुल्तानपुर डकैती का नया CCTV, मंगेश यादव शामिल था:DGP ने सबूत दिखाए; मां ने पुलिस से कहा था- वो 3 महीने से घर नहीं आया सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर जारी सियासत के बीच यूपी पुलिस ने डकैती का नया सीसीटीवी जारी किया है। गुरुवार को DGP प्रशांत कुमार ने इस हाई प्रोफाइल मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने नया CCTV जारी किया। इसमें दावा किया कि मंगेश यादव ने दुकान के अंदर लूट की थी। यही नहीं, DGP ने वह वीडियो भी दिखाए जब वारदात के बाद जौनपुर पुलिस मंगेश के घर दबिश देने गई थी। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर