सैदपुर में जाम में फंसने के बाद ड्राइवर ने कार को गली में घुसा दिया। इसके बाद पुलिस ने कार को पकड़ा और तलाशी में अवैध शराब भरी मिली। प्रतीकात्मक फोटो।
Related Posts
हिसार में तहसीलदार को रिटायर्ड टीचर की धमकी:तहसील में आकर कहा- तुम्हें सुधारने आया हूं, याद रखना छोड़ूंगा नहीं
हिसार में तहसीलदार को रिटायर्ड टीचर की धमकी:तहसील में आकर कहा- तुम्हें सुधारने आया हूं, याद रखना छोड़ूंगा नहीं हरियाणा में हिसार जिले के नारनौंद में तहसीलदार तरुण प्रकाश को रिटायर्ड टीचर द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। तहसीलदार तरुण प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे न्यायालय सहायक कलेक्टर द्वितीय श्रेणी में बैठकर राजस्व कार्य का निपटान कर रहे थे। इसी दौरान नारनौंद निवासी मास्टर सतबीर लोहान ऊंची-ऊंची आवाज में तहसीलदार से मिलना है कहते हुए न्यायालय में दाखिल हुआ। जब उसको कहा गया कि न्यायालय में तेज आवाज में बोलना गलत है। उसने कहा कि वह आज तुम्हें सुधारने के लिए आया है। तुमने सर्टिफिकेट के 100 रुपए किस बात के लिए। सतबीर लोहान को कहा गया कि आप लिखित में शिकायत दें। कहा- याद रखना छोड़ूंगा नहीं इस पर लोहान ने कहा कि मैं लिखित शिकायत में विश्वास नहीं रखता हूं और मैं जल्द ही तुम्हें पकड़वाऊंगा। उसके बाद तैश में आकर बगल में खड़े राजपुरा निवासी संजय की टेबल पर रखी एक शिकायत को उठाकर फाड़कर बोला ‘मेरा नाम मास्टर सतबीर लौहान है जो ठान लिया वो करूंगा’। याद रखना छोड़ूंगा नहीं। इसके बाद धमकी देते हुए न्यायालय से बहार निकल गया। उस दौरान मौके पर राजपुरा पटवारी सोमराज, राजपुरा निवासी संजय एवं संजय का ड्राइवर तहसील में मौजूद थे।
रोहतक में युवक पर हमला:पत्नी ने पेट में मारा सुआ तो साथी ने सिर में मारी राड, 3 साल पहले की थी लव मैरिज
रोहतक में युवक पर हमला:पत्नी ने पेट में मारा सुआ तो साथी ने सिर में मारी राड, 3 साल पहले की थी लव मैरिज रोहतक के गांव संघी निवासी युवक पर लोहे की राड व सुए से हमला करने का मामला सामने आया है। हमला करने वालों में युवक की पत्नी व पत्नी के साथी शामिल हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी ने पेट में सुआ मारा और उसके साथी ने सिर में लोहे की रोड मेरी। वहीं वारदात के करीब 3 महीने बाद पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रोहतक के गांव संघी निवासी सोनू ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसने 24 मई 2021 गांव बोहर निवासी रीतू के साथ कोर्ट मैरीज की थी। उसके करीब 2-3 महीने बाद आपस में मन-मुटाव हो गया। सोनू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने जमीन हड़पने के लिए यह लव मैरिज की थी। मन-मुटाव होने के बाद उसकी पत्नी ने दहेज का केस भी दायर कर दिया और दोनों अलग-अलग रहने लगे। वह किराए पर आटो चलाने लग गया। 17 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे वह शीला बाईपास सोनीपत रोड समशन वाली गली के पास आटो में बैठा था। तभी उसकी पत्नी रीतू व गांव रूड़की निवासी सुशील और दो अन्य लड़के आए। उसकी पत्नी तीनों युवकों को लेकर आई थी। उसकी पत्नी एक्टिवा स्कूटी पर थी और अन्य तीनों लड़के मोटरसाइकिल पर। पत्नी ने मारा सुआ तो साथी ने राड से किया हमला सोनू ने आरोप लगाया कि सुशील ने आते ही उसके सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। वहीं उसकी पत्नी ने सुए से हमला किया। जबकि अन्य युवकों ने लात-घुसे मारे। साथ ही उसकी पत्नी रीतू उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गई। वहीं आरोपियों ने उसकी आटो भी तोड़ दी। वहीं जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोनू ने आरोप लगाया कि जब वह थाने में शिकायत लेकर गया तो उसे ही एससी एसटी एक्ट में जेल भेजने की धमकी देकर डराया और जबरन समझौता करवाया। उसकी पत्नी उसे दो बार जेल भी भिजवा चुकी है। अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।
हरियाणा चुनाव से जुड़ी याचिका SC में खारिज:कांग्रेस ने जल्दी सुनवाई की मांग की थी; CJI बोले– क्या नई सरकार का शपथग्रहण रोकना चाहते हैं
हरियाणा चुनाव से जुड़ी याचिका SC में खारिज:कांग्रेस ने जल्दी सुनवाई की मांग की थी; CJI बोले– क्या नई सरकार का शपथग्रहण रोकना चाहते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी याचिका पर आज (17अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। यह याचिका कांग्रेस की ओर से दायर की गई थी। जिसमें वोटिंग-काउंटिंग के दौरान EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाकर 20 विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई थी। कांग्रेस ने इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘ऐसी याचिका दायर करने पर आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आप कागजात सौंपिए, हम देखेंगे।’ मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए पूछा, ‘क्या आप चाहते हैं कि हम चुनी हुई नई सरकार का शपथग्रहण रोक दें?’ बता दें कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर आज नई सरकार के मुख्यमंत्री और 13 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। 16 अक्टूबर को दी गई याचिका
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को कांग्रेस की ओर से प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 20 सीटों पर वोटिंग-काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से दी गई याचिका में कहा गया था कि चुनाव आयोग ने EVM से हरियाणा में चुनाव कराए हैं। उसी के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किए हैं। मगर, कुछ EVM 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि कुछ EVM में काउंटिंग वाले दिन भी 99 प्रतिशत बैटरी थी। वोटिंग के दौरान ही पकड़ी थी EVM की गड़बड़ी
याचिका में कहा गया कि कुछ पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग और काउंटिंग के दौरान ही EVM की गड़बड़ी पकड़ ली गई थी। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने EVM की गड़बड़ी को वहां मौजूद चुनाव अधिकारी को बताया भी था, लेकिन कांग्रेस के लोग ज्यादा नहीं थे, इसलिए उनकी सुनवाई नहीं हुई। याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि हरियाणा की 20 सीटों पर EVM में गड़बड़ी की संभावना है। उन पर दोबारा चुनाव कराए जाएं। चुनाव आयोग ने वोटिंग के बाद काउंटिंग के एक दिन पहले तक वोटिंग प्रतिशत को लगातार अपडेट किया था। इसकी जांच की जाए। याचिका में कहा गया कि मामले में सुनवाई जल्द की जाए। इसी पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई है। मुख्य चुनाव आयुक्त कह चुके- EVM में कोई गड़बड़ी नहीं
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि EVM में कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि EVM की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है। यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है। आयुक्त ने ये भी कहा था कि EVM में एक प्रावधान है कि मशीनों को कम वोल्टेज की आवश्यकता होती है। कमिशनिंग के बाद जब मॉक पोल होता है तो शुरू में 99% बैटरी दिखती है। इसके साथ ही जब यह 7.4% से कम वोल्टेज होता है तो यह कम बैटरी दिखाता है। चुनाव आयोग को शिकायत कर कांग्रेस नेताओं ने लगाए थे आरोप… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था- खास EVM , जिनकी बैटरी 99% चार्ज थी
हरियाणा चुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस शिकायत करने दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में पहुंची थी। जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा था कि हमारे पास 20 शिकायतें आईं। जिनमें 7 लिखित हैं। मतगणना के दिन कुछ खास EVM थीं, जिनकी बैटरी 99% चार्ज दिखा रही थी। इनसे BJP को ज्यादा वोट मिले। मतगणना के बाद बैटरी इतनी चार्ज नहीं रह सकती। हमारे संदेह का यह सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा था कि बाकी जो सामान्य EVM थी, उनकी बैटरी 60 से 70% थी। उसमें BJP नहीं जीत रही थी। इस बारे में हमने आयोग को बता दिया है। उन्होंने जांच पूरी होने तक EVM सील करने की मांग की थी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- 20 सीटों पर गड़बड़ी हुई
दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमारे उम्मीदवारों ने EVM की बैटरी की शिकायत की। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसकी जांच करके बताइए। इस बारे में कैंडिडेट्स ने रिटर्निंग अफसर को काउंटिंग सेंटर में ही लिखित शिकायत भी दी है।