सैदपुर में जाम में फंसने के बाद ड्राइवर ने कार को गली में घुसा दिया। इसके बाद पुलिस ने कार को पकड़ा और तलाशी में अवैध शराब भरी मिली। प्रतीकात्मक फोटो।

सैदपुर में जाम में फंसने के बाद ड्राइवर ने कार को गली में घुसा दिया। इसके बाद पुलिस ने कार को पकड़ा और तलाशी में अवैध शराब भरी मिली। प्रतीकात्मक फोटो।
NA
admin
हरियाणा में 44 IAS अफसरों का ट्रांसफर:खेमका अनिल विज का परिवहन विभाग संभालेंगे; सुमिता मिश्रा होम सेक्रेटरी, रस्तोगी वित्त आयुक्त बने हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 44 IAS अफसरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए। हमेशा चर्चित रहने वाले IAS अफसर अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। IAS ऑफिसर सुमिता मिश्रा को राज्य का होम सेक्रेटरी लगाया गया है। होम डिपार्टमेंट खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी देख रहे हैं। इसके अलावा सबसे अहम वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी IAS अफसर अनुराग रस्तोगी को दी गई है। वहीं, सुधीर राजपाल को मौजूदा जिम्मेदारी (स्वास्थ्य सचिव) के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। अधिकारियों के ट्रांसफर के ऑर्डर… डी सुरेश को वाणिज्य की जिम्मेदारी IAS अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। IAS अफसर श्यामल मिश्र को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार ने सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर, ए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त व दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया है। हायर एजुकेशन के अध्यक्ष बने विनीत राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS अफसर विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। IAS अफसर अमित कुमार अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा IAS अफसर राजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है। विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव व अमनीत पी कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग व अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। IAS अफसर मोहम्मद साइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव लगाया गया है। संजय जून को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें मौजूदा नियुक्तियों के साथ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है। संजीव वर्मा खेल डायरेक्टर बने वहीं हरियाणा सीएमओ की हिस्सा रहीं आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, आबकारी एवं कराधान आयुक्त और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का एमडी नियुक्त किया गया है। IAS अफसर संजीव वर्मा को खेल, आयुष और विदेश सहयोग विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
पलवल में दो पक्षों में कहासुनी पर खूनी संघर्ष:झगड़े में पांच घायल, कुल्हाड़ी, सरिये और लोहे के पाइप से हमला हरियाणा के पलवल जिले में पुरानी रंजिश के चलते परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। दर्जन भर आरोपियों ने कुल्हाड़ी, सरिया व लोहे के पाइप से हमला कर परिवार के पांच लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायलों को हॉयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। गदपुरी थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर दस नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौपाल में की गाली गलौज गदपुरी थाना के पुलिस जांच अधिकारी ईश्वर के अनुसार जनौली गांव निवासी कुलदीप ने दी शिकायत में कहा कि 19 अक्टूबर की रात उसका छोटा भाई अनिल गांव की चौपाल पर बैठा था। उसी दौरान गांव का ही निवासी जितेंद्र चौपाल पर आकर अनिल के साथ गाली-गलौज करने लगा। शोर सुनकर आए लोगों पर भी हमला विरोध करने पर आरोपी ने अपने परिजन आशीष, सयम सिंह, कुणाल उर्फ सागर, विष्णु, अंकुर, लोकेश, सुखी राम, शारदा व अमर सिंह हाथों में कुल्हाड़ी, डंडा व लोहे की सरिया सहित अन्य धारदार हथियार लेकर आए और आते ही अनिल पर हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर वह उसके पिता त्रिलोक चंद, छोटे भाई प्रहलाद व रविंद्र के साथ मौके पर पहुंचे, तो उन पर भी हमला कर दिया। पीछा कर तोड़ा गाड़ी का शीशा आरोपियों ने सभी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को वे गाड़ी में अस्पताल जाने लगे, तो आरोपियों ने पीछा कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसके पिता त्रिलोक, भाई प्रहलाद व अनिल को हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंत्री अनिल विज ने सुनीं लोगों की समस्याएं:MR की समस्याओं को दूर करने के लिए बात की, बोले – मैं भी लेबर क्लास हरियाणा के अंबाला में प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैं लेबर का ही आदमी हूं और मैनें 18 वर्ष बैंक में नौकरी की है। यह उन्होंने मेडिकल रिपरेजेंटेटिव एसोसिएशन की शिकायतें सुनते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि हम आपकी पूरी बात सुनेंगे कार्रवाई करेंगे, आप जब मर्जी मेरे पास आओं, अभी मैनें आपकी मांगों को लेकर लेबर कमिश्नर से बात की है और क्या हो सकता है क्या नहीं हो सकता वह करेंगे, कुछ बदलाव करना पड़े तो वह भी किया जाएगा। मेडिकल रप्रेजेंटेटिव की समाएं सुनी इससे पहले एसोसिएशन की ओर से मजदूर दिवस के अवसर पर मांगों को लेकर एक ज्ञापन श्रम मंत्री अनिल विज को सौंपा है गया। एसोसिएशन सदस्यों की मांग पर श्रम मंत्री अनिल विज ने लेबर कमिश्नर से फोन पर बातचीत करते हुए इन मांगों को पूरा करने पर चर्चा की। एसोसिएशन सदस्यों ने श्रम मंत्री द्वारा उनकी बात पूरी सुनने व इसपर त्वरित कार्रवाई करने पर उनका मौके पर ही धन्यवाद जताते हुए कहा कि उन्हें मंत्री अनिल विज से पूरी उम्मीद है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि हरियाणा में छह हजार से अधिक सेल्स प्रमोशन कर्मचारी विभिन्न दवा कंपनियों में काम कर रहे हैं जोकि सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज एक्ट में आते हैं। इन कर्मचारियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इंडस्ट्रियल डिस्पियूट एक्ट की परिभाषा में सेल्स प्रमोशन को शामिल किया जाए, इसी तरह सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज की कार्य श्रेणी को उच्च कुशल कर्मचारी उच्च ग्रेड में अधिसूचित किया जाए तथा सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के लिए कार्य के घंटे निर्धारित किए जाएं। मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनीं कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। मच्छौंडा वासी किसान ने उसके खेतों में आग लगने पर मुआवजा दिलाने की मांग की जिस पर मंत्री अनिल विज ने डीसी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह कुम्हार मंडी में एक व्यक्ति के घर की खिड़कियों को अवैध बिल्डिंग बनाकर बंद करने की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद सचिव को जांच के निर्देश दिए। गांव धनकौर में नाले निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों ने शिकायत दी जिसपर संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कच्चा बाजार निवासी व्यक्ति ने कहा कि उसने सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदी थी जिसपर बैंक लोन बकाया था, मगर पहले क्रेता ने तय इकरारनामा अनुसार बैंक लोन नहीं उतारा जिससे बैंक द्वारा उसकी गाड़ी जबत कर ली गई है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मामले में कैंट थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अन्य शिकायतों पर सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।