सैदपुर में जाम में फंसने के बाद ड्राइवर ने कार को गली में घुसा दिया। इसके बाद पुलिस ने कार को पकड़ा और तलाशी में अवैध शराब भरी मिली। प्रतीकात्मक फोटो।

सैदपुर में जाम में फंसने के बाद ड्राइवर ने कार को गली में घुसा दिया। इसके बाद पुलिस ने कार को पकड़ा और तलाशी में अवैध शराब भरी मिली। प्रतीकात्मक फोटो।
NA
admin
हरियाणा में फाइटर जेट क्रैश के PHOTOS:रिहायशी एरिया से दूर ले जाकर पायलट ने दिखाई समझदारी; लोग मदद के लिए दौड़े आए हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई। पंचकूला के पास अचानक विमान से धुआं निकलने लगा। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए रिहायशी इलाके के बाद बालदवाला गांव के पास पैराशूट से छलांग लगा दी। पैराशूट जंगलों के पेड़ों पर आकर अटक गया। साथ ही विमान भी पास में ही क्रैश हो गया। पेड़ों पर गिरने की वजह से पायलट को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पायलट को पानी पिलाया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर मौके पर आया। घायल पायलट को अधिकारी अपने साथ ले गए हैं। अब 13 तस्वीरों में देखिए विमान कैसे क्रैश हुआ… तस्वीर 1… बालदवाला गांव के पास क्रैश हुआ पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास जंगलों में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हुआ। जंगल में विमान के छोटे-छोटे हिस्से हो गए। काफी दूर तक विमान क्रैश होने का धमाका सुनाई दिया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तस्वीर 2…लोग मौके पर पहुंचे जंगल में विमान क्रैश होने के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। जंगल में जगह-जगह विमान के टूटे हुए हिस्से पड़े हुए थे। तस्वीर 3…पायलट पास में नहीं मिला जब लोग मौके पर पहुंचे तो सिर्फ वहां विमान का मलबा पड़ा हुआ था। पायलट आसपास नहीं था। लोगों ने उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया। तस्वीर 4…लोगों की भीड़ जमा हुई विमान क्रैश होने के कुछ ही देर में काफी संख्या में भीड़ जंगलों की तरफ आ गई। तभी लोगों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी। तस्वीर 5…पेड़ पर अटका मिला पैराशूट कुछ देर बाद ग्रामीणों को एक पैराशूट पेड़ पर अटका हुआ मिला। तब ग्रामीणों को पता चला कि पायलट ने हवा में ही विमान से छलांग लगा दी थी। तस्वीर 6…घायल अवस्था में मिला पायलट पेड़ पर पैराशूट गिरने की वजह से विमान का पायलट घायल हो गया। उसके पैरों पर हल्की चोटें आई हैं। तस्वीर 7…पायलट ने अधिकारियों को फोन किया पायलट ने घायल अवस्था में ही अधिकारियों को फोन कर घटना की सूचना दी। उस दौरान वह दर्द से कराह रहा था। तस्वीर 8…लोग पायलट के पास पहुंचे पायलट के घायल होने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग उनके पास पहुंचे। उन्होंने पायलट से घटना की जानकारी ली। तस्वीर 9…लोगों ने पानी पिलाया आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पायलट का हाल जाना। चोटिल होने की वजह से लोगों ने पानी मंगाकर पायलट को पिलाया। तस्वीर 10…SSP मौके पर पहुंची विमान क्रैश होने की सूचना मिलते ही पंचकूला की SSP हिमाद्री कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल पायलट का हालचाल जाना। तस्वीर 11…वायुसेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा विमान क्रैश होने की सूचना मिलते ही मौके पर वायुसेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। तस्वीर 12…हेलिकॉप्टर देखने उमड़े लोग घटनास्थल पर जांच के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर आया तो आसपास के ग्रामीण उसे देखने के लिए पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से दूर किया। तस्वीर 13…जांच के बाद लौटे अधिकारी मौके पर जांच करने के बाद वायुसेना के अधिकारी हेलिकॉप्टर से वापस लौट गए। शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान क्रैश हुआ है। ****************** ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के पंचकूला में एयरफोर्स का फाइटर जेट जगुआर क्रैश:अंबाला से उड़ान भरी थी, पायलट सुरक्षित बाहर निकला भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर
भिवानी में पुलिसकर्मी ताऊ की गिरफ्तारी की मांग:भतीजी से किया था रेप, स्कूल से सुनसान जगह ले गया; पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर जन न्याय मोर्चा के बैनर तले धरना दिया गया। इस दौरान भिवानी विधायक के पीए को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। रेप पीड़िता के परिजनों ने कहा कि जब तक लड़की को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे यहीं धरना देते रहेंगे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे काली होली मनाएंगे। साथ ही वे धरना भी तेज करेंगे। विधायक को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए दलित अधिकार मंच के संयोजक सुखदेव सिंह ने कहा कि युवती के साथ रेप करने वाले पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए विधायक घनश्याम सर्राफ को ज्ञापन सौंपा गया है। चूंकि यह शहर का मामला है, इसलिए विधायक को भी इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। यदि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे। लड़की को किया जा रहा है परेशान रेप पीड़िता के परिवार ने बताया कि पुलिस बयान दर्ज करने के नाम पर लड़की को परेशान कर रही है। जिससे लड़की की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। लड़की 12वीं में पढ़ती है और उसकी परीक्षाएं हैं। परिवार को धमकियां भी मिल रही हैं। लेकिन पुलिस कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर रही है। ताऊ ने किया था रेप पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को स्कूल में उनकी बेटी की पेरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी उनकी बेटी को स्कूल से लेने गया था। वह उसे कार में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले गया तथा उसके साथ रेप किया। इसके बाद 7 सितंबर को आरोपी फिर से स्कूल के बाहर छात्रा को लेकर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छात्रा ने उसका विरोध किया तथा वहां से चली गई। आरोपी रिश्ते में पीड़िता का ताऊ है। पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है। आरोपी पुलिस में तैनात होने के कारण सारे प्रकरण को अपने प्रभाव का प्रयोग कर दबाने का प्रयास कर रहा है।
बहादुरगढ़ में कार शोरूम में 7.36 लाख की लूट:सिक्योरिटी गार्ड पर तानी पिस्तौल; कैश रूम से उठाई तिजोरी, गाड़ियों की चाबी-आरसी ले गए हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर स्थित एक कार ( ऑटोमोबाइल ) शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटपाट की। बदमाश शोरूम से 7 लाख रुपए से ज्यादा कैश, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक ले गए। सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर के समीप मारुति कार का शोरूम है। बीती रात करीब तीन बजे तीन नकाबपोश बदमाश शोरूम के अंदर घुसे। अंदर आते ही उन्होंने गार्ड मनोज पर पिस्तौल तान दी। उससे कहा कि चुप रह, वरना गोली मार देंगे। भय के कारण गार्ड मनोज कुछ नहीं कर सका और बदमाश वारदात को अंजाम देने में जुट गए। दरवाजा तोड़कर कैश रूम में घुसे बदमाश दरवाजा तोड़कर कैशरूम में घुसे और तिजोरी उठाकर वहां से चंपत हो गए। इसके बाद जैसे-तैसे गार्ड ने शोरूम मैनेजर मंदीप को सूचित किया। मंदीप सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। मैनेजर ने गार्ड द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार पुलिस को शिकायत दी है। मंदीप का कहना है कि तिजोरी में 7 लाख 36 हजार 173 रुपए, कई गाड़ियों की चाबी-आरसी और चेकबुक आदि थी, जिसे बदमाश ले गए। पुलिस ने दर्ज की FIR वहीं सिटी थाने के अधीन लगती एमआईई चौकी टीम ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस शोरूम और आसपास फुटेज चेक कर रही है। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि मामले में तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा। बता दें कि जहां वारदात हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है। पुलिस की नाक के नीचे वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।