<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में आप विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतीशी को नया सीएम बनाने पर मुहर लग सकती है. अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम की रेस सबसे आगे आतीशी का नाम ही आ रहा है. हालांकि ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? इससे पहले ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो’. </p>
<p> </p>
<p> </p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में आप विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतीशी को नया सीएम बनाने पर मुहर लग सकती है. अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम की रेस सबसे आगे आतीशी का नाम ही आ रहा है. हालांकि ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? इससे पहले ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो’. </p>
<p> </p>
<p> </p> बिहार Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का गुलाम नबी आजाद ने किया विरोध! कहा- ’10 साल के बाद…’
Related Posts
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की नई पहल, बाइकर्स के लिए व्यस्त चौराहों पर लगाए जा रहे ग्रीन नेट, जानें मकसद
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की नई पहल, बाइकर्स के लिए व्यस्त चौराहों पर लगाए जा रहे ग्रीन नेट, जानें मकसद <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida News:</strong> दिल्ली-एनसीआर समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. सूरज अपना रौद्र रूप दिखा कर लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. ऐसे में दोपहर के समय काम की वजह से निकले लोगों का गर्मी इम्तेहान लेती नजर आती है. खासतौर पर दोपहिया वाहन सवारों के लिए यह स्थिति काफी परेशानी वाला होता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दोपहिया वाहन चालकों के लिए चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच ट्रैफिक ग्रीन न मिलने पर काफी इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में अक्सर लोग हीट या सन स्ट्रोक के साथ डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रैफिक सिग्नल पर लगवाया ग्रीन नेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बाईक सवारों के लिए इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस एक नये अवतार में सामने आई है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक सिंग्नल पर सूरज के इस रौद्र रूप को देखते हुए सोमवार से दोपहिया सवारों समेत अन्य राहगीरों को चिलचिलाती धूप से राहत दिलाने के लिए एनएसईजेड ट्रैफिक सिग्नल समेत अन्य बिजी सिग्नल पर ग्रीन नेट लगवाने का काम शुरू किया है, जो काफी काबिले तारीफ है. ग्रीन नेट की लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 15 मीटर है. अब राहगीरों ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के इस पहल के लिए ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को धन्यवाद देते नही थक रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन स्थानों पर लगाए जा रहे ग्रीन नेट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि करीब 15 ऐसे चौराहों की पहचान की गई है, जहां दोपहिया वाहनों की संख्या अधिक है और उन्हें रेड लाइट पर बहुत देर तक रुकना पड़ता है. ट्रैफिक दबाव के दौरान उन्हें गर्मी में राहत दिलाने के लिए चौराहों पर ग्रीन नेट लगाए जा रहे हैं. इसके लिए जनसहयोग भी लिया जा रहा है. ऐसे चौराहों में किसान चौराहा, परी चौक जैसे चौराहे शामिल हैं. बता दें कि लगातार बढ़ती गर्मी के दौरान अमूमन सभी ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होते हैं, लेकिन आजकल वे ट्रैफिक सिगनल जो ज्यादा व्यस्त और भीड़भाड़ वाली सिग्नल पर अधिकारी मौजूद दिखाई देते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”दिल्ली स्पेशल सेल ने किया लेडी डॉन को गिरफ्तार, काली तंवर पर था 25 हजार का इनाम घोषित” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-special-cell-arrested-lady-don-kali-tanwar-rewarded-of-rs-25-thousand-ann-2700830″ target=”_blank” rel=”noopener”><strong>दिल्ली स्पेशल सेल ने किया लेडी डॉन को गिरफ्तार, काली तंवर पर था 25 हजार का इनाम घोषित</strong></a></p>
मोगा में बेटी के जन्म पर जश्न:लोहड़ी से पहले परिवार में आई नन्ही परी, दादा बोले- लक्ष्मी का आगमन हुआ
मोगा में बेटी के जन्म पर जश्न:लोहड़ी से पहले परिवार में आई नन्ही परी, दादा बोले- लक्ष्मी का आगमन हुआ मोगा में लोहड़ी से दो दिन पहले एक परिवार ने बेटी के जन्म का जश्न अनूठे अंदाज में मनाया। नवजात बच्ची को जब अस्पताल से घर लाया गया, तो परिवार ने ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ उसका भव्य स्वागत किया। इस खुशी में न केवल परिवार के लोग, बल्कि पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए। नवजात की दादा हिम्मत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनके बड़े बेटे के घर जुड़वां बच्चे (बेटा-बेटी) का जन्म हुआ था। अब छोटे बेटे के घर भी बेटी का जन्म हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों बेटों के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है, जिससे पूरा परिवार बेहद खुश है। हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया कि उनके परिवार में लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। आने वाली लोहड़ी पर तीनों बच्चों की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी है। पोती के जन्म पर संदेश
बच्ची की नानी चरणजीत कौर ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि उनकी खुद की तीन बेटियां हैं, जो हर सुख-दुख में उनका साथ देती हैं। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव करना गलत है, दोनों समान हैं। यह परिवार बेटी के जन्म को लेकर जिस तरह की खुशियां मना रहा है, वह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।
एक लीटर केमिकल से 500 लीटर नकली दूध तैयार:नोएडा-दिल्ली तक सप्लाई; फॉर्मूला ऐसा कि मशीन भी न पकड़ पाए
एक लीटर केमिकल से 500 लीटर नकली दूध तैयार:नोएडा-दिल्ली तक सप्लाई; फॉर्मूला ऐसा कि मशीन भी न पकड़ पाए एक लीटर केमिकल से 500 लीटर दूध तैयार किया जा रहा है। फॉर्मूला भी ऐसा कि नकली दूध का फैट कंट्रोल हो जाए और मशीन की पकड़ में भी न आए। यूपी के बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग ने 4-5 दिसंबर को तीन जगह छापेमारी की। खुलासा हुआ कि व्यापारी अजय अग्रवाल ने कई केमिकल मिलाकर नकली दूध और पनीर बनाने का फॉर्मूला ईजाद किया है। ये फॉर्मूला वह गांव-देहात के छोटे-बड़े मिल्क सेलरों को बांट रहा था। नकली दूध में नेचुरल मिठास बनाने के लिए दो साल पहले एक्सपायर हो चुका सिंथेटिक सिरप यूज किया जा रहा था, जो सामान्यत: स्टारबक्स की कॉफी में डाला जाता है। नकली दूध बनाने वाले सामान की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर के छोटे-बड़े मिल्क सेलरों को थी। नकली पनीर दिल्ली-नोएडा तक सप्लाई होता था। इस केस में कुल दो आरोपी पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ चल रही है। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर इस पूरे नेक्सस को समझा। पता किया कि कैसे नकली दूध-पनीर बन रहा था। इसकी सप्लाई चेन क्या थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले पूरा मामला समझिए
खाद्य सुरक्षा विभाग ने 4 दिसंबर को बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र स्थित गांव अगोरा अमीरपुर में एक फैक्ट्री पर छापा मारा। 25 किलो नकली पनीर, 21700 किलो केमिकल मिला। फैक्ट्री मालिक नफीज अहमद से पूछताछ में पता चला कि ये केमिकल बुलंदशहर में एक दुकान से खरीदकर लाए जाते थे। इसके बाद खाद्य विभाग ने 5 दिसंबर को बुलंदशहर में स्याना रोड स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स पर छापेमारी की। यहां दुकान मालिक अजय अग्रवाल बैठे मिले। पूछताछ में उनके चार गोदामों का पता चला। जब इन चारों गोदामों पर छापा मारा गया तो 7 तरह के 21700 किलो केमिकल बरामद हुए। सरगना अजय अग्रवाल (48) बुलंदशहर में देवीपुरा का रहने वाला है। बुलंदशहर में स्याना रोड पर अग्रवाल ट्रेडर्स नाम से इसकी शॉप है। यहीं दूध डेयरी से जुड़ा हर प्रोडक्ट मिलता है। इस दुकान से करीब 400 मीटर दूर एक गली में अजय अग्रवाल के 4 गोदाम हैं। इन चारों गोदाम के ही अंदर नकली दूध बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद फिलहाल दुकान और चारों गोदाम सील कर दिए गए हैं। उसे जानने वाले बताते हैं कि अजय इस धंधे में करीब 20 साल से लगा था। 10 साल पहले एक बार वह मिलावट के धंधे में पकड़ा भी जा चुका है। स्याना रोड की दुकान पर सौदेबाजी करता था और मिल्क सेलरों को गोदाम से माल की सप्लाई करता था। तकरीबन 7 साल से ये दुकान और गोदाम संचालित थे। अजय का अतीत देखते हुए यह भी सवाल उठ रहा है कि कैसे वो इतने लंबे समय से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले गोरखधंधे में सक्रिय रहा। उसे राजनीतिक संरक्षण मिले होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ठोस कनेक्शन सामने नहीं आया है। नकली दूध बनाने का फॉर्मूला कहां से सीखा यह अब भी सवाल
अजय अग्रवाल ने फॉर्मूला कहां से सीखा? अभी तक ये बात पता नहीं चल पाई है। माना जा रहा है कि उसके पीछे कुछ और लोग हो सकते हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार- हरियाणा के मेवात इलाके में इसी तरह का नकली दूध बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है। हो सकता है कि अजय या उसके किसी परिचित ने वहीं से ये फॉर्मूला सीखा हो। गोदाम से मिले नकली दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल
छापेमारी में अजय के गोदाम में नकली दूध और बाकी डेयरी प्रोडक्ट बनाने की सामग्री मिली। इसमें सिर्फ और सिर्फ केमिकल हैं, जिनका वह इस्तेमाल करता था। इन केमिकल की लिस्ट पढ़िए- मोम जैसा सोया रिफाइंड…ये कंट्रोल करता है फैट की मात्रा खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार सक्सेना ने बताया- हमें गोदाम से 300 लीटर सिंथेटिक सिरप मिला। ये एक पीले रंग का लिक्विट था। ये सिरप स्टारबग्स की कॉफी बनाने में इस्तेमाल होता है। सिरप साल 2022 में एक्सपायर हो चुका था। इसे लिक्विड को मीठा बनाने के लिए डाला जाता है। गोदाम से ही एक और घातक पदार्थ रिकवर हुआ है। नाम है सोया रिफाइंड। दूध में फैट की मात्रा जांचने के लिए उसकी BR रीडिंग (ब्यूटायरो रिफैक्ट्रोमीटर) होती है। दूध में फैट का स्टैंडर्ड 40 से 43 के बीच होना चाहिए। अगर दूध को रिफाइंड मिलाकर बनाया जाता है तो फैट की मात्रा 70 से ऊपर तक पहुंच जाती है। उसी फैट को कंट्रोल करने के लिए नकली दूध में सोया रिफाइंड पदार्थ मिलाया जाता था। ये सोया रिफाइंड, पाम कर्नल ऑयल से तैयार किया जाता है। इस पदार्थ को एक निश्चित मात्रा में अगर नकली दूध में डाला जाए तो फैट का स्टैंडर्ड बना रहता है और वो मशीन की पकड़ में नहीं आता। गोदाम से कैरी नामक मिल्क फ्लवेर भी मिला है। इसकी पांच लीटर की प्लास्टिक केन 7833 रुपए की है। बताते हैं कि इसी फ्लेवर की एक बूंद पानी में डालने से दूध जैसा फ्लेवर तैयार हो जाता है। डेमो करके बताया…कैसे बनता है नकली दूध
खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपने दफ्तर में डेमो करके बताया कि दो मिनट में नकली दूध तैयार कैसे होता है। कई केमिकल मिलाकर तैयार हुए 10 एमएल प्रीमिक्स को सफेद पानी में मिलाया गया। फिर उसमें मिल्की फ्लेवर लाने के लिए एक और केमिकल की कुछ बूंदें डाली गईं। मिठास के लिए सेक्रिन डाली गई। महज एक मिनट में एक लीटर दूध बनकर तैयार हो गया। तीन विभाग, तीन जांच पुलिस : आरोपियों से पूछताछ GST : रॉ मैटेरियल कहां से लाते थे फूड सेफ्टी : इस केमिकल की सप्लाई कहां-कहां थी नकली पनीर बेचने वाले तीन ठिकाने पता चले
खुर्जा में जिस फैक्ट्री पर छापा मारा गया, वहां से नकली पनीर की सप्लाई दिल्ली और नोएडा में होती थी। इन दोनों शहरों के कुल तीन ठिकाने अब तक पता चल गए हैं। तीनों पॉइंट में रोज तीन कुंतल नकली पनीर बिकता था। खाद्य सुरक्षा विभाग का दावा है कि चार गोदामों से 21700 किलो केमिकल जो रिकवर हुआ है, उससे कई लाख लीटर नकली दूध बनाया जा सकता था। इन गोदामों पर छापे पड़ने के बाद कम से कम 50 अन्य ठिकाने बंद हो गए हैं, जो यहां से सामान खरीदकर नकली दूध बनाते और बेचते थे। ——————– ये भी पढ़ें… बुलंदशहर में केमिकल से बना रहे थे दूध…फैक्ट्री पर छापा:2 मिनट में तैयार करते थे 100 क्विंटल दूध; पनीर में मोम की मिलावट बुलंदशहर में नकली दूध और पनीर बनाने की फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने छापा मारा। मौके से 100 क्विंटल सिंथेटिक दूध और 80 किलो नकली पनीर बरामद हुआ। मिल्क पाउडर, कास्टिक पोटाश, वे पाउडर, रिफाइंड, सिंथेटिक सीरम को मिलाकर नकली दूध बनाया जा रहा था। मिलावटी पनीर बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला स्किम्ड दूध और पामोलिन तेल भी मिला है। टीम ने कुल 20 लाख रुपए का माल जब्त किया है। पढ़ें पूरी खबर…