शिमला में पैरा मिलिट्री भूतपूर्व समिति की बैठक:3 साल से लंबित है मंहगाई भत्ता, सरकार से भुगतान करने की अपील

शिमला में पैरा मिलिट्री भूतपूर्व समिति की बैठक:3 साल से लंबित है मंहगाई भत्ता, सरकार से भुगतान करने की अपील

जिला शिमला के रामपुर में पैरा मिलिट्री भूतपूर्व समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सरकार से तीन साल से लंबित पड़े 18 महीने की मंहगाई भत्ते का भुगतान करने की अपील की गई। रामपुर में बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष एनडी बेश्टू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया, साथ ही लंबित मुद्दे जोर शोर से उठे और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया गया। केंद्रीय कर्मचारियों का 18 माह का महंगाई भत्ता नही मिला बैठक में बेश्टू ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी का 18 माह का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के पास तीन वर्षी से लंबित पड़ा हुआ है। उसका शीघ्र भुगतान सरकार करें। वहीं अतिरिक्त पेंशन 5, 10,15 और 20 प्रतिशत जो सरकार ने उम्र के साथ भुगतान करना है, उसे केंद्र सरकार जल्द से जल्द जारी करें। यानी 65 वर्ष होने पर 5, 70 वर्ष होने पर 10, 75 वर्ष होने पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत देय है। बादल फटने से समिति के सदस्य का मकान हुआ था नष्ट वहीं समिति ने बीते दिनों समेज गांव में बादल फटने से समिति के सदस्य जवान सूरत राम का मकान सहित बहुमूल्य सामान नष्ट हो गया, समिति ने उन्हें अपनी तरफ से 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा कैंटीन का मामला समिति ने पहले ही महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस से उठाया है, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक में लंबित समस्याओं को लेकर रोष जताया गया और सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई। इस मौके पर धर्मजीत खिंगटा, देष्टा, रत्नदेव भारद्वाज, जीवन दास, नारायण मेहता, ताराचंद कटोच, रोशन मेहता और सागर दास सहित अन्य मौजूद रहे। जिला शिमला के रामपुर में पैरा मिलिट्री भूतपूर्व समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सरकार से तीन साल से लंबित पड़े 18 महीने की मंहगाई भत्ते का भुगतान करने की अपील की गई। रामपुर में बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष एनडी बेश्टू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया, साथ ही लंबित मुद्दे जोर शोर से उठे और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया गया। केंद्रीय कर्मचारियों का 18 माह का महंगाई भत्ता नही मिला बैठक में बेश्टू ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी का 18 माह का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के पास तीन वर्षी से लंबित पड़ा हुआ है। उसका शीघ्र भुगतान सरकार करें। वहीं अतिरिक्त पेंशन 5, 10,15 और 20 प्रतिशत जो सरकार ने उम्र के साथ भुगतान करना है, उसे केंद्र सरकार जल्द से जल्द जारी करें। यानी 65 वर्ष होने पर 5, 70 वर्ष होने पर 10, 75 वर्ष होने पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत देय है। बादल फटने से समिति के सदस्य का मकान हुआ था नष्ट वहीं समिति ने बीते दिनों समेज गांव में बादल फटने से समिति के सदस्य जवान सूरत राम का मकान सहित बहुमूल्य सामान नष्ट हो गया, समिति ने उन्हें अपनी तरफ से 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा कैंटीन का मामला समिति ने पहले ही महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस से उठाया है, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक में लंबित समस्याओं को लेकर रोष जताया गया और सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई। इस मौके पर धर्मजीत खिंगटा, देष्टा, रत्नदेव भारद्वाज, जीवन दास, नारायण मेहता, ताराचंद कटोच, रोशन मेहता और सागर दास सहित अन्य मौजूद रहे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर