जिला शिमला के रामपुर में पैरा मिलिट्री भूतपूर्व समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सरकार से तीन साल से लंबित पड़े 18 महीने की मंहगाई भत्ते का भुगतान करने की अपील की गई। रामपुर में बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष एनडी बेश्टू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया, साथ ही लंबित मुद्दे जोर शोर से उठे और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया गया। केंद्रीय कर्मचारियों का 18 माह का महंगाई भत्ता नही मिला बैठक में बेश्टू ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी का 18 माह का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के पास तीन वर्षी से लंबित पड़ा हुआ है। उसका शीघ्र भुगतान सरकार करें। वहीं अतिरिक्त पेंशन 5, 10,15 और 20 प्रतिशत जो सरकार ने उम्र के साथ भुगतान करना है, उसे केंद्र सरकार जल्द से जल्द जारी करें। यानी 65 वर्ष होने पर 5, 70 वर्ष होने पर 10, 75 वर्ष होने पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत देय है। बादल फटने से समिति के सदस्य का मकान हुआ था नष्ट वहीं समिति ने बीते दिनों समेज गांव में बादल फटने से समिति के सदस्य जवान सूरत राम का मकान सहित बहुमूल्य सामान नष्ट हो गया, समिति ने उन्हें अपनी तरफ से 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा कैंटीन का मामला समिति ने पहले ही महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस से उठाया है, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक में लंबित समस्याओं को लेकर रोष जताया गया और सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई। इस मौके पर धर्मजीत खिंगटा, देष्टा, रत्नदेव भारद्वाज, जीवन दास, नारायण मेहता, ताराचंद कटोच, रोशन मेहता और सागर दास सहित अन्य मौजूद रहे। जिला शिमला के रामपुर में पैरा मिलिट्री भूतपूर्व समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सरकार से तीन साल से लंबित पड़े 18 महीने की मंहगाई भत्ते का भुगतान करने की अपील की गई। रामपुर में बैठक बुधवार को समिति के अध्यक्ष एनडी बेश्टू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया, साथ ही लंबित मुद्दे जोर शोर से उठे और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया गया। केंद्रीय कर्मचारियों का 18 माह का महंगाई भत्ता नही मिला बैठक में बेश्टू ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी का 18 माह का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के पास तीन वर्षी से लंबित पड़ा हुआ है। उसका शीघ्र भुगतान सरकार करें। वहीं अतिरिक्त पेंशन 5, 10,15 और 20 प्रतिशत जो सरकार ने उम्र के साथ भुगतान करना है, उसे केंद्र सरकार जल्द से जल्द जारी करें। यानी 65 वर्ष होने पर 5, 70 वर्ष होने पर 10, 75 वर्ष होने पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत देय है। बादल फटने से समिति के सदस्य का मकान हुआ था नष्ट वहीं समिति ने बीते दिनों समेज गांव में बादल फटने से समिति के सदस्य जवान सूरत राम का मकान सहित बहुमूल्य सामान नष्ट हो गया, समिति ने उन्हें अपनी तरफ से 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा कैंटीन का मामला समिति ने पहले ही महानिदेशक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस से उठाया है, लेकिन अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक में लंबित समस्याओं को लेकर रोष जताया गया और सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई। इस मौके पर धर्मजीत खिंगटा, देष्टा, रत्नदेव भारद्वाज, जीवन दास, नारायण मेहता, ताराचंद कटोच, रोशन मेहता और सागर दास सहित अन्य मौजूद रहे। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला में करंट लगने से व्यक्ति के मौत:रात में ड्यूटी के दौरान हादसा; जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर था मृतक
शिमला में करंट लगने से व्यक्ति के मौत:रात में ड्यूटी के दौरान हादसा; जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर था मृतक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला शहर के जुब्बड़हट्टी क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति के मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग में पंप ऑपरेटर की पद पर कार्यरत था। सूचना के अनुसार घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पंप ऑपरेटर कनेरघाटी में माइली फेज -2 प्रोजेक्ट के पंप पर बुधवार रात को ड्यूटी पर था। ड्यूटी के दौरान देर रात वह बिजली के तारों के संपर्क में आया और उसकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रात को राजेश कुमार के अलावा कोई और ड्यूटी नहीं था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि वीरवार सुबह जब अन्य कर्मचारी पहुंचे तब राजेश कुमार की मौत हो चुकी थी। सोलन जिले का रहने वाला है मृतक जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी । शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC लाया गया । मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार जिला सोलन के शरोर गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
भरमौर में अनियंत्रित हुई पिकअप:पठानकोट हाईवे पर खड़ी गाड़ी पर गिरी, 4 लोग घायल, खाना खा रहा था शख्स
भरमौर में अनियंत्रित हुई पिकअप:पठानकोट हाईवे पर खड़ी गाड़ी पर गिरी, 4 लोग घायल, खाना खा रहा था शख्स हिमाचल प्रदेश में भरमौर के लूना छतराडी संपर्क मार्ग पर आज सुबह करीब 11:00 बजे एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके मेडिकल हॉस्पिटल चंबा भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, सुबह दुर्घटनाग्रस्त पिकअप छतराडी से लूना की तरफ जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई से होते हुए पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर तुरंत रेस्क्यू करते हुए घायलों को उठाकर निजी गाड़ियों में इलाज के लिए चंबा भेज दिया है । हालांकि उक्त चार व्यक्तियों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बहरहाल घटनास्थल पर अभी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। एक घायल की नहीं हो सकी पहचान घायलों में विकास निवासी गांव लूना ग्राम पंचायत सैहली, रंजीत निवासी बसौली जम्मू कश्मीर और रिंकू गांव तरेला ग्राम पंचायत औराफाटी के रूप में हुई है। घायल चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। गौरतलब है जिस वक्त यह गाड़ी हादसे का शिकार हुई उस वक्त पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी खड़ी थी जिसके ऊपर से पिकअप जा गिरी और वहीं पर एक अन्य व्यक्ति खाना खा रहा था जो इस हादसे के वक्त बाल बाल बच गया।
कंगना के संसदीय क्षेत्र में जान-जोखिम में डालकर सफर:उफनती खड्ड पार करने को बच्चे मजबूर: अर्से से पुल बनाने की मांग कर रहे ग्रामीण
कंगना के संसदीय क्षेत्र में जान-जोखिम में डालकर सफर:उफनती खड्ड पार करने को बच्चे मजबूर: अर्से से पुल बनाने की मांग कर रहे ग्रामीण हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पधर में लोग जान जोखिम में डालकर उफनते हुए नाले को पार कर रहे हैं। सांसद कंगना रनोट के संसदीय क्षेत्र पधर में दमेला-बटाहर-कुफरी सड़क पर दमेला खड्ड में पुल नहीं लगने की वजह से लोग परेशान है। स्थानीय लोग यहां अर्से से पुल लगाने की मांग कर रहे हैं। मगर गूंगे बहरे प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। दमेला खड्ड पर पुल नहीं लगने की वजह से आईटीआई और कालेज के बच्चे रोजाना इस उफनते नाले को इसी तरह जान जोखिम में डालकर पार करते है। यदि नाले में पानी का स्तर ज्यादा बढ़ जाता है तो इन बच्चों को 15 किलोमीटर का सफर तय करके दूसरी सड़क से जाना पड़ता है। जब खड्ड में पानी कम होता है तो रोजाना इसी तरह खड्ड में उतरकर एक दूसरे के सहारे बच्चे और स्थानीय लोग खड्ड को पार करते हैं। ऐसे में खासकर छोटे बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती है। दमेला पंचायत के बच्चे इसी खड्ड से होते हुए पधर आईटीआई, नारला कालेज के लिए जाते है। इसी तरह स्थानीय लोगों का भी अक्सर पधर आना जाना रहता है। दशकों से पुल लगाने की मांग कर रहे ग्रामीण भड़वाहण पंचायत के उप प्रधान दर्शन कटारिया, बालक राम, रांझू राम, चमन लाल, राम लाल और विजय कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से दमेला खड्ड में दशकों से मांग की जा रही है, लेकिन हर बार आश्वासन ही दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि भारी बारिश में यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनोट और स्थानीय विधायक से जल्द पुल लगाने का आग्रह किया है। पुल लगाने को टेंडर प्रक्रिया पूरी: SDO पीडब्ल्यूडी पधर के सहायक अभियंता (SDO) अंशुमन सोनी ने कहा कि दमेला खड्ड में पुल निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसकी फाइनेंशियल विड भी खुल चुकी है। शीघ्र वर्क अवार्ड कर यहां पुल निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।