Photos: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, फूलों से सजाये गए परिसर Photos: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, फूलों से सजाये गए परिसर मध्य प्रदेश Agra Crime: आगरा में रिश्ते की दादी ने किया मासूम का अपहरण, 15 लाख मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Related Posts
Rupauli By Election: शंकर सिंह ने LJPR से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव से इंस्पायर होकर निर्दलीय लड़ेंगे रूपौली उपचुनाव
Rupauli By Election: शंकर सिंह ने LJPR से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव से इंस्पायर होकर निर्दलीय लड़ेंगे रूपौली उपचुनाव <p style=”text-align: justify;”><strong> Shankar Singh Resigned From LJPR:</strong> लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने शनिवार (15 जून) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पप्पू यादव से इंस्पायर होकर वो भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पप्पू यादव के समर्थन का पूरा है भरोसा है. पूर्व विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंह ने स्पष्ट रूप से पप्पू यादव के चुनावी रणनीति से प्रभावित होकर चुनाव लड़ने का इरादा जताया है. प्रतिमा सिंह रूपौली क्षेत्र से ही जिला परिषद की सदस्य हैं और पूर्व चेयरमैन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्णिया में शंकर सिंह और प्रतिमा सिंह ने प्रेसवार्ता कर आगामी रूपौली विधानसभा उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शंकर सिंह ने लोजपाआर से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में शंकर सिंह ने लोजपाआर प्रत्याशी के तौर पर उम्मीदवारी पेश की थी और जदयू की बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पूर्व 2005 में शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा से बीमा भारती को हराकर चुनाव जीता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शंकर सिंह शुरुवात से ही लोजपा के सदस्य रहे हैं. उपचुनाव में रूपौली सीट पर एनडीए ने जदयू से कलाधर मंडल को टिकट दिया. जिसके बाद शंकर सिंह अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे. शंकर सिंह ने कहा कि जनता का चुनाव, उनके कहने पर ही लड़ रहा हूं. 25 सालों से क्षेत्र की जनता की सेवा की है. इस बार जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. शंकर सिंह आगामी 20 जून को नामांकन दर्ज करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला पार्षद और शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता और पति शंकर सिंह के नेतृत्व में वो वर्ष 2011 से ही चुनाव लड़ रही हैं. अब तक जितना पंचायती चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, सभी में जीत मिली है. इस बार भी आशा करते हैं कि जनता शंकर सिंह को उनकी सेवा का मौका देगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रतिमा सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि पप्पू यादव के मेहनत से हौंसला मिला है. जब जनता ने निर्दलीय पप्पू यादव को चुना है तो निर्दलीय हवा ही है और निर्दलीय ही चुनाव लडेंगे. पप्पू यादव से समर्थन की बात पर प्रतिमा सिंह ने कहा कि उनसे बात होती रहती है, अगर उनका समर्थन मिले तो वो आलाकमान है, जिधर जाएंगे जीत होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि है कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती ने रूपौली के विधायक पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. बीमा भारती पप्पू यादव के सामने कहीं भी नहीं टिकी और उनकी जमानत जब्त हो गई. ऐसे रूपौली में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में पप्पू यादव फैक्टर हो सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/tejashwi-yadav-attacked-bjp-narendra-modi-government-in-neet-ug-paper-leak-case-ann-2715349″>NEET UG Paper Leak: नीट मामले में तेजस्वी यादव की हुई एंट्री, बोले- ‘BJP केंद्र में रहे या राज्य में…'</a></strong></p>
29 नेताओं के साथ कल बुधनी पहुंचेंगे जीतू पटवारी, शिवराज का गढ़ भेदने के लिए कांग्रेस की ये है तैयारी
29 नेताओं के साथ कल बुधनी पहुंचेंगे जीतू पटवारी, शिवराज का गढ़ भेदने के लिए कांग्रेस की ये है तैयारी <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Assembly By Election 2024:</strong> मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने दमखम लगा दिया है. कांग्रेस की नजर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान के गढ़ बुधनी पर है. बुधनी को फतह करने के लिए कांग्रेस ने बड़ा प्लान तैयार किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ 29 प्रादेशिक नेता कल (25 अगस्त) को बुधनी का दौरा करेंगे. जीतू पटवारी बकतरा मंडलम के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सभी 29 प्रादेशिक नेता प्रभार वाले मंडलम में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. बता दें कि अलग-अलग नेताओं को कांग्रेस ने अलग-अलग मंडलम की जिम्मेदारी दी है. छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मात मिली थी. इसलिए अब कांग्रेस के पास बुधनी उपचुनाव में अमरवाड़ा की हार का बदला लेने का मौका है. कांग्रेस का फोकस पूर्व मुख्यमंत्री के किले को ध्वस्त करने पर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पू्व मुख्यमंत्री का किला भेदने की तैयारी में कांग्रेस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि कल पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुधनी विधानसभा सह प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, रजनीश सिंह, आरिफ मसूद, रवि जोशी, देवेंद्र पटेल, डॉ. हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, आतिफ अकिल, डॉ. अशोक मार्सकोले, केदार चिड़ा भाई डाबर, मुरली मोरवाल, ग्रीषम सोलंकी, दीपक जोशी, रमेश पटेल, राजन मंडलोई, वीर सिंह भूरिया, झुमा सोलंकी, पांची लाल मीणा, हेमराज काल्पोनी, सैना रावत, कैलाश कुंडल, राज नारायण सिंह ठाकुर, आरके डोगने, ग्यारसी लाल रावत, दिनेश जैन, हर्ष विजय, रामचंद्र दांगी, विपिन जैन का दौरा होने वाला है. प्रादेशिक जनप्रतिनिधि शाहगंज ब्लॉक के बकतरा, जोन तला, डोबी, गाडर जाएंगे. दौरे में बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार. रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी, दिगवाड़, मर्दानपुर, बोरदी, भेरूंदा ब्लॉक के सतरना, छिदगांव काछी, बाला गांव, सेमल पानी, भेरूंदा, भेरूंदा नगर, गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाई बोड़ी, वासुदेव. लाडक़ुई ब्लॉक के पचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”इंदौर में करोड़ों की वक्फ जमीन पर भूमाफिया ने काट दी थी कॉलोनी, कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई” href=”https://www.abplive.com/city/indore/waqf-land-worth-rs-200-crore-taken-into-possession-after-indore-administration-action-ann-2768052″ target=”_self”>इंदौर में करोड़ों की वक्फ जमीन पर भूमाफिया ने काट दी थी कॉलोनी, कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई</a></strong></p>
रेप पीड़िता ने अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, अब परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर
रेप पीड़िता ने अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, अब परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Crime News:</strong> राजस्थान के डीग में रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है. बच्चा और दुष्कर्म पीड़िता दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को भरतपुर के जनाना अस्पताल में भर्ती किया गया है. रेप पीड़िता ने बताया कि घटना अक्टूबर 2023 की है. खेत पर फसल को देखने जा रही थी. तभी दबंग जगदीश के बेटे घमंडी ने जबरन पकड़कर खेत में रेप किया. उसने अश्लील फोटो वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया. रेप के बाद पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लगभग 7 महीने बाद पीड़िता के पेट में दर्द होने लगा. परिजन लड़की को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. अल्ट्रासाउंड से लड़की के प्रेग्नेंट होने का खुलासा हुआ. पूछताछ में परिजनों को लड़की ने घटना के बारे में बताया. कुम्हेर अस्पताल ने रिपोर्ट थाने को भेज दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने लड़की के घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. परिजनों ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. पीड़िता के भाई का कहना है कि ऑपरेशन से लड़का हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेप पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डर है कि आरोपी पक्ष बच्चे को जान से मरवा नहीं दें या बच्चे को बदलवा नहीं दें. भाई 4 दिन से NICU के बाहर बैठा हुआ है. डिलीवरी के बाद पुलिस बहन से अब तक पूछताछ करने नहीं पहुंची है. परिजनों को दबंग आरोपी पक्ष से जान का डर भी सता रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु गोयल ने बताया कि 18 जून की शाम बच्चा ऑपरेशन से पैदा हुआ है. डीएनए सैम्पलिंग के लिए बच्चे को भर्ती कर लिया गया है. अस्पताल के स्टाफ बच्चे को फीड करा रहे हैं. जांच में बच्चे की रिपोर्ट नॉर्मल आयी है. बच्चे को एंटी बायोटिक इंजेक्शन नहीं दिए गए हैं. थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने कहा कि मामला लगभग एक महीने पहले दर्ज हो गया है. जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”राजस्थान लोकसभा चुनाव में किसानों ने किसे किया ज्यादा मतदान? हैरान कर देगा CSDS का ताजा सर्वे” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-lok-sabha-election-post-poll-csds-survey-farmers-vote-india-alliance-nda-2720228″ target=”_self”>राजस्थान लोकसभा चुनाव में किसानों ने किसे किया ज्यादा मतदान? हैरान कर देगा CSDS का ताजा सर्वे</a></strong></p>