Photos: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, फूलों से सजाये गए परिसर Photos: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले दमक उठा महाकालेश्वर मंदिर, फूलों से सजाये गए परिसर मध्य प्रदेश Agra Crime: आगरा में रिश्ते की दादी ने किया मासूम का अपहरण, 15 लाख मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Related Posts
“Woman’s live-in partner cannot booked under sections of marital violence”: Kerala High Court
“Woman’s live-in partner cannot booked under sections of marital violence”: Kerala High Court In a landmark order that is set to have far far reaching impacts, the Kerala High Court today has pronounced that a woman’s partner, who is not married as per the law, cannot be prosecuted under Section 498A of the IPC for the offence of cruelty including domestic violence
Aligarh News: कलम चलाने की उम्र में बेलन चला रही छात्राएं, प्रधानाचार्य की इस करतूत से हर कोई हुआ हैरान
Aligarh News: कलम चलाने की उम्र में बेलन चला रही छात्राएं, प्रधानाचार्य की इस करतूत से हर कोई हुआ हैरान <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा तमाम तरह के अभियान चलाये गये. वहीं शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार सरकार प्रयासरत नजर आ रही है. लेकिन शिक्षा के मंदिर में तैनात शिक्षकों के द्वारा नियमों के विरुद्ध लगातार कार्य किये जाते हैं. जिसको लेकर ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी लगातार होती रहती है. लेकिन फिर भी इस तरह के कार्य करने से कोई शिक्षक पीछे नहीं हटता. जिसका अंदाजा इस वीडियो से लगाया जा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के विकास खंड लोधी के प्राथमिक विद्यालय रोरावर में देखने को मिला है. जहां कलम पकड़ने की उम्र में छात्राओं के हाथ मे बेलन पकड़ाते हुए छात्राओं से रोटियां बनवाई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि अध्यापकों के द्वारा पढ़ाई के दौरान ही बच्चों से पढ़ाई ना करवा कर रोटी बनाई जाती है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो विद्यालय में हड़कम्प मच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल</strong><br />वहीं दूसरी ओर अब से चंद दिनों पहले ही धनीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पीटने और बच्चों से हवा कराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसमे बीएसए राकेश कुमार के द्वारा अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया था. लेकिन एक बार फिर ब्लॉक लोधा में प्रधानाचार्य के आदेश के बाद बच्चों रोटी बनाई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसको लेकर शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हुए नजर आ रहे है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते है विद्यालय के छात्र</strong><br />पूरे मामले को लेकर छात्रों से जब बातचीत की गई तो छात्रों ने बताया स्कूल में सूखी रोटी खाने को मिलती है और उनको दूध नही मिलता. स्कूल में 300 से 400 छात्र बताये जाते है. जिस पर लगभग 11 अध्यापक तैनात बताये गये है. पानी सी दाल छात्रों को खिलाई जाती है.अनियमितता के अम्बार प्राथमिक विद्यालय में मौजूद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली विद्यालय में तैनात पूर्व रसोइया</strong><br />रसोइया नूरजहाँ का कहना है अब से 3 से चार दिन पहले वो रोटी बनाती थी लेकिन उनको निकाल दिया गया कि वह 300 से 400 बच्चों का खाना बनाती थी. लेकिन अब यहां खाना कोई नही बनाता. पूरे मामले को लेकर अध्यापिका से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा अपना नाम नहीं बताया गया. कैमरे से बचते हुए उनके द्वारा कहा गया आज रसोइया की तबीयत खराब है. इसलिए रसोइया नहीं आई है.वहीं पूरे मामले को लेकर बीएसए अलीगढ़ राकेश कुमार से जब बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/tajmahal-tourism-now-you-will-not-carry-water-bottle-with-you-2754742″>Tajmahal Tourism: ताजमहल घूमने जाने वालों के लिए बड़ी खबर, अब साथ नहीं ले जा सकेंगे ये सामान, सख्त आदेश जारी</a></strong></p>
हाथरस कांड के बाद का वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में यूं भागता दिखा बाबा नारायण साकार हरि
हाथरस कांड के बाद का वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में यूं भागता दिखा बाबा नारायण साकार हरि <p>हाथरस कांड के बाद का वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में यूं भागता दिखा बाबा नारायण साकार हरि</p>