हरियाणा के रोहतक में गुरुवार रात को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच गैंगवार में 3 तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग गोलियां लगने से घायल हैं। यह वारदात रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर हुई। पुलिस का कहना है कि बोहर गांव के 5 युवक ठेके पर बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। हमले की जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ली है। वारदात के दौरान मरने वालों में सुमित प्लोटरा का भाई अमित नांदल उर्फ मोनू (37) भी शामिल है। उसके साथ बोहर के गांव के ही रहने वाले जयदीप (30) और विनय (28) की मौत हुई है। वहीं, अनुज (29) और मनोज (32) पैरों में गोलियां लगने से घायल हुए हैं। 3 बाइकों पर आए थे हमलावर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रात करीब 10 बजे बोहर गांव के 5 युवक बलियाना मोड़ के शराब ठेके पर बैठे थे। तभी ठेके के बाहर 3 बाइक आकर रुकीं। उन पर करीब 7 से 8 युवक थे। उन्होंने आते ही ठेके पर बैठे युवकों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। इससे पांचों युवक घायल हुए। गोलियां चलाने के बाद बाइक सवार सभी युवक भाग गए। मौके पर मौजूद कुछ लोग घायलों को जानते थे। उन्होंने फोन कर घायलों के घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को गाड़ी में डालकर रोहतक PGI पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उनमें से 3 को मरा हुआ बताया। बाकी 2 को भर्ती कर उपचार शुरू किया। राहुल बाला गैंग का हाथ होने के इनपुट
रोहतक IMT थाने के SHO इंस्पेक्टर दिलबाग ने बताया है कि वारदात में राहुल बाबा गैंग का हाथ होने के इनपुट मिले हैं। शराब ठेके पर करीब 20 राउंड फायर किए गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारी ली
इस ट्रिपल मर्डर की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज जो भी हुआ उसकी पूरी जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग लेती है। जय भवानी… जो भी बीच में आवैगा, मार दिया जावैगा। ध्यान तै रहैयो। अपने आगे-पीछे देखकर…।” अमित संभाल रहा था प्लोटरा का शराब कारोबार
बोहर गांव का गैंगस्टर सुमित प्लोटरा शराब कारोबार से जुड़ा रहा है। साल 2017 में रोहतक कोर्ट में हुए गोलीकांड और मर्डर के मामले में उसका नाम प्रमुखता से आया था। इसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर ट्रिपल मर्डर में भी उसे उम्र कैद हुई है। तब से वह तिहाड़ जेल में है। उसके जेल जाने के बाद से ही उसका छोटा भाई अमित उसका शराब का कारोबार संभाल रहा था। करीब डेढ़ महीना पहले ही वह जेल से बाहर आया। पुरानी रंजिश में हुई वारदात
गुरुवार रात हुई वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। CIA-2 थाना प्रभारी सतीश कुमार बताते हैं कि 2018 में रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। उस वारदात में बोहर गांव के युवक सुमित प्लोटरा का नाम आया था। उसे गिरफ्तार किया गया था, जो अब जेल में बंद है। थाना प्रभारी का अनुमान है कि हो सकता है कि उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया हो। फिर भी अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इसकी जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने ली है। राहुल बाबा भी जमानत पर बाहर है। उसकी पोस्ट की जांच करवा रहे हैं। राहुल बाबा पर हुआ जेल में हमला
रोहतक के खिड़वाली गांव के रहने वाले गैंगस्टर राहुल बाबा पर जिले की सुनारिया जेल में पिछले साल हमला हुआ था। तब उस हमले में सुमित प्लोटरा का नाम सामने आया था। मौजूदा वारदात को पुलिस 2023 की घटना से भी जोड़कर देख रही है। हरियाणा के रोहतक में गुरुवार रात को राहुल बाबा और सुमित प्लोटरा गैंग के बीच गैंगवार में 3 तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग गोलियां लगने से घायल हैं। यह वारदात रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर हुई। पुलिस का कहना है कि बोहर गांव के 5 युवक ठेके पर बैठे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। हमले की जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ली है। वारदात के दौरान मरने वालों में सुमित प्लोटरा का भाई अमित नांदल उर्फ मोनू (37) भी शामिल है। उसके साथ बोहर के गांव के ही रहने वाले जयदीप (30) और विनय (28) की मौत हुई है। वहीं, अनुज (29) और मनोज (32) पैरों में गोलियां लगने से घायल हुए हैं। 3 बाइकों पर आए थे हमलावर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रात करीब 10 बजे बोहर गांव के 5 युवक बलियाना मोड़ के शराब ठेके पर बैठे थे। तभी ठेके के बाहर 3 बाइक आकर रुकीं। उन पर करीब 7 से 8 युवक थे। उन्होंने आते ही ठेके पर बैठे युवकों पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। इससे पांचों युवक घायल हुए। गोलियां चलाने के बाद बाइक सवार सभी युवक भाग गए। मौके पर मौजूद कुछ लोग घायलों को जानते थे। उन्होंने फोन कर घायलों के घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को गाड़ी में डालकर रोहतक PGI पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उनमें से 3 को मरा हुआ बताया। बाकी 2 को भर्ती कर उपचार शुरू किया। राहुल बाला गैंग का हाथ होने के इनपुट
रोहतक IMT थाने के SHO इंस्पेक्टर दिलबाग ने बताया है कि वारदात में राहुल बाबा गैंग का हाथ होने के इनपुट मिले हैं। शराब ठेके पर करीब 20 राउंड फायर किए गए थे। वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारी ली
इस ट्रिपल मर्डर की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल बाबा गैंग ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज जो भी हुआ उसकी पूरी जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग लेती है। जय भवानी… जो भी बीच में आवैगा, मार दिया जावैगा। ध्यान तै रहैयो। अपने आगे-पीछे देखकर…।” अमित संभाल रहा था प्लोटरा का शराब कारोबार
बोहर गांव का गैंगस्टर सुमित प्लोटरा शराब कारोबार से जुड़ा रहा है। साल 2017 में रोहतक कोर्ट में हुए गोलीकांड और मर्डर के मामले में उसका नाम प्रमुखता से आया था। इसके बाद दिल्ली के मोनू दरियापुर ट्रिपल मर्डर में भी उसे उम्र कैद हुई है। तब से वह तिहाड़ जेल में है। उसके जेल जाने के बाद से ही उसका छोटा भाई अमित उसका शराब का कारोबार संभाल रहा था। करीब डेढ़ महीना पहले ही वह जेल से बाहर आया। पुरानी रंजिश में हुई वारदात
गुरुवार रात हुई वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। CIA-2 थाना प्रभारी सतीश कुमार बताते हैं कि 2018 में रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। उस वारदात में बोहर गांव के युवक सुमित प्लोटरा का नाम आया था। उसे गिरफ्तार किया गया था, जो अब जेल में बंद है। थाना प्रभारी का अनुमान है कि हो सकता है कि उसी का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया हो। फिर भी अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इसकी जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने ली है। राहुल बाबा भी जमानत पर बाहर है। उसकी पोस्ट की जांच करवा रहे हैं। राहुल बाबा पर हुआ जेल में हमला
रोहतक के खिड़वाली गांव के रहने वाले गैंगस्टर राहुल बाबा पर जिले की सुनारिया जेल में पिछले साल हमला हुआ था। तब उस हमले में सुमित प्लोटरा का नाम सामने आया था। मौजूदा वारदात को पुलिस 2023 की घटना से भी जोड़कर देख रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर