हिसार जिले के चिड़ोद गांव में एक सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ है। गांव में अंबेडकर पार्क का निर्माण करवा रहे सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम पर देर रात तेजधार हथियार से हमला किया गया। हमले में मोहलू राम की हाथ की उंगली कट गई। उन्हें तुरंत हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी कटी हुई उंगली को करीब 10 टांकों से जोड़ दिया है। पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि हमला करने वाले गांव के ही चार लोग हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि आरोपियों से उसको अब भी जान का खतरा बना हुआ है। गांव सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम का कहना है कि एक महीना पहले गांव की पंचायत ने अंबेडकर पार्क बनाने का प्रस्ताव पास किया था। कल पार्क के लिए रात को सफाई करवा रहे थे कि कुछ लोगों ने आकर हमला कर दिया। हमलावरों ने कहा कि अंबेडकर पार्क जहां बन रहा है वह जगह हमारी है हम हमारे पशुओं का गोबर यहां फेंकते हैं। मैंने कहा कि यह पंचायत की जमीन है। पंचायत की जमीन पर प्रस्ताव पास हो चुका है। गांव में बाला देवी सरपंच हैं और वो मेरी पत्नी है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि कई बार उस पर हमला हो चुका है। एक दो महीने से गांव के कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं। कभी रास्ता रोक लेते हैं तो कभी झगड़ा करने लगते हैं। इन लोगों पर हमला करने का आरोप
सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि उसके गांव के जयपाल, देवीलाल, निक्कू, दिनेश और अनिल यह चार लोग हमलावरों में शामिल थे। मोहलू राम ने बताया कि घटना के बाद उसने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि मुझे ढाई साल हो गए हैं। मैं पूरी तरह से तंग आ चुका हूं। मेरी जान को खतरा बना हुआ है। मैं सरकार से गुहार लगा रहा हूं कि मुझे सुरक्षा दी जाए। मोहलू राम ने बताया कि पार्क के ऊपर ही सारा विवाद है। 14 अप्रैल को हमने बाबा साहेब की जयंती पार्क में मनाई थी, मगर तब कुछ नहीं हुआ मगर अब वह लगातार परेशान कर रहे हैं धमका रहे हैं। हिसार जिले के चिड़ोद गांव में एक सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ है। गांव में अंबेडकर पार्क का निर्माण करवा रहे सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम पर देर रात तेजधार हथियार से हमला किया गया। हमले में मोहलू राम की हाथ की उंगली कट गई। उन्हें तुरंत हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी कटी हुई उंगली को करीब 10 टांकों से जोड़ दिया है। पीड़ित सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि हमला करने वाले गांव के ही चार लोग हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि आरोपियों से उसको अब भी जान का खतरा बना हुआ है। गांव सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम का कहना है कि एक महीना पहले गांव की पंचायत ने अंबेडकर पार्क बनाने का प्रस्ताव पास किया था। कल पार्क के लिए रात को सफाई करवा रहे थे कि कुछ लोगों ने आकर हमला कर दिया। हमलावरों ने कहा कि अंबेडकर पार्क जहां बन रहा है वह जगह हमारी है हम हमारे पशुओं का गोबर यहां फेंकते हैं। मैंने कहा कि यह पंचायत की जमीन है। पंचायत की जमीन पर प्रस्ताव पास हो चुका है। गांव में बाला देवी सरपंच हैं और वो मेरी पत्नी है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि कई बार उस पर हमला हो चुका है। एक दो महीने से गांव के कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं। कभी रास्ता रोक लेते हैं तो कभी झगड़ा करने लगते हैं। इन लोगों पर हमला करने का आरोप
सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि उसके गांव के जयपाल, देवीलाल, निक्कू, दिनेश और अनिल यह चार लोग हमलावरों में शामिल थे। मोहलू राम ने बताया कि घटना के बाद उसने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि मुझे ढाई साल हो गए हैं। मैं पूरी तरह से तंग आ चुका हूं। मेरी जान को खतरा बना हुआ है। मैं सरकार से गुहार लगा रहा हूं कि मुझे सुरक्षा दी जाए। मोहलू राम ने बताया कि पार्क के ऊपर ही सारा विवाद है। 14 अप्रैल को हमने बाबा साहेब की जयंती पार्क में मनाई थी, मगर तब कुछ नहीं हुआ मगर अब वह लगातार परेशान कर रहे हैं धमका रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
