योगी के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर रामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। राजभर ने कहा- जब से अखिलेश यादव कांग्रेस के दरबारी बने हैं, तब से उल्टा-सीधा बयान देते हैं। लग रहा है समाजवादी पार्टी के समाप्तवादी पार्टी बनने का कारण वह स्वयं बनेंगे। राजभर ने कहा- आजम खान को समाजवादी पार्टी ने फंसाया है। मैं आजम खान से मिलने सीतापुर जा रहा था, तब अखिलेश यादव ने मुझे मना किया और कहा कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं। मंत्री राजभर शुक्रवार को पनवड़िया में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत निर्मित सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अब वह जलवा नहीं रहा कोर्ट में आजम खान के 10 हजार रुपए के लिए मोहलत मांगे जाने पर उन्होंने कहा- परिस्थितियां होती हैं। कभी राजा थे, तब तूती बोलती थी, अब तो बेचारे जेल में हैं। अब वह जलवा नहीं रह गया। समाजवादी पार्टी में कद्दावर नेता थे। समाजवादी पार्टी ने कभी उनको डिप्टी सीएम नहीं बनाया। सिर्फ उनका इस्तेमाल किया और उनकी कौम का वोट लिया। जब हिस्सेदारी देने की बात आई तो हिस्सेदारी नहीं दी। अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर काम किया होता तो आज वह जेल में नहीं होते। समाजवादी के समाप्तवादी बनने का कारण स्वयं अखिलेश होंगे ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव ने एक भी मुसलमानों की भर्ती नहीं की। 4 बार सपा की सरकार रही, चाहते तो एक यूनिवर्सिटी खोलकर मदरसा अटैच कर देते। माध्यमिक मदरसा बोर्ड बना दिए होते। यह सिर्फ गुमराह करते हैं और बीजेपी के खिलाफ भड़काते हैं और कुछ नहीं करते। ये भी पढ़ें… कंगना रनोट बुलंदशहर MP/MLA अदालत में तलब:कहा था- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए; बिल वापसी न होती तो लंबी प्लानिंग थी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सुनवाई करते हुए जारी किया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था- पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। (पढ़ें पूरी खबर) योगी के मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर रामपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। राजभर ने कहा- जब से अखिलेश यादव कांग्रेस के दरबारी बने हैं, तब से उल्टा-सीधा बयान देते हैं। लग रहा है समाजवादी पार्टी के समाप्तवादी पार्टी बनने का कारण वह स्वयं बनेंगे। राजभर ने कहा- आजम खान को समाजवादी पार्टी ने फंसाया है। मैं आजम खान से मिलने सीतापुर जा रहा था, तब अखिलेश यादव ने मुझे मना किया और कहा कि आप वहां मत जाइए, हम उनको किनारे लगा रहे हैं। मंत्री राजभर शुक्रवार को पनवड़िया में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत निर्मित सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अब वह जलवा नहीं रहा कोर्ट में आजम खान के 10 हजार रुपए के लिए मोहलत मांगे जाने पर उन्होंने कहा- परिस्थितियां होती हैं। कभी राजा थे, तब तूती बोलती थी, अब तो बेचारे जेल में हैं। अब वह जलवा नहीं रह गया। समाजवादी पार्टी में कद्दावर नेता थे। समाजवादी पार्टी ने कभी उनको डिप्टी सीएम नहीं बनाया। सिर्फ उनका इस्तेमाल किया और उनकी कौम का वोट लिया। जब हिस्सेदारी देने की बात आई तो हिस्सेदारी नहीं दी। अगर समाजवादी पार्टी ने कानून के दायरे में रहकर काम किया होता तो आज वह जेल में नहीं होते। समाजवादी के समाप्तवादी बनने का कारण स्वयं अखिलेश होंगे ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव ने एक भी मुसलमानों की भर्ती नहीं की। 4 बार सपा की सरकार रही, चाहते तो एक यूनिवर्सिटी खोलकर मदरसा अटैच कर देते। माध्यमिक मदरसा बोर्ड बना दिए होते। यह सिर्फ गुमराह करते हैं और बीजेपी के खिलाफ भड़काते हैं और कुछ नहीं करते। ये भी पढ़ें… कंगना रनोट बुलंदशहर MP/MLA अदालत में तलब:कहा था- किसान आंदोलन के दौरान रेप-मर्डर हुए; बिल वापसी न होती तो लंबी प्लानिंग थी हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट को बुलंदशहर की MP/MLA अदालत ने तलब किया है। यह आदेश अदालत ने उनके किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सुनवाई करते हुए जारी किया। कंगना ने 25 अगस्त को कहा था- पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। किसान बिल को वापस ले लिया गया, वरना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। (पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Jind Road Accident: हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, टाटा मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत
Jind Road Accident: हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, टाटा मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana Jind Road Accident:</strong> हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में सात लोगों मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हैं. हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर देर रात एक बजे के आस-पास यह हादसा हुआ. टाटा मैजिक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद टाटा मैजिक खड्डे में जाकर पलट गई. सूचना के मुताबिक टाटा मैजिक में सवार लोग कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी जा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के 15 लोग टाटा मैजिक गाड़ी से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को ये लोग घर से निकले थे. इस दौरान नरवाना के बिधराना गांव के पास जब टाटा मैजिक पहुंची तो हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बिधराना और शिमला के बीच लक्कड़ी से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.</p>
फतेहाबाद में बलराज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार:फायरिंग करने और शरण देने वाला भी अरेस्ट, परिजनों ने लगाया 3 घंटे तक जाम
फतेहाबाद में बलराज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार:फायरिंग करने और शरण देने वाला भी अरेस्ट, परिजनों ने लगाया 3 घंटे तक जाम फतेहाबाद में 15 जून को हुए बलराज उर्फ गोली हत्याकांड में पुलिस ने आखिरकार मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू को उसके साथियों सहित उसके गांव बहबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ गोली चलाने वाले फतेहाबाद निवासी विकास, सिरसा के बनसुधार निवासी संजय, खान मोहम्मद निवासी मुकेश और राजस्थान के सादुलशहर क्षेत्र निवासी बिंदु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और गोली चलाने वाला आरोपी वारदात के बाद पंजाब और राजस्थान के इलाकों में भागता रहा और बिंदु ने उन्हें कुछ दिनों तक अपने यहां पनाह दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रेकी करने वाला आरोपी भी शामिल है। पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। रिमांड पर लिया जाएगा डीएसपी जयपाल ने बताया कि 2019 में बलराज उर्फ गोली ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू पर हमला कर उसकी टांग तोड़ दी थी, तभी से बल्लू गोली से रंजिश रखता था और उसी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह अन्य आरोपियों के साथ शहर से भाग गया और पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। बाद में सादुलशहर के खाईपुर क्षेत्र निवासी बिंदु ने उन्हें 5-6 दिन अपने यहां पनाह दी। इसी आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। 3 घंटे तक जाम में बैठे रहे परिजन बता दें कि 15 जून को काठमंडी निवासी बलराज की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह प्लॉट देखने के बाद पत्नी के साथ कार में सवार होकर सतीश कॉलोनी से गुजर रहा था। बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसकी कार पर फायरिंग की थी और बलराज उर्फ गोली के पेट में गोली लगी थी, उसे हिसार रेफर किया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अगले दिन शाम को परिजन तीन घंटे तक लाल बत्ती चौक पर जाम लगाए बैठे रहे और शव को भी वहीं रख दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने बलराज के एंडी ग्रुप से जुड़े माने जाने वाले लोगों के घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उसी समय रेकी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी। गोली और बल्लू के बीच पुरानी रंजिश थी। गोली के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, साजिश, एनडीपीएस समेत करीब 27 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर में वह बरी हो चुका था।
‘मुसलमानों को भी पता नहीं और जमीन वक्फ को चली गई’, बोर्ड के दावे पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान
‘मुसलमानों को भी पता नहीं और जमीन वक्फ को चली गई’, बोर्ड के दावे पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna News:</strong> पटना से सटे फतुहा के गोविंदपुर गांव में करीब 95 फीसद हिंदू परिवार रहते हैं. इस जमीन पर वक्फ बोर्ड ने कुछ दिनों पहले दावा ठोका और गांव को खाली करने का आदेश दे दिया. अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार (12 सितंबर) को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सदस्य और बेतिया सांसद संजय जायसवाल निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों से बात की. समस्याओं को जानने का प्रयास किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय जायसवाल ने कहा कि किस तरह कानून का दुरुपयोग होता है, इसका सबसे बड़ा नमूना फतुहा के गोविंदपुर इलाके में दिख रहा है. दोनों तरफ से इस इलाके में मकान बने हुए हैं और एक व्यक्ति अपनी इच्छा से पूरी जमीन को वफ्फ बोर्ड के नाम घोषित करवा देता है. कभी किसी को नोटिस नहीं हुआ. बिचारों को पता भी नहीं है और अचानक बोर्ड लगा दिया गया और कहा जाता है कि यह सारी संपत्ति वफ्फ बोर्ड की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद ने कहा कि खतियान में इन लोगों के नाम हैं. 10% करीब मुस्लिम समाज के लोग हैं जबकि 90% हिंदू हैं. मुस्लिम समाज के लोगों ने भी नहीं बताया कि उनके दादा-परदादा ने कब वफ्फ बोर्ड को जमीन दे दी. मुसलमान को भी नहीं पता कि उनकी जमीन कब वफ्फ बोर्ड को चली गई. बिहार सरकार ने इसे कैंसिल कर इन लोगों को जमीन वापस किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संजय जायसवाल ने वक्फ बोर्ड पर लगाया साजिश का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे संजय जायसवाल ने कहा कि दोनों के कागजात देखने से साफ लग रहा है कि साजिश के तहत इन लोगों ने सारी जमीन वफ्फ बोर्ड के नाम कर दी है. हम तक सुनते आए हैं कि माफिया और रंगदार जमीन को हड़पते हैं, यह पहला नमूना देखने को मिल रहा है कि वफ्फ बोर्ड के नाम पर आम लोगों की जमीन हड़पी गई है. सड़क नहीं बनने दी जाती है. आम सड़क वक्फ की कैसे हो सकती है? हमने सभी राज्य के सुन्नी वफ्फ बोर्ड को बुलाने का निर्णय लिया है. इनकों सुनेंगे. लॉ यूनिवर्सिटी के बड़े जानकार को सुनना है, लेकिन पीड़ित पक्ष का भी सुनना जरूरी है इसलिए आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-education-bpsc-who-will-be-in-charge-headmaster-in-the-government-schools-department-released-order-ann-2781480″>Bihar Education: बिहार के सरकारी स्कूलों में किसे बनाया जाएगा प्रभारी प्रधानाध्यापक? शिक्षा विभाग का आदेश जारी</a></strong></p>