स्ट्रीट आर्ट के लिए मशहूर कलाकार हनीफ कुरैशी का निधन, उनकी कला के काफी रहे हैं चर्चे

स्ट्रीट आर्ट के लिए मशहूर कलाकार हनीफ कुरैशी का निधन, उनकी कला के काफी रहे हैं चर्चे

<p style=”text-align: justify;”><strong>Hanif Kureshi Demise:</strong> ‘St+Art इंडिया फाउंडेशन’ के को-फाउंडर और स्ट्रीट आर्ट के लिए मशहूर हनीफ कुरैशी ने 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. रविवार (22 सितंबर) को उन्होंने अंतिम सांस ली. हनीफ कुरैशी के आकस्मिक निधन के बारे में St+Art इंडिया फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी दी गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, &ldquo;गहरे दुख के साथ है बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय को-फाउंडर, क्रिएटिव डायरेक्टर और आर्टिस्ट हनीफ कुरैशी अब हमारे साथ नहीं रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>फाउंडेशन की ओर से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया, “हनीफ कुरैशी के निधन से सभी बहुत निराश हैं. हमारे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं. हनीफ़ एक प्रतिभाशाली गुरु, सहयोगी, मित्र, पिता और पति थे. उनकी दूरदर्शिता ने उन अनगिनत प्रोजेक्ट के साथ भारत में कला को आगे बढ़ाने और उसे एक आकार देने में मदद की है. वह जिस शहर में जाते थे, अपनी बेहतरीन ग्रैफिटी से अपनी छाप छोड़ते थे.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हनीफ कुरैशी की टीम की ओर से लिखा गया, “पिछले 10 साल में हनीफ को जानना और उसके साथ काम करना St+Art, XXL और Guerrilla टीम के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने अपने पीछे बड़ी विरासत छोड़ी है, जिसके जरिए हनीफ हमेशा जिंदा रहेंगे. हनीफ कुरैशी के जाने से जो जगह खाली हुई है, उसे भरना नामुमकिन है. हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे. हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>हनीफ कुरेशी ने चार दोस्तों के साथ मिलकर St+Art इंडिया फाउंडेशन की शुरुआत की. इस फाउंडेशन का उद्देश्य है स्ट्रीट आर्ट के जरिए कई समुदायों और उनकी संस्कृति को एक दूसरे से जोड़ना. लोग कहते हैं कि हनीफ कुरेशी चाहते थे कि कला गैलरी और म्यूजियम के बाहर भी दिखे. सड़कों और दीवारों पर भी हो, ताकि सब उसे देख सकें, उसे एंजॉय कर सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली से लापता हुईं तीन नाबालिग बहनें हरिद्वार में मिलीं, पैरेंट्स की डांट से थी नाराज” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-recovered-three-missing-minor-girls-traced-to-haridwar-railway-station-ann-2790079″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली से लापता हुईं तीन नाबालिग बहनें हरिद्वार में मिलीं, पैरेंट्स की डांट से थी नाराज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hanif Kureshi Demise:</strong> ‘St+Art इंडिया फाउंडेशन’ के को-फाउंडर और स्ट्रीट आर्ट के लिए मशहूर हनीफ कुरैशी ने 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. रविवार (22 सितंबर) को उन्होंने अंतिम सांस ली. हनीफ कुरैशी के आकस्मिक निधन के बारे में St+Art इंडिया फाउंडेशन के इंस्टाग्राम पेज पर जानकारी दी गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, &ldquo;गहरे दुख के साथ है बताना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय को-फाउंडर, क्रिएटिव डायरेक्टर और आर्टिस्ट हनीफ कुरैशी अब हमारे साथ नहीं रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>फाउंडेशन की ओर से किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया, “हनीफ कुरैशी के निधन से सभी बहुत निराश हैं. हमारे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं. हनीफ़ एक प्रतिभाशाली गुरु, सहयोगी, मित्र, पिता और पति थे. उनकी दूरदर्शिता ने उन अनगिनत प्रोजेक्ट के साथ भारत में कला को आगे बढ़ाने और उसे एक आकार देने में मदद की है. वह जिस शहर में जाते थे, अपनी बेहतरीन ग्रैफिटी से अपनी छाप छोड़ते थे.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हनीफ कुरैशी की टीम की ओर से लिखा गया, “पिछले 10 साल में हनीफ को जानना और उसके साथ काम करना St+Art, XXL और Guerrilla टीम के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने अपने पीछे बड़ी विरासत छोड़ी है, जिसके जरिए हनीफ हमेशा जिंदा रहेंगे. हनीफ कुरैशी के जाने से जो जगह खाली हुई है, उसे भरना नामुमकिन है. हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे. हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>हनीफ कुरेशी ने चार दोस्तों के साथ मिलकर St+Art इंडिया फाउंडेशन की शुरुआत की. इस फाउंडेशन का उद्देश्य है स्ट्रीट आर्ट के जरिए कई समुदायों और उनकी संस्कृति को एक दूसरे से जोड़ना. लोग कहते हैं कि हनीफ कुरेशी चाहते थे कि कला गैलरी और म्यूजियम के बाहर भी दिखे. सड़कों और दीवारों पर भी हो, ताकि सब उसे देख सकें, उसे एंजॉय कर सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली से लापता हुईं तीन नाबालिग बहनें हरिद्वार में मिलीं, पैरेंट्स की डांट से थी नाराज” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-recovered-three-missing-minor-girls-traced-to-haridwar-railway-station-ann-2790079″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली से लापता हुईं तीन नाबालिग बहनें हरिद्वार में मिलीं, पैरेंट्स की डांट से थी नाराज</a></strong></p>  दिल्ली NCR Motihari News: तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मोतिहारी में मौत, जितिया स्नान करने गई थी महिलाओं के साथ