<p><strong>Meerut News:</strong> वैसे तो शराब ने बहुत से घर बर्बाद किए हैं और उसे पीने वालों ने अपनी जिंदगी खराब कर ली. लेकिन कोई किसी के नशे की लत से इतना ज्यादा परेशान हो सकता है कि वो उसकी हत्या कर दे. सुनने में बेहद अजीब लग रहा होगा लेकिन सच है. किसी की नशेबाजी और नशे की लत ने किसी दूसरे को हत्यारा बना दिया. यूपी के कानपुर शहर में एक बेटे की नशे की लत ने उसके बाप को अपने ही बेटे का कत्ल करने पर इतना मजबूर कर दिया कि उसने अपने बेटे को पीट-पीट बदहवास कर दिया. इसके बाद फिर उसका गला बेल्ट से घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया.</p>
<p>औलाद से पूछो कि औलाद न होने का दर्द क्या होता है. कोई मंदिर तो कोई मस्जिद पूज रहा है. तमाम मन्नतों के बाद कोई औलाद की खुशी से खुश होता है, लेकिन एक औलाद की एक लत ने उसके बाप को अपने बेटे का हत्यारा बना दिया. दरअसल, कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स रोहित की उसके ही पिता ने हत्या कर दी.</p>
<p><strong>पिता को करता था अपमानित</strong><br />वजह बस इतनी थी की रोहित की शराब की लत पिता रंजीत को पसंद नहीं थी. नशे में रोहित अपने पिता को अपमानित भी करता था और गालियां भी देता था. उसकी इस हरकत और नशेबाजी से त्रस्त पिता रंजीत ने अपने बेटे को गुस्से में आकर इस कदर पीटा की वो बेदम हो गया. उसके बाद भी उसका मन नहीं भरा गुस्सा इस कदर था कि रंजीत ने अपने बेटे की गर्दन को अपनी ही बेल्ट से घोंट दिया और उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.</p>
<p>हत्या के बाद पिता के होश फाख्ता हो गए अपने ही बेटे की हत्या के बाद कानून का डर भी सताने लगा. अकसर रोहित की नशेबाजी से रंजीत परेशान था और आए दिन दोनों के बीच लड़ाई भी होती थी. लेकिन ये लड़ाई रोहित की आखिरी लड़ाई साबित हुई. हत्या के बाद रंजीत ने मामले को दबाने कि कोशिश की. मोहल्ले में नाटक रचा मोहल्ले वालों को बताया कि उसकी मौत ज्यादा शराब पीने के चलते हो गई है. </p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gyanvapi-case-hindu-side-called-asi-survey-of-vajukhana-very-important-during-arguments-in-high-court-ann-2790583″>Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के वजूखाने के ASI सर्वेक्षण को हिंदू पक्ष ने बताया बेहद जरूरी, हाईकोर्ट में पेश की तमाम दलीलें</a><br /></strong></p>
<p><strong>ऐसे हुआ खुलासा</strong><br />बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा लेकिन अचानक मौत पर संदेह के चलते किसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी. पुलिस ने इसकी तफ्तीश शुरू कर दी. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की पुलिस ने तैयारी की तो पिता ने पोस्टमार्टम के लिए मना किया. जिससे पुलिस का शक गहराया और पुलिस ने जबरन पोस्टमार्टम करवा दिया. जिसके बाद राज खुला की रोहित की मौत ज्यादा पिटाई के चलते हुई है. उसका गला भी घोंटा गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p>वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया कि आरोपी ने बेटे की पिटाई की थी. उसकी नशेबाजी से परेशान होकर और उसकी मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी करना चाहता था. लेकिन हत्या की जानकारी मिली थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की कहानी पर शक के आधार पर अब साफ हो गया. आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है.</p> <p><strong>Meerut News:</strong> वैसे तो शराब ने बहुत से घर बर्बाद किए हैं और उसे पीने वालों ने अपनी जिंदगी खराब कर ली. लेकिन कोई किसी के नशे की लत से इतना ज्यादा परेशान हो सकता है कि वो उसकी हत्या कर दे. सुनने में बेहद अजीब लग रहा होगा लेकिन सच है. किसी की नशेबाजी और नशे की लत ने किसी दूसरे को हत्यारा बना दिया. यूपी के कानपुर शहर में एक बेटे की नशे की लत ने उसके बाप को अपने ही बेटे का कत्ल करने पर इतना मजबूर कर दिया कि उसने अपने बेटे को पीट-पीट बदहवास कर दिया. इसके बाद फिर उसका गला बेल्ट से घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया.</p>
<p>औलाद से पूछो कि औलाद न होने का दर्द क्या होता है. कोई मंदिर तो कोई मस्जिद पूज रहा है. तमाम मन्नतों के बाद कोई औलाद की खुशी से खुश होता है, लेकिन एक औलाद की एक लत ने उसके बाप को अपने बेटे का हत्यारा बना दिया. दरअसल, कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स रोहित की उसके ही पिता ने हत्या कर दी.</p>
<p><strong>पिता को करता था अपमानित</strong><br />वजह बस इतनी थी की रोहित की शराब की लत पिता रंजीत को पसंद नहीं थी. नशे में रोहित अपने पिता को अपमानित भी करता था और गालियां भी देता था. उसकी इस हरकत और नशेबाजी से त्रस्त पिता रंजीत ने अपने बेटे को गुस्से में आकर इस कदर पीटा की वो बेदम हो गया. उसके बाद भी उसका मन नहीं भरा गुस्सा इस कदर था कि रंजीत ने अपने बेटे की गर्दन को अपनी ही बेल्ट से घोंट दिया और उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.</p>
<p>हत्या के बाद पिता के होश फाख्ता हो गए अपने ही बेटे की हत्या के बाद कानून का डर भी सताने लगा. अकसर रोहित की नशेबाजी से रंजीत परेशान था और आए दिन दोनों के बीच लड़ाई भी होती थी. लेकिन ये लड़ाई रोहित की आखिरी लड़ाई साबित हुई. हत्या के बाद रंजीत ने मामले को दबाने कि कोशिश की. मोहल्ले में नाटक रचा मोहल्ले वालों को बताया कि उसकी मौत ज्यादा शराब पीने के चलते हो गई है. </p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gyanvapi-case-hindu-side-called-asi-survey-of-vajukhana-very-important-during-arguments-in-high-court-ann-2790583″>Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के वजूखाने के ASI सर्वेक्षण को हिंदू पक्ष ने बताया बेहद जरूरी, हाईकोर्ट में पेश की तमाम दलीलें</a><br /></strong></p>
<p><strong>ऐसे हुआ खुलासा</strong><br />बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा लेकिन अचानक मौत पर संदेह के चलते किसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी. पुलिस ने इसकी तफ्तीश शुरू कर दी. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की पुलिस ने तैयारी की तो पिता ने पोस्टमार्टम के लिए मना किया. जिससे पुलिस का शक गहराया और पुलिस ने जबरन पोस्टमार्टम करवा दिया. जिसके बाद राज खुला की रोहित की मौत ज्यादा पिटाई के चलते हुई है. उसका गला भी घोंटा गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.</p>
<p>वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस आयुक्त हरिश्चंद्र ने बताया कि आरोपी ने बेटे की पिटाई की थी. उसकी नशेबाजी से परेशान होकर और उसकी मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी करना चाहता था. लेकिन हत्या की जानकारी मिली थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की कहानी पर शक के आधार पर अब साफ हो गया. आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jehanabad News: जहानाबाद के एसपी पर 10 हजार का जुर्माना, DM को भी मिला निर्देश, क्या है पूरा मामला?