भारत और बांग्लादेश टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को कानपुर पहुंच गई। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। अपनी तैयारियों को परखने के लिए 25 सितंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। पिच पर चौके-छक्के और बालिंग की प्रैक्टिस करेंगे। दोनों ही टीमें अलग-अलग प्रैक्टिस करेंगी। सुबह 9:30 से 12.30 बजे तक टीम इंडिया तो दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक बांग्लादेश की टीम प्रैक्टिस करेगी। करीब 3-3 घंटे दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी। भारत और बांग्लादेश टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को कानपुर पहुंच गई। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। अपनी तैयारियों को परखने के लिए 25 सितंबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। पिच पर चौके-छक्के और बालिंग की प्रैक्टिस करेंगे। दोनों ही टीमें अलग-अलग प्रैक्टिस करेंगी। सुबह 9:30 से 12.30 बजे तक टीम इंडिया तो दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक बांग्लादेश की टीम प्रैक्टिस करेगी। करीब 3-3 घंटे दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
आजमगढ़: हनीट्रैप का शिकार हुए बुजुर्ग, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानें पूरी डिटेल
आजमगढ़: हनीट्रैप का शिकार हुए बुजुर्ग, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानें पूरी डिटेल <p style=”text-align: justify;”><strong>Azamgarh Cyber Crime:</strong> आजमगढ़ जिले के साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने आम जनता से अनजान वीडियो कॉल से बचने की अपील की है. मामले का खुलासा करते हुए नोडल अधिकारी ने बताया कि पहला मामला गंभीरपुर थाना क्षेत्र का है. जिसमें एक 58 वर्षीय एक बुजुर्ग ने समाचार पत्र में शादी का विज्ञापन देखा. जिसमे दिए गए नंबर पर कॉल कर वार्ता करने पर साइबर फ्राडों ने पीड़ित को लड़की के आवास पर बुलाकर वार्ता कर अपने जाल में फंसा कर पैसे ट्रांसफर करा लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले की जानकारी साइबर टीम को मिलने पर आवेदक के पैसे इंडियन बैंक में गये थे जिसको तत्काल ब्लॉक कराते हुए आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया दिया गया. नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि दूसरा मामला कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पर अज्ञात व्हाट्सएप नम्बर से वीडियों कॉल आया जिस पर उधर से एक महिला का अश्लील वीडियो चल रहा था. आवेदक को फंसाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया गया तथा स्क्रीन रिकॉर्डिंग का वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी देकर आवेदक को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करनें लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खाता ब्लॉक कर पीड़ित के पैसे कराए गए वापस</strong><br />पीड़ित ने डर से पैसे ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद बार-बार आरोपी के द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी तो पीड़ित ने मामले की सूचना साइबर सेल को दी.साइबर फ्राड की जानकारी होते ही साइबर सेल द्वारा जांच कर उक्त फ्राड का व्हाट्सएप बंद कराते हुए ट्रांसफर किये गये पैसों की जांच किया गया जो कि एचडीएफसी बैंक के 2 खाते में गया था. उसको तत्काल ब्लॉक कराते हुए आवेदक का पैसा वापस कराया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग पर बात करनें से बचे यदि किसी के साथ इस प्रकार की हनी ट्रैपिंग की घटना हो तो पैनिक ना हो और ना ही पैसे भेजें. तत्काल साइबर सेल थाना या स्थानीय थानों को बताएं. किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु 1930 हेल्पलाइन डायल करें अथवा साइबर सेल थाना पर संपर्क कर सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://abplive.com/states/up-uk/kashi-vishwanath-fraud-name-providing-darshan-temple-premises-complaint-up-police-ann-2741466″> दर्शन के नाम पर फर्जी वेबसाइट से सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पुलिस से की शिकायत</a></strong></p>
Incessant rain across Andhra Pradesh throw normal life out of gear
Incessant rain across Andhra Pradesh throw normal life out of gear Chief Minister Chandrababu Naidu has taken stock of the situation and asked officials to take steps to safeguard the lives of people.
Chennai-Kolkata Indigo Airlines flight gets hoax bomb threat emails; Police probe on
Chennai-Kolkata Indigo Airlines flight gets hoax bomb threat emails; Police probe on Even yesterday, Chennai Airport received a hoax bomb threat. The IndiGo flight 6E-5314 from Chennai to Mumbai has received a bomb Threat.