प्रख्यात कवि कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन में शिरकत करने मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने कवि सम्मेलन में शिरकत करने से पहले वृंदावन में भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष राजनीति से उठकर यह समझेगा कि काशी,मथुरा और अयोध्या सनातन संस्कृति के आस्था के बिंदु हैं। बांके बिहारी जी के दर्शन कर की पूजा अर्चना कवि कुमार विश्वास सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने उनको पूजा अर्चना कराई। कुमार विश्वास 5 मिनट तक भगवान बांके बिहारी जी को निहारते रहे। कुमार विश्वास को भेंट किया प्रसाद और बांसुरी दर्शन करने के बाद कुमार विश्वास को मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी ने भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र माला और प्रसाद भेंट किया। इसके साथ ही भगवान की सेवा में अर्पित की गई बांसुरी भी भेंट की। जिसे कुमार विश्वास ने अपने सर पर लगाया। इस दौरान वह पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। कुमार विश्वास ने कहा मथुरा उनका घर दर्शन करने के बाद गोपी गोस्वामी की गद्दी पर मीडिया से रुबरू हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मथुरा उनका घर है,परिवार है। अभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने अपने श्याम का अवसर मिला वृंदावन की पावन भूमि पर । लेकिन लंबे समय बाद वह मथुरा में कवि सम्मेलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा अयोध्या श्रद्धा की भूमि है काशी परमानंद की भूमि है ऐसे ही ब्रज रस और आनंद की भूमि है। यहां प्रवेश करते ही आदमी रस और आनंद में आ जाता हैं। मां की तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ पाई कवि कुमार विश्वास ने कहा कि माताजी ने कहा वह नहीं आ सकती तबीयत खराब थी। उनकी तरफ से हाजिरी लगाने आया हूं,क्योंकि माता पिता का जो दायित्व है वह बच्चों को पूरा करना चाहिए। अब उनका स्वास्थ्य सही है तो वह अगले माह आएंगी। क्योंकि हर महीने परिवार से कोई न कोई आता है। में भगवान से कभी नहीं मांगता कुमार विश्वास ने कहा भगवान से कभी मांगता नहीं हूं। अगर इनसे भी मांगना पड़ा तो किसे समझाएंगे। हमारे भविष्य के लिए,देश के लिए,मानवता के लिए जो श्रेष्ठ है जो उत्तम होगा,चाहे सर्जना हो या संहार हो भगवान उसकी व्यवस्था करेंगे। मनुष्य बुद्धि के नाते हम उसकी व्याख्या नहीं कर पाते। हम को लगता है दुख है,कष्ट है,पर भगवान की जो दृष्टि है तीनों काल में जाती हुई उसे देखकर वह सही निर्णय लेते हैं। इसलिए उनके सामने सदा मौज लो। श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि दूसरे पक्ष को राजनीति से हटकर सोचना चाहिए कुमार विश्वास ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि वह आशा करते हैं कि जिस प्रकार वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने श्री विग्रह में पुनः विराजित हुए हैं,राजनीति से हटकर दूसरा पक्ष समझेगा चाहे काशी हो,अयोध्या हो या मथुरा हो ये सनातन धर्म की आस्था के मूल बिंदु हैं। यहां अगर उनको अपना स्थान देने का प्रयास अगर वह करेगा और पूर्व में बाहर से आए रेगिस्तानी विधर्मी लुटेरों के कारण जो कुछ भी अप कर्म यहां हो गया था उसका शुद्धिकरण अगर दूसरा पक्ष कर सके बिना किसी न्यायालय के वाद के बिना किसी राजनीतिक दबाव के बिना किसी जनमत के और बिना किसी चुनावी परिणाम के तो मुझे लगता है देश की सारभौम और समरस एकता के लिए अच्छा होगा। सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अच्छा होगा। में वह दिन देख रहा हूं स्पष्ट कि दूसरे पक्ष में यह बुद्धि आयेगी,विवेक आएगा यह प्रेम आएगा। वह समय जल्दी आएगा,जिस तरह हमने भगवान राम को उन्मुक्त भाव के साथ बैठे देखा। जल्द ही भगवान श्री कृष्ण को पूरे परिसर में विराजमान देखेंगे। यति नरसिंहानंद के विरोध पर कहा कि धर्म का आदर करें यति नरसिंहानंद का बयान और उसको लेकर हो रहे विरोध पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि सनातन धर्म सिखाता है कि धर्म का आदर करें और किसी धर्म पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं। मेरा धर्म इतना विराट है मेरी आस्था इतनी विराट है मेरी भारतीयता इतनी विराट है कि मुझे यह क्यों करना चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों से अपील करते हुए कहा कि भारत की छवि जो विश्व भर में है और भारत की जो समरसता है उसको सुरक्षित रखें और सनातन धर्म की जय हो विजय हो। प्रख्यात कवि कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन में शिरकत करने मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने कवि सम्मेलन में शिरकत करने से पहले वृंदावन में भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष राजनीति से उठकर यह समझेगा कि काशी,मथुरा और अयोध्या सनातन संस्कृति के आस्था के बिंदु हैं। बांके बिहारी जी के दर्शन कर की पूजा अर्चना कवि कुमार विश्वास सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने उनको पूजा अर्चना कराई। कुमार विश्वास 5 मिनट तक भगवान बांके बिहारी जी को निहारते रहे। कुमार विश्वास को भेंट किया प्रसाद और बांसुरी दर्शन करने के बाद कुमार विश्वास को मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी ने भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र माला और प्रसाद भेंट किया। इसके साथ ही भगवान की सेवा में अर्पित की गई बांसुरी भी भेंट की। जिसे कुमार विश्वास ने अपने सर पर लगाया। इस दौरान वह पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। कुमार विश्वास ने कहा मथुरा उनका घर दर्शन करने के बाद गोपी गोस्वामी की गद्दी पर मीडिया से रुबरू हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मथुरा उनका घर है,परिवार है। अभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने अपने श्याम का अवसर मिला वृंदावन की पावन भूमि पर । लेकिन लंबे समय बाद वह मथुरा में कवि सम्मेलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा अयोध्या श्रद्धा की भूमि है काशी परमानंद की भूमि है ऐसे ही ब्रज रस और आनंद की भूमि है। यहां प्रवेश करते ही आदमी रस और आनंद में आ जाता हैं। मां की तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ पाई कवि कुमार विश्वास ने कहा कि माताजी ने कहा वह नहीं आ सकती तबीयत खराब थी। उनकी तरफ से हाजिरी लगाने आया हूं,क्योंकि माता पिता का जो दायित्व है वह बच्चों को पूरा करना चाहिए। अब उनका स्वास्थ्य सही है तो वह अगले माह आएंगी। क्योंकि हर महीने परिवार से कोई न कोई आता है। में भगवान से कभी नहीं मांगता कुमार विश्वास ने कहा भगवान से कभी मांगता नहीं हूं। अगर इनसे भी मांगना पड़ा तो किसे समझाएंगे। हमारे भविष्य के लिए,देश के लिए,मानवता के लिए जो श्रेष्ठ है जो उत्तम होगा,चाहे सर्जना हो या संहार हो भगवान उसकी व्यवस्था करेंगे। मनुष्य बुद्धि के नाते हम उसकी व्याख्या नहीं कर पाते। हम को लगता है दुख है,कष्ट है,पर भगवान की जो दृष्टि है तीनों काल में जाती हुई उसे देखकर वह सही निर्णय लेते हैं। इसलिए उनके सामने सदा मौज लो। श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि दूसरे पक्ष को राजनीति से हटकर सोचना चाहिए कुमार विश्वास ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि वह आशा करते हैं कि जिस प्रकार वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने श्री विग्रह में पुनः विराजित हुए हैं,राजनीति से हटकर दूसरा पक्ष समझेगा चाहे काशी हो,अयोध्या हो या मथुरा हो ये सनातन धर्म की आस्था के मूल बिंदु हैं। यहां अगर उनको अपना स्थान देने का प्रयास अगर वह करेगा और पूर्व में बाहर से आए रेगिस्तानी विधर्मी लुटेरों के कारण जो कुछ भी अप कर्म यहां हो गया था उसका शुद्धिकरण अगर दूसरा पक्ष कर सके बिना किसी न्यायालय के वाद के बिना किसी राजनीतिक दबाव के बिना किसी जनमत के और बिना किसी चुनावी परिणाम के तो मुझे लगता है देश की सारभौम और समरस एकता के लिए अच्छा होगा। सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अच्छा होगा। में वह दिन देख रहा हूं स्पष्ट कि दूसरे पक्ष में यह बुद्धि आयेगी,विवेक आएगा यह प्रेम आएगा। वह समय जल्दी आएगा,जिस तरह हमने भगवान राम को उन्मुक्त भाव के साथ बैठे देखा। जल्द ही भगवान श्री कृष्ण को पूरे परिसर में विराजमान देखेंगे। यति नरसिंहानंद के विरोध पर कहा कि धर्म का आदर करें यति नरसिंहानंद का बयान और उसको लेकर हो रहे विरोध पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि सनातन धर्म सिखाता है कि धर्म का आदर करें और किसी धर्म पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं। मेरा धर्म इतना विराट है मेरी आस्था इतनी विराट है मेरी भारतीयता इतनी विराट है कि मुझे यह क्यों करना चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों से अपील करते हुए कहा कि भारत की छवि जो विश्व भर में है और भारत की जो समरसता है उसको सुरक्षित रखें और सनातन धर्म की जय हो विजय हो। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में सतलुज एक्सप्रेस पर पथराव:RPF की लापरवाही; 4 साल के बच्चे के सिर की हड्डी टूटी,पीजीआई रेफर
लुधियाना में सतलुज एक्सप्रेस पर पथराव:RPF की लापरवाही; 4 साल के बच्चे के सिर की हड्डी टूटी,पीजीआई रेफर पंजाब के लुधियाना में RPF (रेलवे सुरक्षा बल) की बड़ी लापरवाही सामने आई है। रेलवे ट्रेक और ट्रेनों में गश्त ना होने के कारण सरे-आम बदमाश ट्रेनों पर पथराव कर रहे है। बीते रात हनुमान गढ़ से चलने वाली सतलुज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14630 पर लुधियाना सैक्शन नजदीक बद्दोवाल में शरारी लोगों ने पत्थरबाजी की। बच्चे प्रिंस के सिर की टूटी हड्डी ट्रेन में बैठे यात्रियों के पत्थर लगे। हमले में 4 साल का प्रिंस बुरी तरह घायल हो गया। प्रिंस के सिर की हड्डी टूट गई है। वहीं करीब 2 से 3 अन्य यात्रियों के भी चोट आई। पत्थर लगने के कारण ट्रेन की कोच में हड़कंप मच गया। लोगों ने जंजीर खींच कर ट्रेन रोकी। ट्रेन में बच्चे का हाल जानने टी.टी स्टाफ पहुंचा लेकिन गाड़ी में प्राथमिक उपचार की कोई सुविधा नहीं थी। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि पत्थरबाजी दौरान ट्रेन के लोको पायलट के भी पत्थर लगा है। खून से लथपथ प्रिंस को रेलवे स्टेशन लुधियाना पहुंच कर प्राथमिक उपचार मिला। 13 किलोमीटर किया खून से लथपथ सफर, लुधियाना स्टेशन पर मिला उपचार जानकारी देते हुए प्रिंस की मां सविता कुमार ने कहा कि वह गंगानगर से करीब 1 बजे सतलुज एक्सप्रेस में लुधियाना के लिए बैठे थे। जैसे ही वह लुधियाना के बद्दोवाल नजदीक पहुंचे तो एकदम से उनके कोच पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। अचानक से एक पत्थर उनके बेटे प्रिंस के सिर पर लगा। साथ बैठे करीब 2 अन्य यात्रियों के भी पत्थर लगा। पत्थर लगने के कारण प्रिंस खून से लथपथ हो गया। करीब 13 किलोमीटर बच्चे प्रिंस ने खून से लथपथ हालत में सफर किया। बच्चे का हाल जानने ट्रेन में नहीं पहुंचा कोई GRP या RPF मुलाजिम ट्रेन में GRP या RPF का कोई भी कर्मचारी बच्चे का हाल जानने तक कोट में नहीं पहुंचा। लोगों ने ट्रेन की जंजीर खींच कर ट्रेन को रुकवाया। प्रिंस की हालत बिगड़ती देख तुरंत लुधियाना रेलवे स्टेशन उसे उतारा। रेलवे के डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। प्रिंस की मां सविता ने कहा कि रेलवे में तैनात पुलिस कर्मचारियों की यह बड़ी लापरवाही है कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा नहीं करवाई जा रही। सरेआम ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी,अधिकारी बने मूक दर्शक सरेआम ट्रेन पर पत्थरबाजी हो रही है लेकिन ट्रेक पर पेट्रोलिंग करने वाले अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं है कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी कौन कर रहा है। पत्थरबाजी का ये कोई पहला मामला नहीं है। कई बार पत्थरबाजी के मामले सामने आ चुके है लेकिन RPF और GRP जिम्मेवाली का नाम पर एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक देती है। रेलवे पुलिस के अधिकारी मूक दर्शक बने हुए है। सविता ने कहा कि उसकी अभी कुछ दिन पहले डिलीवरी हुई है। इस कारण वह अपने बेटे प्रिंस के साथ मायके परिवार रहने आ रही थी। प्रिंस के ननिहाल से रिश्तेदार स्टेशन पर पहुंचे जिन्होंने उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया है। डॉक्टरों ने किया PGI रेफर प्रिंस के मामा विनोद ने कहा कि भांजे प्रिंस के सिर की हड्डी टूट गई है। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया है। लुधियाना के रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों पर सीनियर अधिकारियों को एक्शन लेना चाहिए जो यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रख कर नौकरी कर रहे है। पूरा परिवार रेल मंत्री से मांग करता है कि इस हमले दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच बैठाई जाए ताकि आने वाले समय में लोगों के बच्चे ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा कर सके। फिरोजपुर मंडल रेलवे के सीनियर डीएससी ऋषि पाल बोले… फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर डीएससी ऋषि पाल ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। पत्थरबाजी करने वालों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की जा रही है। जल्द ही आरोपितों का पता लगा उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं इस केस में जो भी कोई जिम्मेवार होगा उसके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की ढील नहीं बरती जा सकती।
Firozabad Encounter News: पुलिस मुठभेड़ में रेप आरोपी घायल, बंगाल से आकर किशोरी को बनाया था हवस का शिकार
Firozabad Encounter News: पुलिस मुठभेड़ में रेप आरोपी घायल, बंगाल से आकर किशोरी को बनाया था हवस का शिकार <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> फिरोजाबाद पुलिस की पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक दुष्कर्म के आरोपी के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी. जिसे पुलिस इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आई. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. बता दें कि आरोपी चार दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से फिरोजाबाद आया था और रविवार को एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया था. पुलिस ने मात्र 8 घंटे में आरोपी को दबोच लिया है. अब उससे पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूरा प्रकरण थाना उत्तर क्षेत्र का है. जहां एक 15 वर्षीय किशोरी को लेकर युवक गायब हो गया था. जिसकी तलाश पुलिस भी कर रही थी. पुलिस ने अनुसार महेताप को परिजनों ने अटल पार्क में देखा परिजनों को आता देख आरोपी फरार हो गया. जब परिजनों ने अपनी बच्ची से पूछा तब उसने बताया कि आरोपी उससे फोन पर बात करता था. वो उसे हाइवे किनारे एक होटल में लेकर गया था. जहाँ उसने शारीरिक संबंध बनाए और परिवार को कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला पास्को एक्ट और विभिन्न धाराओं में दर्ज किया और आरोपी के तलाश में जुट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र</strong><br />एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उस पर दुष्कर्म का आरोप है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी दुष्कर्म का आरोपी बूंदी की पुलिया की तरफ जा रहा है. पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.पुलिस की जवाबी फायरिंग में मेहताप आलम नामक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है. पुलिस ने आरोपी बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. </p>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”><strong>(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)</strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-will-bsp-chief-retire-from-politics-mayawati-made-this-claim-before-the-national-executive-meeting-2769164″>मायावती लेंगी राजनीति से संन्यास? BSP चीफ बोलीं- मुझे राष्ट्रपति बनाने की अफवाह भी उड़ी लेकिन…</a></strong></p>
हिमाचल में दुकानों पर लगे ‘सनातन सब्जी वाला’ पोस्टर:हिंदुओं से सामान खरीदने और मुसलमानों का बहिष्कार करने की अपील; देवभूमि संघर्ष समिति लगा रही पोस्टर
हिमाचल में दुकानों पर लगे ‘सनातन सब्जी वाला’ पोस्टर:हिंदुओं से सामान खरीदने और मुसलमानों का बहिष्कार करने की अपील; देवभूमि संघर्ष समिति लगा रही पोस्टर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद विवाद के बीच देवभूमि संघर्ष समिति मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार की अपील कर रही है। समिति द्वारा शिमला के उप नगर संजौली बाजार में फल व सब्जियों की दुकानों में सनातन सब्जी वाला के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि फल व सब्जियां केवल हिंदू दुकानदारों से ही खरीदी जाए। इससे शिमला का माहौल फिर गरमाने लगा है, जो कि बीते सात अक्टूबर को नगर निगम शिमला आयुक्त द्वारा मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के आदेश के बाद शांत हो गया था। देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि समिति ने संजौली में यह अभियान अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य संजौली इलाके में हिंदू फल-सब्जी वालों को बढ़ावा देना है। वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि बाहरी लोगों से वह खरीददारी न करें और स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ाएं, ताकि उनका रोजगार चल सके। उन्होंने कहा, सभी फल-सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर सनातन सब्जी वाला बोर्ड लगाए जा रहे हैं। बता दें कि शिमला में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से फल एवं सब्जी विक्रेता है। मस्जिद विवाद के बाद बाहरी राज्यों के विशेष समुदाय के कारोबारियों पर हिंदू संगठन भड़क उठे हैं। नेम प्लेट को लेकर पहले मच चुका बवाल हिमाचल में इससे पहले भी दुकानों में नेम प्लेट लगाने को लेकर विवाद हो चुका है। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर पूरे देश में बवाल मचा था। दरअसल, पिछले महीने विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि सभी दुकानों में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर नेम प्लेट लगानी होगी। इस बयान के बाद देशभर में कांग्रेस बेक फुट पर आ गई थी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जब कावड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट लगाना अनिवार्य किया था, उस दौरान देशभर में कांग्रेस ने विरोध किया था। विक्रमादित्य के इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार ने भी मंत्री के बयान से किनारा कर दिया था और मंत्री का निजी बयान बताया था। बहुदलीय कमेटी स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी के लिए रूल्स तैयार कर रही हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की अध्यक्षता में रेहड़ी फड़ी वालों की समस्या के समाधान के लिए उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर रखी है। यह कमेटी स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी के लिए रूल्स तैयार कर रही है।