प्रख्यात कवि कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन में शिरकत करने मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने कवि सम्मेलन में शिरकत करने से पहले वृंदावन में भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष राजनीति से उठकर यह समझेगा कि काशी,मथुरा और अयोध्या सनातन संस्कृति के आस्था के बिंदु हैं। बांके बिहारी जी के दर्शन कर की पूजा अर्चना कवि कुमार विश्वास सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने उनको पूजा अर्चना कराई। कुमार विश्वास 5 मिनट तक भगवान बांके बिहारी जी को निहारते रहे। कुमार विश्वास को भेंट किया प्रसाद और बांसुरी दर्शन करने के बाद कुमार विश्वास को मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी ने भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र माला और प्रसाद भेंट किया। इसके साथ ही भगवान की सेवा में अर्पित की गई बांसुरी भी भेंट की। जिसे कुमार विश्वास ने अपने सर पर लगाया। इस दौरान वह पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। कुमार विश्वास ने कहा मथुरा उनका घर दर्शन करने के बाद गोपी गोस्वामी की गद्दी पर मीडिया से रुबरू हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मथुरा उनका घर है,परिवार है। अभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने अपने श्याम का अवसर मिला वृंदावन की पावन भूमि पर । लेकिन लंबे समय बाद वह मथुरा में कवि सम्मेलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा अयोध्या श्रद्धा की भूमि है काशी परमानंद की भूमि है ऐसे ही ब्रज रस और आनंद की भूमि है। यहां प्रवेश करते ही आदमी रस और आनंद में आ जाता हैं। मां की तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ पाई कवि कुमार विश्वास ने कहा कि माताजी ने कहा वह नहीं आ सकती तबीयत खराब थी। उनकी तरफ से हाजिरी लगाने आया हूं,क्योंकि माता पिता का जो दायित्व है वह बच्चों को पूरा करना चाहिए। अब उनका स्वास्थ्य सही है तो वह अगले माह आएंगी। क्योंकि हर महीने परिवार से कोई न कोई आता है। में भगवान से कभी नहीं मांगता कुमार विश्वास ने कहा भगवान से कभी मांगता नहीं हूं। अगर इनसे भी मांगना पड़ा तो किसे समझाएंगे। हमारे भविष्य के लिए,देश के लिए,मानवता के लिए जो श्रेष्ठ है जो उत्तम होगा,चाहे सर्जना हो या संहार हो भगवान उसकी व्यवस्था करेंगे। मनुष्य बुद्धि के नाते हम उसकी व्याख्या नहीं कर पाते। हम को लगता है दुख है,कष्ट है,पर भगवान की जो दृष्टि है तीनों काल में जाती हुई उसे देखकर वह सही निर्णय लेते हैं। इसलिए उनके सामने सदा मौज लो। श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि दूसरे पक्ष को राजनीति से हटकर सोचना चाहिए कुमार विश्वास ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि वह आशा करते हैं कि जिस प्रकार वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने श्री विग्रह में पुनः विराजित हुए हैं,राजनीति से हटकर दूसरा पक्ष समझेगा चाहे काशी हो,अयोध्या हो या मथुरा हो ये सनातन धर्म की आस्था के मूल बिंदु हैं। यहां अगर उनको अपना स्थान देने का प्रयास अगर वह करेगा और पूर्व में बाहर से आए रेगिस्तानी विधर्मी लुटेरों के कारण जो कुछ भी अप कर्म यहां हो गया था उसका शुद्धिकरण अगर दूसरा पक्ष कर सके बिना किसी न्यायालय के वाद के बिना किसी राजनीतिक दबाव के बिना किसी जनमत के और बिना किसी चुनावी परिणाम के तो मुझे लगता है देश की सारभौम और समरस एकता के लिए अच्छा होगा। सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अच्छा होगा। में वह दिन देख रहा हूं स्पष्ट कि दूसरे पक्ष में यह बुद्धि आयेगी,विवेक आएगा यह प्रेम आएगा। वह समय जल्दी आएगा,जिस तरह हमने भगवान राम को उन्मुक्त भाव के साथ बैठे देखा। जल्द ही भगवान श्री कृष्ण को पूरे परिसर में विराजमान देखेंगे। यति नरसिंहानंद के विरोध पर कहा कि धर्म का आदर करें यति नरसिंहानंद का बयान और उसको लेकर हो रहे विरोध पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि सनातन धर्म सिखाता है कि धर्म का आदर करें और किसी धर्म पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं। मेरा धर्म इतना विराट है मेरी आस्था इतनी विराट है मेरी भारतीयता इतनी विराट है कि मुझे यह क्यों करना चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों से अपील करते हुए कहा कि भारत की छवि जो विश्व भर में है और भारत की जो समरसता है उसको सुरक्षित रखें और सनातन धर्म की जय हो विजय हो। प्रख्यात कवि कुमार विश्वास एक कवि सम्मेलन में शिरकत करने मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने कवि सम्मेलन में शिरकत करने से पहले वृंदावन में भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरा पक्ष राजनीति से उठकर यह समझेगा कि काशी,मथुरा और अयोध्या सनातन संस्कृति के आस्था के बिंदु हैं। बांके बिहारी जी के दर्शन कर की पूजा अर्चना कवि कुमार विश्वास सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी और श्री नाथ गोस्वामी ने उनको पूजा अर्चना कराई। कुमार विश्वास 5 मिनट तक भगवान बांके बिहारी जी को निहारते रहे। कुमार विश्वास को भेंट किया प्रसाद और बांसुरी दर्शन करने के बाद कुमार विश्वास को मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी ने भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र माला और प्रसाद भेंट किया। इसके साथ ही भगवान की सेवा में अर्पित की गई बांसुरी भी भेंट की। जिसे कुमार विश्वास ने अपने सर पर लगाया। इस दौरान वह पूरी तरह भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। कुमार विश्वास ने कहा मथुरा उनका घर दर्शन करने के बाद गोपी गोस्वामी की गद्दी पर मीडिया से रुबरू हुए कुमार विश्वास ने कहा कि मथुरा उनका घर है,परिवार है। अभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने अपने श्याम का अवसर मिला वृंदावन की पावन भूमि पर । लेकिन लंबे समय बाद वह मथुरा में कवि सम्मेलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा अयोध्या श्रद्धा की भूमि है काशी परमानंद की भूमि है ऐसे ही ब्रज रस और आनंद की भूमि है। यहां प्रवेश करते ही आदमी रस और आनंद में आ जाता हैं। मां की तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ पाई कवि कुमार विश्वास ने कहा कि माताजी ने कहा वह नहीं आ सकती तबीयत खराब थी। उनकी तरफ से हाजिरी लगाने आया हूं,क्योंकि माता पिता का जो दायित्व है वह बच्चों को पूरा करना चाहिए। अब उनका स्वास्थ्य सही है तो वह अगले माह आएंगी। क्योंकि हर महीने परिवार से कोई न कोई आता है। में भगवान से कभी नहीं मांगता कुमार विश्वास ने कहा भगवान से कभी मांगता नहीं हूं। अगर इनसे भी मांगना पड़ा तो किसे समझाएंगे। हमारे भविष्य के लिए,देश के लिए,मानवता के लिए जो श्रेष्ठ है जो उत्तम होगा,चाहे सर्जना हो या संहार हो भगवान उसकी व्यवस्था करेंगे। मनुष्य बुद्धि के नाते हम उसकी व्याख्या नहीं कर पाते। हम को लगता है दुख है,कष्ट है,पर भगवान की जो दृष्टि है तीनों काल में जाती हुई उसे देखकर वह सही निर्णय लेते हैं। इसलिए उनके सामने सदा मौज लो। श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि दूसरे पक्ष को राजनीति से हटकर सोचना चाहिए कुमार विश्वास ने श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले पर कहा कि वह आशा करते हैं कि जिस प्रकार वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम अपने श्री विग्रह में पुनः विराजित हुए हैं,राजनीति से हटकर दूसरा पक्ष समझेगा चाहे काशी हो,अयोध्या हो या मथुरा हो ये सनातन धर्म की आस्था के मूल बिंदु हैं। यहां अगर उनको अपना स्थान देने का प्रयास अगर वह करेगा और पूर्व में बाहर से आए रेगिस्तानी विधर्मी लुटेरों के कारण जो कुछ भी अप कर्म यहां हो गया था उसका शुद्धिकरण अगर दूसरा पक्ष कर सके बिना किसी न्यायालय के वाद के बिना किसी राजनीतिक दबाव के बिना किसी जनमत के और बिना किसी चुनावी परिणाम के तो मुझे लगता है देश की सारभौम और समरस एकता के लिए अच्छा होगा। सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अच्छा होगा। में वह दिन देख रहा हूं स्पष्ट कि दूसरे पक्ष में यह बुद्धि आयेगी,विवेक आएगा यह प्रेम आएगा। वह समय जल्दी आएगा,जिस तरह हमने भगवान राम को उन्मुक्त भाव के साथ बैठे देखा। जल्द ही भगवान श्री कृष्ण को पूरे परिसर में विराजमान देखेंगे। यति नरसिंहानंद के विरोध पर कहा कि धर्म का आदर करें यति नरसिंहानंद का बयान और उसको लेकर हो रहे विरोध पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि सनातन धर्म सिखाता है कि धर्म का आदर करें और किसी धर्म पर कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं। मेरा धर्म इतना विराट है मेरी आस्था इतनी विराट है मेरी भारतीयता इतनी विराट है कि मुझे यह क्यों करना चाहिए। उन्होंने सभी पक्षों से अपील करते हुए कहा कि भारत की छवि जो विश्व भर में है और भारत की जो समरसता है उसको सुरक्षित रखें और सनातन धर्म की जय हो विजय हो। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पलवल की नाबालिग लड़की से झज्जर में रेप:शादी का झांसा देकर भगा ले गया युवक; राजस्थान में मौसी के घर किया टॉर्चर
पलवल की नाबालिग लड़की से झज्जर में रेप:शादी का झांसा देकर भगा ले गया युवक; राजस्थान में मौसी के घर किया टॉर्चर हरियाणा के पलवल में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे झज्जर ले जाकर पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में लड़की को राजस्थान में अपनी रिश्तेदार के वहां ले जाकर टॉर्चर करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि चिन्टू नामक युवक उसकी नाबालिग 15 वर्षीय बेटी को अपने झांसे में लेकर अपहरण कर ले गया। आरोपी के दबाब में उसकी बेटी घर से 7 हजार रुपए भी अपने साथ ले गई थी। इनके बारे में लड़की ने वापस आने के बाद उन्हें बताया। शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी ने बताया कि उसे पहले अपने दोस्त के पास झज्जर ले गया। वहां उसे पेय पदार्थ में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद अगले दिन उसे राजस्थान में एक जगह ले गया, जहां उसकी रिश्ते की मौसी रहती है। लड़की ने उसे बताया कि उसकी मौसी व आरोपी ने उसे वहां ले जाकर टॉर्चर किया कि वह अपने साथ आधार कार्ड क्यों नहीं लेकर आई। पिता ने बताया कि उसके बाद लड़की उनके चंगुल से छूट कर वापस अपने घर आ गई और आपबीती उन्हें सुनाई। इसके बाद वह अपनी नाबालिग बेटी को साथ लेकर मुंडकटी थाना पहुंचा। मुंडकटी थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट कर अपहरण करने व दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कांग्रेस से बीजेपी में आए नवीन जिंदल हैं सबसे ज्यादा आय घोषित करने वाले सांसद, जानें- कितनी है उनकी संपत्ति?
कांग्रेस से बीजेपी में आए नवीन जिंदल हैं सबसे ज्यादा आय घोषित करने वाले सांसद, जानें- कितनी है उनकी संपत्ति? <p style=”text-align: justify;”><strong>Naveen Jindal News:</strong> <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र संसदीय सीट से जीत दर्ज इन दिनों चर्चा में हैं. बीजेपी सांसद जिंदग का चर्चा में रहने की एक बड़ी वजह यह भी है कि वह वित्तीय वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा आय घोषित करने वाले सांसद हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी नवीन जिंदल ने साल 2022-23 में खुद की कुल संपत्ति 12,41,47,68,000 रुपये घोषित की थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी साल 2022-23 में खुद की आय 74,83,99,731 रुपये थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी को तीसरी बार जीत दिलाने सांसद बने जिंदल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अब तक कोई भी सियासी दल तीन बार लगातार जीत दर्ज नहीं की है, लेकिन नवीन जिंदल साल 2024 में इस संसदीय सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी के नाम ये रिकॉर्ड बना दिया है. साल 2014 में भी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी और फिर 2019 में प्रदेश के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसी के साथ नवीन जिंदल बीजेपी के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगवाने वाले प्रत्याशी बन गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>AAP प्रत्याशी को 29 हजार मतों से हराया </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट पर बीजेपी के नवीन जिंदल को कुल 5,42,175 वोट मिले. जबकि सुशील गुप्ता को 5,13,154 वोट मिले. उन्होंने आप प्रत्याशी गुप्ता से 29 हजार से अधिक मतों से हराया. नवीन जिंदल ने ही अदालत में याचिका दायर कर आम आदमी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिलाया था. इसके लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. दरअसल, 1992 में उन्होंने अपनी फैक्ट्री में तिरंगा फहराया था. इस मसले पर डीएम ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नवीन जिंदल के पिता ओपी जिंदल भी कुरुक्षेत्र से एक बार सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं. जिंदल इंस्ट्रीज के संस्थापक ओपी जिंदल की हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. ओपी जिंदल के निधन के बाद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल साल 2005 और 2009 में दो बार विधायक चुनी गईं.वह हरियाणा सरकार में मंत्री भी बनीं थीं. वर्तमान में नवीन जिंदल ओम प्रकाश जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”हरियाणा में BJP की सीटें क्यों हुईं कम? मनोहर लाल खट्टर बोले- ‘ उम्मीदवार की ओर से…'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-lok-sabha-election-result-2024-manohar-lal-khattar-reaction-on-bjp-loss-5-seats-congress-won-2708724″ target=”_blank” rel=”noopener”>हरियाणा में BJP की सीटें क्यों हुईं कम? मनोहर लाल खट्टर बोले- ‘ उम्मीदवार की ओर से…'</a></strong></p>
हरियाणा में BJP से छिटका SC वोटर:साधने के लिए बैठकों का दौर जारी, राज्यसभा सांसद बोले- SC समुदाय ने भ्रम में आकर किया मतदान
हरियाणा में BJP से छिटका SC वोटर:साधने के लिए बैठकों का दौर जारी, राज्यसभा सांसद बोले- SC समुदाय ने भ्रम में आकर किया मतदान रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हुई। बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने माना कि एससी वोट भाजपा से छिटक गए हैं। वहीं, एससी वोटों को लुभाने के लिए भाजपा अब जिला स्तर से लेकर हलका, ब्लॉक और बूथ स्तर तक लोगों से संपर्क साधेगी, ताकि भाजपा दलित वोटों को अपने पाले में कर सके। इसके अलावा पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने इनेलो और बसपा के गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनेलो और बसपा के गठबंधन का कुछ क्षेत्रों में असर पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम न मिलने के कारण भाजपा अब दलित समुदाय के वोटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। रोहतक स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पिछले तीन दिनों से बैठकों का दौर चल रहा है। भाजपा के राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने माना कि एससी वोट भाजपा से छिटक गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है, जिसके कारण एससी वोट भाजपा से दूर हो गए हैं। कांग्रेस का पर्दाफाश
पंवार ने कहा कि कांग्रेस का पर्दाफाश हो चुका है और दलित भी बीजेपी के पक्ष में आ गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर रोज नए फैसला ले रहे हैं। जिससे प्रत्येक वर्ग व गरीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यह वही केजरीवाल है जो अक्सर कहा करते थे कि वे ईडी, सीआईडी से नहीं डरते थे, लेकिन यह कानूनी प्रक्रिया है और कानून के अनुसार ही केजरीवाल जेल के अंदर गए थे। हुड्डा पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश भर में रथ यात्रा निकालकर भाजपा से हिसाब मांग रहे हैं, पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब दें। कांग्रेस के समय में दलितों पर जो अत्याचार हुए थे, वे आज तक कभी भी नहीं हुए हैं। उन्होंने इनेलो व बसपा के बीच में हुए गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों का गठबंधन ज्यादा समय चलने वाला नहीं है। लेकिन यदि गठबंधन सफल होता है तो कुछ इलाकों में इनेलो और बसपा का गठबंधन असर डाल सकता है।