कैथल जिले में आरकेएसडी कॉलेज और आईजी कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया। जिले की 4 विधानसभा सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं भाजपा के खाते में केवल एक सीट पुंडरी ही आई है। पढ़ें जिले का सीटवाइज रिजल्ट: कैथल विधानसभा सीट-
कैथल में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने 8124 वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी लीलाराम को 75620 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी के अनिल तंवर को 3428 वोट मिले। जेजेपी उम्मीदवार संदीप गढ़ी को 1910 वोट, आप उम्मीदवार सतबीर सिंह गोयत को 1749 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी फौजी सुरेश कुमार को 467, निर्दलीय पाताशो देवी को 300 वोट, सतीश कुमार को 269 वोट, अश्वनि शर्मा को 213 वोट, बलराज सिंह को 199, डॉ. महेश चंद को 166, चंद कल्याण को 135 वोट मिले, वहीं 514 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। गुहला विधानसभा सीट-
गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने 21 हजार वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर रहे और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे। कलायत विधानसभा सीट-
कलायत में कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन ने 12365 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज कर ली है। दूसरे नंबर भाजपा की उम्मीदवार कमल ढांडा हैं और तीसरे नंबर निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ढुल हैं। पुंडरी विधानसभा सीट-
पुंडरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा ने 2197 वोटों से जीत दर्ज कर ली है, उन्हें कुल 42805 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा को 40608 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार को 26341 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी गुरिंदर सिंह को 8097 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी सज्जन ढुल को 4937 वोट मिले। हिसाम सिंह भुक्कल को 4891 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कौशिक को 3105 वोट मिले, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा को 2571 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी हरिपाल पहलवान को 503 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार को 396, एडवोकेट राकेश शर्मा को 349 वोट मिले, निर्दलीय उम्मीदवार प्रमोद को 311 वोट, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से बाबू राम को 232 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अमीत कुमार को 153 वोट, दिलबाग भाणा को 131, सुनीता बट्टन को 125 वोट, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से इंजीनियर सुरेश कुमार को 100 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह गोलेन को 90 वोट मिले। वहीं 229 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। कैथल जिले में आरकेएसडी कॉलेज और आईजी कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया। जिले की 4 विधानसभा सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं भाजपा के खाते में केवल एक सीट पुंडरी ही आई है। पढ़ें जिले का सीटवाइज रिजल्ट: कैथल विधानसभा सीट-
कैथल में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने 8124 वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी लीलाराम को 75620 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे बीएसपी के अनिल तंवर को 3428 वोट मिले। जेजेपी उम्मीदवार संदीप गढ़ी को 1910 वोट, आप उम्मीदवार सतबीर सिंह गोयत को 1749 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी फौजी सुरेश कुमार को 467, निर्दलीय पाताशो देवी को 300 वोट, सतीश कुमार को 269 वोट, अश्वनि शर्मा को 213 वोट, बलराज सिंह को 199, डॉ. महेश चंद को 166, चंद कल्याण को 135 वोट मिले, वहीं 514 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। गुहला विधानसभा सीट-
गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस ने 21 हजार वोटों से जीत दर्ज की है, वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कुलवंत बाजीगर रहे और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे। कलायत विधानसभा सीट-
कलायत में कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन ने 12365 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज कर ली है। दूसरे नंबर भाजपा की उम्मीदवार कमल ढांडा हैं और तीसरे नंबर निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ढुल हैं। पुंडरी विधानसभा सीट-
पुंडरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा ने 2197 वोटों से जीत दर्ज कर ली है, उन्हें कुल 42805 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी सतबीर भाणा को 40608 वोट मिले। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार को 26341 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी गुरिंदर सिंह को 8097 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी सज्जन ढुल को 4937 वोट मिले। हिसाम सिंह भुक्कल को 4891 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कौशिक को 3105 वोट मिले, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा को 2571 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी हरिपाल पहलवान को 503 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश कुमार को 396, एडवोकेट राकेश शर्मा को 349 वोट मिले, निर्दलीय उम्मीदवार प्रमोद को 311 वोट, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से बाबू राम को 232 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अमीत कुमार को 153 वोट, दिलबाग भाणा को 131, सुनीता बट्टन को 125 वोट, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से इंजीनियर सुरेश कुमार को 100 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह गोलेन को 90 वोट मिले। वहीं 229 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर